Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सर्द गर्म की दवा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सर्द गर्म की दवा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सर्द गर्म की दवा.

F M POETRY

#ये सर्द मौसम....

read more
White ये सर्द मौसम अब बदल रहा है..

तुम भी बदल जाओ पहले की तरह..


यूसुफ़ आर खान.....

©F M POETRY #ये सर्द मौसम....

F M POETRY

#सर्द मौसम है..

read more
White सर्द मौसम है सफर रात का है..

तुम नहीं हो ग़म इसी बात का है..


यूसुफ़ आर खान.....

©F M POETRY #सर्द मौसम है..

Ashok Verma "Hamdard"

दवा निकली है

read more
White उनके होंठों से मेरे हक़ में दुआ निकली है
जब मर्ज फैल चुका है तो दवा निकली है।

तसव्वुर में बसाया था जिन्हें चुपके से,
अब वही राहों में बनके सदा निकली है।

दिल के वीराने में जलती रही जो लौ,
वो बुझी तो राख में भी रोशनी निकली है।

जिनको समझा था दर्द का सबब मैंने,
वो ही जख्मों पे मरहम की अदा निकली है।

खुदा के दर पर भी यूँ ही सर झुका दिया,
दुआ के साथ जब उनकी रज़ा निकली है।

अब यकीन हो चला है इश्क की ताक़त पर,
जो न सोचा था, वही बात सही निकली है।

©Ashok Verma "Hamdard" दवा निकली है

F M POETRY

#सर्द रातों में..

read more
White पांव अब लड़खड़ा रहे हैं मेरे..
चलते चलते ही गिर रहा हूँ मैं..

जाने कैसी दीवानगी है मुझे..
सर्द रातों में फिर रहा हूँ मैं..


यूसुफ़ आर खान....

©F M POETRY #सर्द रातों में..

ranjit Kumar rathour

और करीब सर्द मौसम मे

read more
सर्द मौसम मे भी 
एक गरमाहट सी है 
जो बाऱ बार एहसास कराती है 
कि कोई है जो तुम्हे 
यादो का लिहाफ ओढ़े 
याद कर रहा है 
और फिर लगता कि शायद 
वो यही कही पास ही है 
मेरे करीब और करीब 
हा बिल्कुल करीब

©ranjit Kumar rathour और करीब सर्द मौसम मे

चाँदनी

#सर्द

read more
जनवरी अपने हथेली पर मेरे प्रेम 
की धुंध लिए जा रही है

तुम सिहरन भरो तो समझना
ये सर्द वादों की पक्की है

©चाँदनी #सर्द

GUNENDRA SINGH PORTE

सर्द

read more
क्यों हवा चलने लगी है सर्द,
मानों दिल में उठ रही है दर्द,
जबसे दिल की बैट्री लगाई है,
लोग कहने लगे तू है बड़ा मर्द।

रचनाकार-गुणेन्द्र सिंह पोर्ते अविराम कवि फिंगेश्वर

©GUNENDRA SINGH PORTE सर्द

Pratima pathak

#library दर्द की दवा 🙏🏻🙏🏻🌍🌍

read more
Unsplash मै तो किसी के दर्द की दवा बनाना चाहती थी मुझे तो अब पाता चला कि सब से बड़ा दर्द मैं हुँ 🥺🥺

©Pratima #library दर्द की दवा 🙏🏻🙏🏻🌍🌍

Neel

#दर्द की दवा🍁

read more
Unsplash जाने कब...मेरे दर्द की दवा वो बन गया,
जिसे चाहने की आदत...मेरे दिल ने लगा रखी थी।

🍁🍁🍁

©Neel #दर्द की दवा🍁

zara's line

#BeatMusic ख़याली जख्मो की कोई दवा नहीं होती💯😞❤️

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile