Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वसुंधरा दिन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वसुंधरा दिन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वसुंधरा दिन.

Parasram Arora

गमगीन दिन

read more
White मेरा वो गमगीन दिन
 बह गया आंसुओ क़ी बाड़ मे 

और ज़ब रात हुई 
तों मै सोचने लगा
 आज का दिन इतना
 लम्बा कैसे हुआ?
जो काटे नही क्तट रहा था

©Parasram Arora  गमगीन दिन

Parasram Arora

आने वाले दिन

read more
White कितना खुश हूँ 
मै ये देख कर 
कि आज का दिन 
ख़ुशी और शालीनता
 से गुज़र गया 

पर मै ये नही जानता
 कि आने वाले दिनों 
मे भी मेरी खुशियाँ 
इसी तरह बरकरार 
रहेगी या नही?

©Parasram Arora  आने वाले दिन

Radhe Radhe

परिणाम का दिन

read more
कल परिणाम का दिन है 
और परिणाम अच्छा ही 
आएगा 
जय श्री राधे

©Radhe Radhe परिणाम का दिन

हिमांशु Kulshreshtha

उस दिन...

read more
म़ै.... 
तुमसे प्रेम करना छोड़ दूँगा उस दिन,
जिस दिन,
सूर्य परिक्रमा शुरु करेगा पृथ्वी की,
जिस दिन, 
आग लग उठेगी बर्फ़ में,
जिस दिन कवियों के बिना
लिखी जायेंगी कवितायें
बस, उसी दिन तुम्हारे प्रति 
मेरी भावनायें शून्य हो जायेंगी
और मैं, 
विलीन हो जाऊँगा शून्य में
उस दिन....!!!!

©हिमांशु Kulshreshtha उस दिन...

ranjit Kumar rathour

आखिरी दिन

read more
अब नहीं आओगी न 
फिर कभी 
बस इतना ही बोल पाया था 
जाओ खुश रहना 
अपना ख्याल रखना अटकी सी 
थी आवाज मेरी 
इतना कह कर उसे भर लिया था 
अपनी बांहों मे 
ये सब कुछ अचानक से हुआ
आवाज रुआसी थी 
सीने से लगकर बोली आउंगी न 
मानो ढाडस दे रही थी 
उस वक्त मै कितना छोटा हो गया था 
 वो छोटी होकर भी बड़ी 
भींच लिया था इस कदर बांहों मे 
जैसे ये अखिरी हो 
पता है अब तो तमाम उम्र यादो संग 
गुजारनी है उसके 
लेकिन हा जाते जाते कहा था भूलाना 
मेरी गलतियों को 
लेकिन भूलना गलतियों को सिर्फ हमें नहीं 
खुश रहना अपना ख्याल रखना

©ranjit Kumar rathour आखिरी दिन

#Kūsh_Mēhrã

दिन जवानी के

read more

ranjit Kumar rathour

आखिरी दिन

read more
और आज़ आखिरी दिन है 
कॉलेज का 
फिर शायद ही कोई मौका मिले 
कॉलेज आने का 
वैसे भी कौन आना चाहता है यहाँ 
सारे खड़ूस है 
सिवाय आपके सो आता रहा 
अब नहीं आना 
ये शब्द पता नहीं डरावने थे 
मगर पहली दफा 
एक आवाज़ निकली आना किसी बहाने 
बोल नहीं पाया 
वो समझती बहुत थी बोली आऊंगा न 
मन रखने के लिए 
बस इतने ही दिनों का साथ था 
शुक्रिया तुम्हारा 
तुमने जीवन मे एक नया पन्ना जोड़ा

©ranjit Kumar rathour आखिरी दिन

Rajendrakumar Jagannath Bhosale

बालक दिन

read more
प्रबोधन गीत 

स्त्री दास्यत्व झुगारून 
ज्ञान दीप चेतवून 
शिक्षणाची दोरी  ओढली
शाळा मुलींची काढली ll धृ ll 

वंचित बहुजनांसाठी घेतले ज्ञान
 महिला शिक्षिका प्रथम बहुमान
मुलींसाठी शाळा काढली 
महात्मा फुल्यांची सावली  ll १ll 

 बावनकशी काव्यलेखन 
दीनदलितांसाठी वेचले कण 
विधवासाठी माय साऊ धावली 
सत्यधर्म तत्वे आचरलीll २ll 

विसरू नका तिच्या त्यागाला 
सामाजिक कार्य कर्तृत्वाला 
स्वाभिमानी ज्ञानज्योती दिली 
स्त्रीमुक्तीची ठिणगी सुलगली ll ३ll

©Rajendrakumar Jagannath Bhosale बालक दिन

seema patidar

एक दिन को गुजरे कितने दिन गुजर जाते है

read more
White एक दिन के इंतजार में कितने दिन गुजर जाते है
हमारे इंतजार में कितने दिन गुजर जाते है

एक दिन बैठते है दिनों बाद  साथ में हम और
फिर उस दिन को गुजरे कितने दिन गुजर जाते है।

©seema patidar एक दिन को गुजरे कितने दिन गुजर जाते है

Ghumnam Gautam

White 
हम अपनी बात कहें और तुम अपनी बात कहो
रात को हम कह देंगे दिन,तुम गर दिन को रात कहो

©Ghumnam Gautam #good_night 
#बात
#दिन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile