Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सखी मंद झाल्या तारका Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सखी मंद झाल्या तारका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सखी मंद झाल्या तारका.

    PopularLatestVideo

pooja d

यावे स्वप्नात तू असा
आकाशात चंद्र जसा
पण नको सोबतीला तारका...... #स्वप्न #यावं #नको #सोबतीला #तारका

सुधा भारद्वाज"निराकृति"

#ये मंद-मंद चांदनी...! #कविता

read more
mute video

Narayan Sontakke

"मंद मंद चांद राती"

read more
mute video

Kranti Shelar

mute video

Omvir Nagar

मंद मंद मुस्कुराती है Thoughts #शायरी

read more
मंद मंद मुस्कुराती है, 
छुप छुप कर देख कर चली जाती है, 
उसके दिल में क्या है कैसे बताऊ यारो,
उसकी मुस्कराहट सब कह जाती है|

©Omvir Nagar मंद मंद मुस्कुराती है 

#Thoughts

Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel3.Mishra)

mute video

Er.Rajat Pratap Singh

वो मंद मंद मुस्कुराया करती है, #कविता

read more
वो मंद~मंद मुस्कुराया करती है, वो चंचल स्वभाव बनाने की कोशिश किया करती है, वो अपने पापा का रूतबा कहलाया करती है, वो मेरे पे अपना पूरा हक जमाया करती है, शायद इसीलिए मुझे सताया करती है, वो मुझे प्यार तो बहुत करती है, शायद इसलिए मेरी यादों में आया करती है,मेरी हर बात को वो अपने दिल से लगाया करती है, वो सच्ची मुझसे बहुत प्यार करती है,अब तो मेरी धड़कने भी उसी के नाम से धड़का करती है, वो मुझे बहुत लेक्चर दिया करती है, फिर भी मुझे उसमे अच्छाई नज़र आया करती है,वो प्यार तो मुझसे करती है, लेकिन मुझे खोने से डरती है, मेरी हर बात पर कटाक्ष किया करती है, आजकल तो वो मुझसे कुश्ती लड़ने की तैयारी किया करती है, क्योंकि वह जिम सिम किया करती है,वो बहुत सोचा करती है, वो मंद मंद मुस्कुराया करती है,

Avinash lad

सखी..

read more
सखी...
================
सय दाटुनिया येता
         मन धावे घरभर
        जसे लाजाळूचे झाड
                 डोई घेउनी पदर

सखा येईल येईल
    भास जागवी पापनी
         डोळा लागे वाटेवर
          हळू सोसूनिया पाणी

घुसमटीचे वादळ
      दार घेई सावरून
      लाज दिसता गालात 
         स्वप्न डोळ्यात पाहून

कंठ लागता सुरात
    देई अमृताची गोडी
      सखी हळव्या मनाची
          अंगी भरझरी साडी

लाज दार लपवितो
    सुखदुःख सावरून
       लक्ष्मी राबते घरात
         हासू सुखाचं आणून

सखी आठवात सदा
    ओढ लावून दारात
           रूप देखणे सुंदर
          शोभे आनंदी घरात

================
विठूपुत्र - अविनाश लाड,
राजापूर-हसोळ7 सखी..

Jaya Dilip Goswami

सखी #PulwamaAttack

read more
#PulwamaAttack यह सच है बदल गयी हूँ मैं !उम्र आने पर संवर गयी हूँ मैं | हाँ यह सच है ,कुछ-एक सफ़ेद बालों की गरिमा से भर गयी हूँ,एक औरत से माँ बन गयी हूँ मैं !

 सबको प्यार से संभाला अब तक, अपनी जरूरतों को प्यार से सहलाया आज ,हाँ ,थोड़ी -थोड़ी सी बदल गयी हूँ मैं ......

रिश्तों को निभाती हूँ ,उससे जुड़े भार नहीं ढोती ,कितने बोझ अपने कन्धों पर लेकर चलूँ , समझ में आ गयी है यह बात कि ,आखिर औरत हूँ,धरती  नहीं हूँ मैं !

आजकल दूसरों को  एकदम से सलाह नहीं देती ,अगर उसकी स्थिति मेरे समझ से बाहर हो | अपने ज्ञान का प्रर्दशन करने से पहले, दूसरों को सलाह देने से पहले, खुद को टटोलने लगी हूँ मैं !

उनको इज़्ज़त देती हूँ, उनका पक्ष जानने की कोशिश करतीं हूँ,,सासु माँ को सास रहने देतीं हूँ ,माँ समझकर अपनी अपेक्षाएं नहीं बढाती अब,लगता है खुश रहने लगीं हूँ मैं !
 आजकल सब्जी वाले ,ऑटो वाले  से ,काम वाली से बिन बात  मोलभाव नहीं करती , शॉपिंग मॉल में लुटे पैसे का भाव समझ गयी हूँ मैं |

जानती  हूँ खुद को सजाना  ,संवारना जरुरी है  पर खुद को सँवारने से पहले आत्मा पर पड़े मैल खुरचने लगीं हूँ मैं !लगता है अब निखर गयीं हूँ मैं !

थक जाने पर शरारतें बच्चों की  परेशां करतीं है ,पर अब उनपर चिल्लाती नहीं ,उन्हें समझने की कोशिश में लगीं हूँ मैं !गीली मिट्टी सवांरने लगीं हूँ मैं !

बुजुर्गों के किस्सों मे उनके बचपन को जी लिया करतीं हूँ ,अनेकों बार सुनी उनकी बातों पर आज उन्हें टोकती नहीं बस पहली बार सुना हो वैसे मज़े लेने लगीं हूँ मैं |

हरेक दिन को आखरी समझ कर जीने का तरीका सीख रहीं हूँ  ,अपने इस नए "मैं" से प्यार करने लगीं हूँ मैं !
वक़्त से पंख उधार लेकर तितलियों सी उड़ने लगी हूँ मैं, फिर भी पैरों के नीचे जमीन रखतीं हूँ ,

                            "खुद से दोस्ती करने लगी हूँ मैं !" सखी

ऋतुराज पपनै

love according to me is सखी वो देखो धरती पर स्वर्ग सा सुंदर धाम है।
राम लला का घर वो अयोध्या रहते वहाँ श्रीराम हैं।

©ऋतुराज पपनै #सखी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile