Nojoto: Largest Storytelling Platform

New phir laut aayi naagin Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about phir laut aayi naagin from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, phir laut aayi naagin.

    LatestPopularVideo

devil prince

#Vo#laut#Aayi

read more
वो एक भयानक काली रात थी। सुनसान सड़क पर एक ट्रक तेजी से दौड़ रहा था। शायद ट्रक ड्राईवर को कहीं पर पहुंचने की कुछ ज्यादा ही जल्दी थी। लेकिन कहा..?? ये बात सिर्फ ट्रक का ड्राइवर जानता था!

ट्रक ड्राइवर ने किसी को फोन किया लेकिन दूसरी तरफ किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं किया। उसने बार बार कॉल करना शुरू किया। कुछ ही कॉल्स के बात दूसरी तरफ से किसीने कॉल रिसीव कर लिया और किसी आदमी की उबासी लेते हुए आवाज आईं, "कौन इतनी रात को दो बजे कॉल कर रहा है..???"

ट्रक ड्राइवर ने कहा, "सुमित, में नवीन बोल रहा हू..! जल्दी से फैक्ट्री पहुंचो..! एक गड़बड़ हो गई है..।"

दूसरी तरफ से सुमित ने घबराते हुए कहा, "क्या ये गड़बड़ उससे रिलेटेड है..???" 

नवीन ने कहा, "हां.. बस तुम जल्दी पहुंचो, वरना देर हो जायेगी।"

सुमित ने कॉल कट कर दी और जल्दी से तैयार होकर फैक्ट्री की तरफ निकल गया।
 
जब सुमित फैक्ट्री पहुंचा, नवीन पहले से ही उसका इंतजार कर रहा था। फैक्ट्री देखने में काफी पुरानी लग रही थी, लेकिन वहां इतना सामान भरा पड़ा था कि पूरी फैक्ट्री में जिधर देखो सिर्फ सामान ही नजर आ रहा था। हर जगह कुछ ना कुछ सामान पड़ा हुआ था। कहीं लकड़ी के डंडे तो कहीं लोहे की सरिया, कहीं प्लास्टिक की बड़ी बड़ी बोरियां। उन बोरियों में क्या था ये बात शायद वही लोग जानते थे।

सुमित ने नवीन को देखते ही झल्लाते हुए पूछा, "ऐसी क्या गड़बड़ हो गई नवीन, जो तुमने मुझे इतनी रात गए बुलाया...?"

नवीन ने घबराई सी आवाज में कहा, "यार, वो.. वो लड़की.. वो लड़की मर गई।  मैंने उसे एक बक्से में बंद कर रखा है। मुझे समझ नहीं आ रहा में क्या करू..?"

सुमित ने गुस्से में चिल्लाते हुए कहा, "नवीन, तू पागल तो नहीं हो गया...? ऐसे कैसे मर गई वो..? बाबा ने क्या कहा था याद है ना..? उसे जिंदा जमीन के अंदर दफन करना है। उसके मरने तक तू क्या कर रहा था..?"

नवीन ने घबराई सी आवाज में कहा, "भाई मेरी नीयत फिसल गई थी। मैने सोचा एक बार लड़की को देख लूं। मैंने बस बक्सा खोला और उसे देखते रह गया।"

सुमित ने गुस्से में कहा, "तू कभी अपनी आशिक़ी से बाज नहीं आएगा ना..? देख अब क्या हो गया..? और.. तूने उसको.. हाथ तो नहीं लगाया ना..? कुछ ऐसा वैसा..."

नवीन ने एकदम से कहा, "नहीं भाई... मैंने कुछ नही किया..! कसम से...!!! मैंने बस उसे देखा.. और जैसे बक्सा बंद करने लगा, उसकी सांसे फूलने लगी और एक दम से वो मर गई।"

सुमित ने शांति से कहा, "ये तो गड़बड़ हो गई भाई..! सुन.. अब एक काम करते है.. वो मर गई ये बात या तो तुझे पता है या फिर मुझे, लेकिन बाबा को इस बारे में कुछ नही पता..! चल इसे वही दफना देते है, जहा बाबा ने अपनी क्रिया की थी।उनको पता नहीं चलेगा..!"

नवीन ने कहा, "हां.. ठीक है! जल्दी चल।"

इसी के साथ वो लोग उस लड़की की लाश को ट्रक में रख कर निकल पड़े... अपनी मंजिल की ओर।

नवीन बहुत तेजी से ट्रक चला रहा था। वो लोग ट्रक को हाईवे से सीधे जंगल की तरफ मुड़ दिए। कुछ ही क्षण हुए होंगे जंगल में घुस कर और एकदम से बहुत जोर से आवाज आई, जो उन दोनों के कान के परदे तक को हिला गई। वो लोग डर के मारे इधर उधर देखने लगे। तभी अचानक से काफी तेज बारिश होने लगी। उन लोग को थोड़ी सी राहत मिल गई की बरसात हो रही है तो बिजली गिरने की आवाज हुई होगी। 

वो लोग अपनी मंजिल की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन ये शायद उन लोग की भूल थी। फिर एक बार जोर से आवाज हुई। इस बार बिजली की आवाज न सिर्फ उन्होंने सुनी बल्कि साथ में देखी भी..! बिजली ठीक उनके सामने गिरी थी। इससे पहले की वो लोग कुछ समझ पाते, नवीन ने ट्रक एक दम से मोड़ दिया और उनका ट्रक पेड़ से जा टकराया। 

एक्सीडेंट के बाद शायद उनकी आंख दो तीन घंटे बाद खुली थी। दोनों के ही सिर में काफी दर्द हो रहा था। नवीन का सिर स्टीयरिंग व्हील से और सुमित का सिर सामने बोनट से जा टकराया था। सुमित को ज्यादा चोट नहीं आई थी लेकिन नवीन के सिर से खून बह रहा था।

वो दोनों नीचे उतरकर ट्रक को देखने लगे। पेड़ से टकराने की वजह से ट्रक का बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका था।

नवीन ने अपने सिर पर लगी चोट को हाथ से दबाकर कराहतें हुए कहा, "यार सुमित, अब क्या करे..? ट्रक की हालत देख लगता नहीं ये चल पाएगा..!!!"

सुमित ने भी करते हुए ट्रक की तरफ देख कर कहा, "कह तो सही रहा है। लेकिन चल कोई बात नहीं, हम अपनी मंजिल से ज्यादा दूर नहीं है... बक्सा उठा कर ले चलते है..!"

नवीन ने भी उसकी बात में सहमति जताई। वो दोनों बक्सा उतरने के लिए ट्रक के पीछे गए और ट्रक की ट्रॉली में छाड़ गए। लेकिन वहां की हालत देख उनकी आंखे फटी को फटी रह गई।


क्रमशः....

©devil prince #vo#laut#aayi

devil prince

वो एक भयानक काली रात थी। सुनसान सड़क पर एक ट्रक तेजी से दौड़ रहा था। शायद ट्रक ड्राईवर को कहीं पर पहुंचने की कुछ ज्यादा ही जल्दी थी। लेकिन कहा..?? ये बात सिर्फ ट्रक का ड्राइवर जानता था!

ट्रक ड्राइवर ने किसी को फोन किया लेकिन दूसरी तरफ किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं किया। उसने बार बार कॉल करना शुरू किया। कुछ ही कॉल्स के बात दूसरी तरफ से किसीने कॉल रिसीव कर लिया और किसी आदमी की उबासी लेते हुए आवाज आईं, "कौन इतनी रात को दो बजे कॉल कर रहा है..???"

ट्रक ड्राइवर ने कहा, "सुमित, में नवीन बोल रहा हू..! जल्दी से फैक्ट्री पहुंचो..! एक गड़बड़ हो गई है..।"

दूसरी तरफ से सुमित ने घबराते हुए कहा, "क्या ये गड़बड़ उससे रिलेटेड है..???" 

