Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शहीदों को समर्पित कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शहीदों को समर्पित कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शहीदों को समर्पित कविता.

    LatestPopularVideo

Satendra gupta

शहीदों को समर्पित

read more
घर    छोड़कर    पूरा    देश     देखते    है,
मिलने     को   पल  -   पल     तरसते   है।
न  जाने  कब  आख़िरी   साँस   हो  इनकी,
घर पहुँचे कफ़न में लिपटी लास हो इनकी।।
इनके  इस सम्मान  को मैं  याद  दिलाऊँगा,
एक  दीया  इनके  लिये  भी  जलाउंगा...

छोड़   आये     घर    अपने     सपनों   को,
और  पुरे   देश   को   अपना    कहते    है।
हम   महफूज  रहें  अपने  घर - परिवार में,
वो   पूरी  रात   मौत  से  लड़ते   रहते   है।।
उनके  इस  बलिदान को मैं  याद दिलाऊँगा,
एक  दीया  इनके  लिये  भी  जलाउंगा...

भूल    जाते   है   अपनी    सारी   खुशियाँ,
हमे   ही   अपना    हिन्दुस्तान   बताते   है।
नही   है   हमसे   रिश्ता  कोई  ,  फिर   भी,
न  जाने इतना  प्यार हमपर क्यों लुटाते है।।
इनके  इस   प्यार  को  मैं   याद  दिलाऊँगा,
एक  दीया  इनके  लिये  भी  जलाउंगा...

अपनी   नन्ही   सी  बिटियाँ  की   बातों को,
सुन कर     अक्सर      तरस       जाते   ये।
होते      अगर       पर      इनके    भी    तो,
घर    झट  -  पट    से    चले     आते    ये।।
इनके  इस  त्याग  को   मैं   याद  दिलाऊँगा,
एक  दीया  इनके  लिये  भी  जलाउंगा...

भूले  न  भूले   माँ  -  बाप   की   बातों  को,
बेटा ,  देश   को   न    झुकने    देना    तुम।
सोते  है ,  करोड़ो    लोग    तुम्हारे   भरोसे,
सोकर   तुम   भी   इन्हें   न   खोना   तुम।।
इनके  इस  उपकार  को  मैं याद दिलाऊँगा,
एक  दीया  इनके  लिये  भी  जलाउंगा...

        📝सतेन्द्र गुप्ता #NojotoQuote शहीदों को समर्पित

राकेश जिर्वाण 'हंस'

शहीदों को समर्पित कुछ मुक्तक #कविता #nojotovideo

read more

#ASHOK

देश के शहीदों को समर्पित..

read more
हर अच्छी कोशिश को अंजाम दिया
गद्दारों ने फिर भी देशद्रोही हमको नाम दिया,
सच्ची थीं देशभक्ति हमारी
यादों में जिदां रखना
मरके जो हमनें
काम किया......
                  सूरज. देश के शहीदों को समर्पित..

vivek singh

हन्दवाड़ा के शहीदों को समर्पित 🙏🏻

read more
जय हिंद 🙏🏻 हन्दवाड़ा के शहीदों को समर्पित 🙏🏻

ADARSH GANGWAR

#shahiddivas #bhagatsingh #Like शहीदों को समर्पित #poem

read more
या मेरे मौला तू मुझ पर ये करम कर दे ,
ये दुनिया प्यार-मोहब्बत से रहना सीख जाये, वस् इतना रहम कर दे| 
हों ना दंगे इस जहाँ में अब कभी भी, तू सभी को सद्बुद्धि दे,
फैले चारों ओर मानवता,  ऐसी सामाजिक शुद्धि दे |
हो जाये दोस्ताना पूरे विश्व का, तू प्रेम का सबको मरहम कर दे,
ये दुनिया प्यार-मोहब्बत से रहना सीख जाये,वस् इतना रहम कर दे ||
     "शहीदों को शत्-शत् नमन" !
    
       -  ✍🏻आदर्श गंगवार #shahiddivas #bhagatsingh #like 
शहीदों को समर्पित

akshat raj

14 feb. पुलवामा शहीदों को समर्पित। #PulwamaAttack

read more
#PulwamaAttack कितनो के कतरे बिखर गए कितनो की आँखे रोई है।

मातृभूमि की सलामती के लिए माँओ ने बेटे खोये है। 14 feb. पुलवामा शहीदों को समर्पित।

Satendra Sharma

🌸🙏पुलवामा हमले के शहीदों को समर्पित.....

read more
🙏🌸शत्-शत् नमन शहीदों को🌸🙏
हर आँख में था आँसू हर दिल कर रहा था क्रन्दन। 
वोरो की शहादत को हर दिल कर रहा था वन्दन।। 
जान गंवाकर देश का सीना चौड़ा कर गये, 
गिरकर धरा पर धरा को पवित्र कर गये। 
दर्द सहकर भी चेहरे पर शिकन ना आने दी, 
नमन शहीदों को देश का नाम अमर कर गये।। 
विदा हुए जाते हैं वेदना दिल में यह नहीं होगी, 
वक्त जवाब का ना मिला टीस यह रह गयी होगी। 
आंखों में चमक होगी तब दिल में गर्व होता होगा, 
रक्त-धारा जब जमीं पर गिरकर पवित्र हो रही होगी।। 
कश्मीर से दिल्ली तक हाहाकार मचा था, 
द्रवित ना हुआ ऐसा कोई हृदय न बचा था। 
हर मन के आक्रोश की चाह बस यही थी, 
नाश हो समूल उसका जिसने यह जाल रचा था। 
विचार मंथन नहीं तब वक्त की थी यही पुकार, 
सेना के वीर जवानों को करने दिया तब संहार। 
सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी वीर शहीदों को, 
सुलग रही सेना को देकर तब उनके हथियार।। 
मांगा हक सैनिकों के शव ने जो रक्त से रंगा था, 
ललकारा तिरंगे ने जो शहीदों से लिपटा था। 
प्रतीक्षा तब और की नहीं गयी न रही मन में टीस, 
भारत मां का ऊंचा हुआ भाल जब संहार हुआ था।। 
          .......सत्येन्द्र शर्मा 'तरंग' 🌸🙏पुलवामा हमले के शहीदों को समर्पित.....

Bobby(Broken heart)

कश्मीर में हुए अटैक में शहीदों को समर्पित #विचार

read more
शहीदों की कुर्बानी
 जाया नहीं जाएगी  
सारा देश ऋणी रहेगा आपका 

बस बहुत हुआ रहम 
हर गद्दार के छाती में गोली मारो
 इन सब गद्दारों को मौत के घाट उतारो

 हर फौजी की मौत का बदला लो
 इन गद्दारों को एक खौफनाक सबक दो 

खाते देश का हो
 गुणगान किसी और के गाते हो 
तुम एक बाप की औलाद नहीं लगते हो 

गोली का जवाब गोली से ही दिया जाएगा
जल्द से जल्द घाटी से इन गद्दार 
कुत्तों का सफाया किया जाएगा कश्मीर में हुए अटैक में शहीदों को समर्पित

Madhu Madhubala

एक कविता माँ को समर्पित

read more

Dhanveer Singh Rana

शहीदों को समर्पित #Trading #viral #Video #shahididiwas #bharat #India #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile