Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रामायण हनुमान लंका दहन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रामायण हनुमान लंका दहन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रामायण हनुमान लंका दहन.

    PopularLatestVideo

Shiv Narayan Saxena

लंका-दहन. Ramleela #Motivational #NojotoRamleela

read more
#NojotoRamleela
सीतीजी की खोज में सुग्रीव मित्रता केबाद दक्षिण दिशा के वानर वीरों के सामने समुद्र अजेय बाधा बना हुआ था. जामवंतजी के सुझाव पर हनुमानजी ने प्रभु श्रीराम का स्मरण कर समुद्र लांघने को अतुलनीय छलांग लगा दी. किन्तु, जामवंतजी द्वारा जगाए जाने केबाद भी कहीं कुछ शक्तियां जागृत होने से छूट न गई हों, इसकी परीक्षा केलिए देवताओं ने सुरसा को समुद्र में परीक्षा केलिए भेजा. हनुमानजी प्रभु कृपा से अपनी शक्तियों का श्रेष्ठतम परिचय देकर विजयी हुए. लंका पहुंचकर छोटे आकार में हनुमानजी प्राचीर के भीतर गए. सीताजी को खोजते-खोजते मच्छर के आकार में रावण केमहल में गए. फिर विभीषणजी के सहयोग से वे सीताजी तक पहुंचे. सीताजी को सब बताकर प्रभु के शीघ्र मिलने समाचार दिया. माँ के आशीर्वाद से फल-फूल खाए. पेड़ तोड़े. राक्षसों को मारा. रावण ने क्रोध में मेघनाद को भेज कर हनुमानजी को पकड़ लिया. हनुमानजी ने भरी सभा में रावण को निस्तेज कर दिया. क्रोधित रावणने दंड स्वरूप हनुमानजी को मात्र वानर समझकर पूंछ जलाने को कहा. राक्षसों ने पूंछ पर तेल में भीगे कपड़े लपेट डाले पर पूंछ थी कि बढ़ती ही जाती थी और अब तेल-भीगे कपड़ों से  लिपटी हनुमानजी की पूंछ में आग लगा दी. हनुमानजी ने अपनी शक्तियों के प्रयोग से न सिर्फ़ पूंछ बड़ी करने का खेल दिखाया बल्कि श्रीराम का प्रभाव छोड़ने केलिए अपनी जलती पूंछ से सारी लंका में आग लगा डाली. अब हनुमानजी ने समुद्र में कूदकर पूंछ की आग बुझाई और माता सीता का संदेश प्रभुतक पहुंचा सकें, इसके लिए वे सीताजी के पास गए. लंकावासी और रावण लंका-दहन के अपूर्व दृश्य से जहँ हतप्रभ और भयभीत थे वहीं सीताजी को लंका वास में पहली बार प्रभु के दूत के प्रताप से शांति मिल सकी. 
🙏 जै श्रीराम! 🌺
🙏 जै हनुमान! 🌺

©Shiv Narayan Saxena लंका-दहन. 

#NojotoRamleela

J shree

लंका दहन Ramleela #NojotoRamleela

read more
हनुमान ने भक्ति की शक्ति का नजारा दिखाया।
देख रावण तेरी ही आग ने तेरे घर को जलाया।
मैं तो सिर्फ एक माध्यम था 
और 
तुझे समझ भी नही आया
बुरे विचार अपने आप को ही नही ,अपने परिवार को भी
जला देते है।

©J shree लंका दहन
#NojotoRamleela

kaushik

'त्रिजटा'

त्रिजटा रामभक्त विभीषणजी की पुत्री थी। इनकी माता का नाम शरमा था। वह रावण की भ्रातृजा थी। राक्षसी उसका वंशगुण है और रामभक्ति उसका पैतृक गुण । लंका की अशोक वाटिका में सीताजी के पहरेपर अथवा सहचरी के रूपमें रावणद्वारा जिस स्त्री-दल की नियुक्ति होती है, त्रिजटा उसमें से एक थी। #गुगल_पिक्चर #रामायण #त्रिजटा #लंका

Rishika Srivastava "Rishnit"

लंका दहन Ramleela #NojotoRamleela #13Oct #nojotowritters #nojotoenglish

read more
राम मिले सुग्रीव से, सारा वृतांत उन्हें सुनाया
सुग्रीव भी था संकट में, बिन बाली  संघार किये,
 कुछ नहीं कर सकता था वो बेचारा....

सारी कहानी जान कर, राम ने निकाला एक उपाय 
छुपकर अपने वाणों से किया बाली संघार..

