Find the Best मंद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमंदरिया में, मंदिरों में, श्री नैना देवी का मंदिर, मंद का विलोम शब्द, उरई का राधा कृष्ण मंदिर,
/ /
मैं अक्सर तब तुम्हें कुछ छंद लिखता हूं जब लोग कहते हैं कि मैं मंद दिखता हूं #छंद #मंद #yqbaba #yqdidi #yqdada #dil #yqhindi #yqwriters
TR
तबस्सुम का उजाला कैसे छुपाती इतनी पीड़ा Tandula raj Anand ©T.Raj Anand (Poetess) #मंद मुस्कान
#मंद मुस्कान
read moreKusum Sharma
एक छोटा सा गाँव पीपल की छाँव उड़ते पखेरू गोधूलि की बेला साँझ हो या सबेरा हर पल हो खुशियों का पहरा खुला आसमान हरित वसुंधरा खेतों की पगडंडियाँ पक्षियों का कलरव कल कल बहती नदी मंद मंद समीर कहीं कोई नफ़रत नही सबके लिये सबके दिलों में बस प्यार हो मिलजुल कर सब सबके त्योहार मनावें कहीं कोई भेद भाव न हो बस तेरा मेरा ऐसा ही संसार हो जिसमें बस प्यार हो बस प्यार हो #सपना #nojoto #writersofnojoto #feelings #quote #life #poetry #hindipoetry #thoughts
#सपना nojoto #writersofnojoto #feelings #Quote #Life #Poetry #hindipoetry #Thoughts
read morePankaj Saini
यूं जो मंद मंद मुस्कुरा रहे हो, छुपे हुए दर्द तो सुनाओ, जलती हुई लौ को छोङो, मुझे उस मोम की आवाज़ सुनाओ। दिन की रोशनी का इंतजार नहीं, अपने अंदर के अंधेरे की दास्तां सुनाओ। इश्क है अगर हमसे तो , अपनी दर्द सहने की हद तो सुनाओ। वफ़ा तो कर लेंगे हम, अपनी बेवफा की कहानी तो सुनाओ। दर्द को आंसुओ से नही तड़पती रूह के जज़्बातों से सुनाओ। मरना तो तय है पहले दफ़न सीने में उस सख्स के हालात तो सुनाओ। बेशक Ryuga शोर मचाता है अपनी कलम से, तुम भी कभी इश्क के गीत सुनाओ। यूं जो मंद मंद मुस्कुरा रहे हो, छुपे हुए दर्द तो सुनाओ, जलती हुई लौ को छोङो, मुझे उस मोम की आवाज़ सुनाओ। दिन की रोशनी का इंतजार नहीं, अपने अंदर के अंधेरे की दास्तां सुनाओ। इश्क है अगर हमसे तो , अपनी दर्द सहने की हद तो सुनाओ। वफ़ा तो कर लेंगे हम, अपनी बेवफा की कहानी तो सुनाओ। दर्द को आंसुओ से नही तड़पती रूह के जज़्बातों से सुनाओ। मरना तो तय है पहले दफ़न सीने में उस सख्स के हालात तो सुनाओ। बेशक Ryuga शोर मचाता है अपनी कलम से, तुम भी कभी इश्क के गीत सुनाओ।
यूं जो मंद मंद मुस्कुरा रहे हो, छुपे हुए दर्द तो सुनाओ, जलती हुई लौ को छोङो, मुझे उस मोम की आवाज़ सुनाओ। दिन की रोशनी का इंतजार नहीं, अपने अंदर के अंधेरे की दास्तां सुनाओ। इश्क है अगर हमसे तो , अपनी दर्द सहने की हद तो सुनाओ। वफ़ा तो कर लेंगे हम, अपनी बेवफा की कहानी तो सुनाओ। दर्द को आंसुओ से नही तड़पती रूह के जज़्बातों से सुनाओ। मरना तो तय है पहले दफ़न सीने में उस सख्स के हालात तो सुनाओ। बेशक Ryuga शोर मचाता है अपनी कलम से, तुम भी कभी इश्क के गीत सुनाओ।
read moreDrx. Mahesh Ruhil
आज फिर तुम मेरे सपने में आयी थी बाते क्या हुई पता नहीं पर थोड़ा मंद मंद मुस्कुराई थी और कोई भी था साथ में तुम्हारे इसलिए थोड़ा दूर दूर थे वरना गले लगने की इच्छा हमने भी जताई थी B@++
B@++
read moreAnkita Saxena
एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद, श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया। दूध ज्यदा गरम होने के कारण श्री कृष्ण के हृदय में लगा और उनके श्रीमुख से निकला- " हे राधे ! " सुनते ही रुक्मणी बोली- प्रभु ! ऐसा क्या है राधा जी में, जो आपकी हर साँस पर उनका ही नाम होता है ? मैं भी तो आपसे अपार प्रेम करती हूँ... फिर भी, आप हमें नहीं पुकारते !! श्री कृष्ण ने कहा -देवी ! आप कभी राधा से मिली हैं ? और मंद मंद मुस्काने लगे... अगले दिन रुक्मणी राधाजी से मिलने उनके महल में पहुंची । राधाजी के कक्ष के बाहर अत्यंत खूबसूरत स्त्री को देखा... और, उनके मुख पर तेज होने कारण उसने सोचा कि- ये ही राधाजी है और उनके चरण छुने लगी ! तभी वो बोली -आप कौन हैं ? तब रुक्मणी ने अपना परिचय दिया और आने का कारण बताया... तब वो बोली- मैं तो राधा जी की दासी हूँ। राधाजी तो सात द्वार के बाद आपको मिलेंगी !! रुक्मणी ने सातो द्वार पार किये... और, हर द्वार पर एक से एक सुन्दर और तेजवान दासी को देख सोच रही थी क़ि- अगर उनकी दासियाँ इतनी रूपवान हैं... तो, राधारानी स्वयं कैसी होंगी ? सोचते हुए राधाजी के कक्ष में पहुंची... कक्ष में राधा जी को देखा- अत्यंत रूपवान तेजस्वी जिसका मुख सूर्य से भी तेज चमक रहा था। रुक्मणी सहसा ही उनके चरणों में गिर पड़ी... पर, ये क्या राधा जी के पुरे शरीर पर तो छाले पड़े हुए है ! रुक्मणी ने पूछा- देवी आपके शरीर पे ये छाले कैसे ? तब राधा जी ने कहा- देवी ! कल आपने कृष्णजी को जो दूध दिया... वो ज्यदा गरम था ! जिससे उनके ह्रदय पर छाले पड गए... और, उनके ह्रदय में तो सदैव मेरा ही वास होता है..!! इसलिए कहा जाता है- बसना हो तो... 'ह्रदय' में बसो किसी के..! 'दिमाग' में तो.. लोग खुद ही बसा लेते है!!! #sakhi..
#sakhi..
read moreAashish Vyas
हर कर्म में मेरे उसे संदेह का आभाश है दिन के उजाले से रात के अंधेरे तक मेरे चेहरे से लेकर दफ्तर बैग तक शायद उसे किसी अनजान चीज़ की तलाश है मेडम का दफ्तर से आते ही पाकघर को निहारना गंदे बर्तन और चाय के पतीले का बीते आंठ घंटे की कहानी को क्षणों में चलचित्र की भांति विस्तार से दिखाना कदम बढ़ाकर उसका मुख्य द्वार से होकर गुजरना जूतों और चप्पलों का अपने भ्रमण की कहानी दर्शाना यही तक काफी होता तो ठीक था पर अब उसका कचरा पात्र को पैनी नज़र से टटोलना मैनें क्या क्या खाया क्या क्या फैका उसका ब्यौरा कचरापात्र से निकलवाना मैं भी किसी व्योमकेश से कम नहीं हूँ हर बात को उसकी भली भांति जानता हूँ अपने हर जुर्म के लिए, पकड़ा जाऊ इसलिए हर जुर्म के बाद सबूत अवश्य छोड़ता हूँ वो दिल की अच्छी है इसका आभाश है मुझे हर टोक में मंद मंद हँसी का आभाश है मुझे गर में गलतियाँ ना करूँ तो रिश्ते में रह ही क्या जाएगा और किसी दिन वो मुझे ना टोके तो शायद मेरा ये दिल धड़कना रुक जाएगा तो शायद मेरा ये दिल धड़कना रुक जाएगा जासूस पत्नी बेचारा पति #WOD #WIFE #पत्नी #nojoto #nojotohindi #writer ##hindiwriter #poet #poemwriter #aashishvyas #CTL #pyar #love #kavi #kavita #poet #poem #poetry #poemwriter
जासूस पत्नी बेचारा पति WOD #wife #पत्नी nojoto #nojotohindi #writer ##hindiwriter #Poet #poemwriter #aashishvyas #CTL #Pyar #Love #kavi #kavita #Poet #poem #Poetry #poemwriter
read moreDrx. Mahesh Ruhil
आज फिर सुबह तेरी याद आई श्याम को सोचकर सोया था भूल जाऊँगा तुजे पर पर तू फिर मेरे सामने धीरे से आई मंद मंद मुस्कुराई, सरमाई और आवाज़ भी लगाई क्या ह क्यों ह ये तेरी रुसवाई मेरी समझ में आज तक नहीं आई B@+++
B@+++
read moreRam Dev Kurada
देख रे-दुनियाँ उल्टी री़त मेरी जब मौहब्बत करता हूँ तो मारता हूँ। और घुस्सा होने पर मंद मंद मुस्कुराता हूँ।। "कुराड़ा"
@charukhanna
यूँ तो मैं मंद मंद मुस्कुरा देती हूँ, दर्द जो भी हो छुपा लेती हूँ। फिर जाने क्यों ये लम्हा आता है मुस्कान पर भी कोई अपना सवाल उठाता है #muskaan #loneliness #duniya