नवीन ने कहा, "हां.. बस तुम जल्दी पहुंचो, वरना देर हो जायेगी।"

सुमित ने कॉल कट कर दी और जल्दी से तैयार होकर फैक्ट्री की तरफ निकल गया।
 
जब सुमित फैक्ट्री पहुंचा, नवीन पहले से ही उसका इंतजार कर रहा था। फैक्ट्री देखने में काफी पुरानी लग रही थी, लेकिन वहां इतना सामान भरा पड़ा था कि पूरी फैक्ट्री में जिधर देखो सिर्फ सामान ही नजर आ रहा था। हर जगह कुछ ना कुछ सामान पड़ा हुआ था। कहीं लकड़ी के डंडे तो कहीं लोहे की सरिया, कहीं प्लास्टिक की बड़ी बड़ी बोरियां। उन बोरियों में क्या था ये बात शायद वही लोग जानते थे।

सुमित ने नवीन को देखते ही झल्लाते हुए पूछा, "ऐसी क्या गड़बड़ हो गई नवीन, जो तुमने मुझे इतनी रात गए बुलाया...?"

नवीन ने घबराई सी आवाज में कहा, "यार, वो.. वो लड़की.. वो लड़की मर गई।  मैंने उसे एक बक्से में बंद कर रखा है। मुझे समझ नहीं आ रहा में क्या करू..?"

सुमित ने गुस्से में चिल्लाते हुए कहा, "नवीन, तू पागल तो नहीं हो गया...? ऐसे कैसे मर गई वो..? बाबा ने क्या कहा था याद है ना..? उसे जिंदा जमीन के अंदर दफन करना है। उसके मरने तक तू क्या कर रहा था..?"

नवीन ने घबराई सी आवाज में कहा, "भाई मेरी नीयत फिसल गई थी। मैने सोचा एक बार लड़की को देख लूं। मैंने बस बक्सा खोला और उसे देखते रह गया।"

सुमित ने गुस्से में कहा, "तू कभी अपनी आशिक़ी से बाज नहीं आएगा ना..? देख अब क्या हो गया..? और.. तूने उसको.. हाथ तो नहीं लगाया ना..? कुछ ऐसा वैसा..."

नवीन ने एकदम से कहा, "नहीं भाई... मैंने कुछ नही किया..! कसम से...!!! मैंने बस उसे देखा.. और जैसे बक्सा बंद करने लगा, उसकी सांसे फूलने लगी और एक दम से वो मर गई।"

सुमित ने शांति से कहा, "ये तो गड़बड़ हो गई भाई..! सुन.. अब एक काम करते है.. वो मर गई ये बात या तो तुझे पता है या फिर मुझे, लेकिन बाबा को इस बारे में कुछ नही पता..! चल इसे वही दफना देते है, जहा बाबा ने अपनी क्रिया की थी।उनको पता नहीं चलेगा..!"

नवीन ने कहा, "हां.. ठीक है! जल्दी चल।"

इसी के साथ वो लोग उस लड़की की लाश को ट्रक में रख कर निकल पड़े... अपनी मंजिल की ओर।

नवीन बहुत तेजी से ट्रक चला रहा था। वो लोग ट्रक को हाईवे से सीधे जंगल की तरफ मुड़ दिए। कुछ ही क्षण हुए होंगे जंगल में घुस कर और एकदम से बहुत जोर से आवाज आई, जो उन दोनों के कान के परदे तक को हिला गई। वो लोग डर के मारे इधर उधर देखने लगे। तभी अचानक से काफी तेज बारिश होने लगी। उन लोग को थोड़ी सी राहत मिल गई की बरसात हो रही है तो बिजली गिरने की आवाज हुई होगी। 

वो लोग अपनी मंजिल की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन ये शायद उन लोग की भूल थी। फिर एक बार जोर से आवाज हुई। इस बार बिजली की आवाज न सिर्फ उन्होंने सुनी बल्कि साथ में देखी भी..! बिजली ठीक उनके सामने गिरी थी। इससे पहले की वो लोग कुछ समझ पाते, नवीन ने ट्रक एक दम से मोड़ दिया और उनका ट्रक पेड़ से जा टकराया। 