फिर वानर सेना चली मिशन पर,
 माँ सीता की खोज का लिया प्रण
जामवंत, हनुमान, सब मिलकर 
पहुँचे सागर तट पर..,,

लंका जाना बड़ा था कठिन, 
पार करे सिंधु को कैसे, 
कोई उपाय ना सूझे तनिक भी..

हार कृश्किन्धा वापस लौटे, तोड़ प्रण वो कैसे बैठे
तभी एक आवाज है आई, जामवंत जी के मुह खास
सबने देखा मुड़कर उन्हें, शायद उनको सुझा कोई उपाय..

हम सब मे है एक उराका, बचपन में था बड़ा लड़ाका
सूर्य को पल भर में था निगला, 
पवन से भी तेज उड़ने का वरदान है मिला..

कौन जामवंत बोलो जल्दी, जामवंत ने हनुमान नाम बताया
याद दिलाने पर हनुमान जी को भूली बात याद है आया..

फिर क्या लेकर रघुवर का नाम, ले छलांग उर चला महान
मिली सुरसा राक्षसी बीच रास्ते, भूख लगी है खाऊँगी तुम्हे, 
हनुमत के लाख समझने पर वो जब एक ना मानी
कर संघार सुरसा का, लंका पहुँचे हनुमत बलशाली..

सूक्ष्म रूप धर किया लंका में प्रवेश
सुन विभीषण के मुख से राम-राम अचरज में आए हनुमान
मिल विभीषण सारा वृतान्त बताया, माता सीता अशोक वाटिका में है जानकर..
सीता माता से मिल सब कुछ उन्हें बताया, 
लेकर उनकी निशानी संग अपने, वाटिका में हड़कंप मचाया..

रावण ये सब जानकर मेघनाद को भेजा उसे लाने
मेघनाद ने बृह्मासत्र में बांधकर, लंका के दरबार में लाए..
सोच विचार रावण इस मरकट को क्या सजा दिया जाए
वानर की होती पूँछ है प्यारी इसकी पूँछ में आग लगा दिया जाए..

पाकर रावण का आदेश पूँछ में आग लगा सेनापति
आग लगी पूँछ में हनुमान में, राम नाम बोल उर चले हनुमान
 पूरी लंका को दहन कर डाला..
लौट वापस प्रभु को माँ सीता को निशानी दे डाला..!!

©rishika khushi लंका दहन 

#NojotoRamleela   
#NojotoRamleela  
#13oct   
#NojotoWritters   
#NojotoEnglish

Jitendra Kumar Som

#hand हनुमान जी का लंका में प्रवेश #पौराणिककथा

read more
mute video

Ashanshu Sancheti

मैं नहीं होता तो क्या होता? प्रसंग - रामायण लंका कांड! #पौराणिककथा

read more
mute video

Milan Mandal

हनुमान ने लंका जलाई थी 😍 #Shorts #shortfeed#nojotoviralshorts #Knowledge

read more
mute video

108

mute video

आनन्द कुमार

बन जा तू हनुमान ,फिर लंका में आग लगाना है।

read more
चल रही है रामायण देश भर में 
बन जा तू हनुमान ,फिर लंका में आग लगाना है।
मानवता पर फिर संकट आया है।
दैत्य कोरोना ने बहुत उत्पात मचाया है।

अच्छाई पर फिर बुराई हो रही है हावी।
इंसान को फिर बचाना है।
अस्त्र-शस्त्र कर लें तैयार,फिर एक वचन निभाना है।
दिखे कितनी भी विपदा फिर भी सहयोग बढाना है।


बन जा तू बजरंग बली , फिर लंका में आग लगाना है।
दुश्मन के खेमे में खलबली मचाना है।
आये कितनी भी रूकावट ,
संजीवनी बूटी को फिर लाना है। बन जा तू हनुमान ,फिर लंका में आग लगाना है।

आनन्द कुमार

बन जा तू हनुमान ,फिर लंका में आग लगाना है। #कविता

read more
आज फिर नल और नील बन कर कोरोना
संक्रमण के खिलाफ एक दीवार बनाना है।
बन जा फिर पवनपुत्र ,
आज भारतबर्ष को जीत दिलाना है।

इस बार फिर दैत्य का संघार करना है।
उठा ले गदा आज फिर प्रहार करना है।
जितना घर में रहोगे उतना प्रचंड आघात होगा।
बन जा तू अंजनी पुत्र ,फिर लंका में आग लगाना है।
                                       ---------आनन्द बन जा तू हनुमान ,फिर लंका में आग लगाना है।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile