Find the Latest Status about आ भी जाओ जिंदगी कम है lyrics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आ भी जाओ जिंदगी कम है lyrics.
DineshpratapsinghkhusroNikhil
White जिंदगी एक सफर है बस के आगे की तरह,पीछे का दृश्य है सुंदर जिंदगी की तरह, हम मुड़ जाएंगे इस मोड़ से आगे की तरह कुछ बढ़ जाएंगे कुछ आगे मिल जाएंगे हमेशा की तरह ©DineshpratapsinghkhusroNikhil #Thinking जिंदगी एक सफर है.
#Thinking जिंदगी एक सफर है.
read moreSumit Kushwah
White गली गली में है ©Sumit Kushwah #love_shayari जो जिंदगी में है
#love_shayari जो जिंदगी में है
read moreRanjit Singh 8742
White ज़िंदगी की राहों में कुछ दर्द भी मिलेंगे, कुछ खुशियों के अफसाने होंगे, हर मोड़ पर अपने-पराए, कुछ अनजाने होंगे। रुकना नहीं, गिरकर संभल जाना, हर अंधेरे के बाद नए सवेरे आने होंगे। ©Ranjit Singh 8742 #love_shayari #जिंदगी #पर #एक #शायरी #है
love_shayari जिंदगी पर एक शायरी है
read moreDiya
White ए जिंदगी निकल पड़ी हूं मैं तूने मुझे जिस पथ पर चलाया है, कांटे तो बहुत है वहां ,पत्थरों की चुभन भी है , फिर भी चल पड़ी हूं मैं, ए जिंदगी तेरी फरमाइश जो है, कहीं फूलों की खुशबू ,कहीं पैरों में थोड़ी शरारत भी है, अगर तू ना संभाले तो थोड़ी घबराहट भी है, तेरे सहारे ही निकल पड़ी हूँ मैं ,जो रास्ता तूने दिखाया है, थोड़ा पतझड़ भी है शबनम भी है, हकीकत भी है, पग डंडियों पर चलते हुए पीले सरसों की खुशबू भी है, गिरने का डर है तो संभलने का मौका भी है, ए जिंदगी निकल पड़ी हूँ मैं, जो रास्ता तूने दिखाया है, कहीं सुख है तो कहीं दुख भी है....... कहीं आसमान छूने की ख्वाहिश तो कहीं चांद को पाने की फरमाइश भी है। ✍🏼deeptigarg ❤ ©Diya #Thinking #ए जिंदगी #निकल पड़ी हूं मैं तूने मुझे जिस #पथ पर चलाया है, कांटे तो बहुत है वहां ,#पत्थरों की चुभन भी है , फिर भी चल पड़ी हूं
Vs Nagerkoti
White जिंदगी में वक्त वक्त पर हमे हमारी औकाद भी पता चलना जरूरी है । ये घटना right या wrong way मैं भी हो सकती हैं । एक तो तब जब हम बहुत घमंड से भर जाते है । और दूसरा उस वक्त जब हमारे लिए खुद को समझना अतियंत आवश्यक हो जाता है। की क्यों लोग आपको ही नीचा दिखाने मैं लगे होते है । इसका मतलब आप मै कुछ तो खाश बात है । जो किसी को हजम नही होती और यही नीचा दिखाने वाले कुछ लोग ही जाने अंजाने मैं आपको खुद को समझने के लिए मजबूर करते हैं। और खुद ही एक नया और शक्तिशाली प्रतिद्वंदी खड़ा कर लेते है । जरा सोच कर देखिए इंसान इतना मूर्ख होता है कि अपने नए शत्रु खुद ही बना लेता है । जब की कोई खाश जरूरत होती ही नही । ©Vs Nagerkoti #sad_dp रहस्य,,,, कभी कभार गिरना भी ज़रूरी होता है । जब अथाह अहंकार आ जाएं । और कभी गिरके संभलना भी,
#sad_dp रहस्य,,,, कभी कभार गिरना भी ज़रूरी होता है । जब अथाह अहंकार आ जाएं । और कभी गिरके संभलना भी,
read morejaiveer singh
Unsplash मौत मेरी राहें ऐसे तो न सजा।..... माना कि तू अपने इशारे पे नचा रही है जिंदगी... गाने तो मेरी पसंद के बजा।।... ©Jaiveer Singh #camping नाचा रही है जिंदगी
#camping नाचा रही है जिंदगी
read moreKiran Chaudhary
White कश्मकश में है जिंदगी, जीत से दामन छूटा-छूटा सा है, और हार मुझे मंजूर नहीं।। ©Kiran Chaudhary कश्मकश में है जिंदगी..
कश्मकश में है जिंदगी..
read moreAnukaran
White आ बैठ कभी फुर्सत में ज़िन्दगी, कभी हमारे पास भी। कुछ हिसाब मेरा और कुछ तेरा आज भी बाकी है। ©Anukaran #good_night आ बैठ कभी फुर्सत में ज़िन्दगी, कभी हमारे पास भी। कुछ हिसाब मेरा और कुछ तेरा आज भी बाकी है।
#good_night आ बैठ कभी फुर्सत में ज़िन्दगी, कभी हमारे पास भी। कुछ हिसाब मेरा और कुछ तेरा आज भी बाकी है।
read morearbin mutum
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset kridagi hwrkhibno nungcba ©arbin mutum #lyrics