एक्सीडेंट के बाद शायद उनकी आंख दो तीन घंटे बाद खुली थी। दोनों के ही सिर में काफी दर्द हो रहा था। नवीन का सिर स्टीयरिंग व्हील से और सुमित का सिर सामने बोनट से जा टकराया था। सुमित को ज्यादा चोट नहीं आई थी लेकिन नवीन के सिर से खून बह रहा था।

वो दोनों नीचे उतरकर ट्रक को देखने लगे। पेड़ से टकराने की वजह से ट्रक का बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका था।

नवीन ने अपने सिर पर लगी चोट को हाथ से दबाकर कराहतें हुए कहा, "यार सुमित, अब क्या करे..? ट्रक की हालत देख लगता नहीं ये चल पाएगा..!!!"

सुमित ने भी करते हुए ट्रक की तरफ देख कर कहा, "कह तो सही रहा है। लेकिन चल कोई बात नहीं, हम अपनी मंजिल से ज्यादा दूर नहीं है... बक्सा उठा कर ले चलते है..!"

नवीन ने भी उसकी बात में सहमति जताई। वो दोनों बक्सा उतरने के लिए ट्रक के पीछे गए और ट्रक की ट्रॉली में छाड़ गए। लेकिन वहां की हालत देख उनकी आंखे फटी को फटी रह गई।


क्रमशः....

©devil prince
  #vo#laut#aayi

ur_dairy143✍️

laut aayi thi

read more

Captain Nikaxologist

laut aao Shayari #laut #Phir #शायरी

read more
...................

©Captain Nikaxologist laut aao

#Shayari 
#laut 
#Phir

Keshav Jalthar

#Zindagi laut aayi Hai....#

read more
Jo chali gayi thi wo laut aayi hai,
Sirr jhuka kar istaqbal karo yaaro,
Darwaaze par fir se zindagi aayi hai..... #zindagi laut aayi Hai....#

S.D Mishra..........

phir laut aata

read more
phir ek baar....
            pita ki ungli pakadkar ,
            chalna chahta hu.
              pita ke kandhe pr baithkar,
             ghumna chahta hu.
            phir ek baar.....
            pita ke mukh se kahani,
            sun na chahta hu.
            pita ke sath  baithkar ,
            khelna chahta hu.
             phir ek baar.....
            kaash mera bachpan,
         laut aata.
               aur. mai apne pita ke ,
               kandhe pr baithkar ,
             mela dekh paata.
                   phir ek baar bachpan.......... phir laut aata

Shilpi

phir....yaad aayi....

read more
तन्हाई में रहकर मेरी आंखें भर आई,
क्या करूं,आज फिर तेरी कहानी याद आई।

आंखें मूंदकर जो ख्वाब देखे थे,
जिंदगी भर इसी ख्वाब ने दिये धोखे थे।

अचानक एक अंधेरी रात कुछ यूं छाई,
क्या करूं,आज फिर तेरी कहानी याद आई।
 
मैं खु़द को खु़द ही से छुपाती हूं।
रूठे दिल को खु़द ही मनाती हूं।
दिल को तन्हाई पसंद थी,दिमाग़ को भीड़ क्यों भायी,
आखिर क्यूं आज फिर तेरी कहानी याद आई? phir....yaad aayi....

Avinash

phir baarish aayi !! #कविता #nojotovideo

read more

Sonu Babu

#BeatMusic wo laut aayi hai

read more

rose

phir laut ke aana

read more
तेरे जाने के बाद में तेरे याद आने के बाद में क्यों मैं गम में नहीं डूबता क्यों मैंने समुंदर में गम का पानी नहीं ढूंढता मैं क्या हूं पगली यह तो तुझे तेरा वक्त बताएगा तू क्या मुझे हर आएगी अब तेरा वक़्त तुझे 
हरा आयेगा ll phir laut ke aana
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile