Find the Latest Status about महेन्द्र कपूर बीते हुए लम्हों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, महेन्द्र कपूर बीते हुए लम्हों.
Anjali Singhal
"बिखरेंगे हम अगर तो तुम्हारी बाहों में बिखरेंगे! वरना टूटे हुए ऐसे ही मुस्कुराते हुए दिखेंगे!!" ©Anjali Singhal #hugday "बिखरेंगे हम अगर तो तुम्हारी बाहों में बिखरेंगे! वरना टूटे हुए ऐसे ही मुस्कुराते हुए दिखेंगे!!" #hug_day 👩❤️👩 #AnjaliSinghal #
#hugday "बिखरेंगे हम अगर तो तुम्हारी बाहों में बिखरेंगे! वरना टूटे हुए ऐसे ही मुस्कुराते हुए दिखेंगे!!" #hug_day 👩❤️👩 #AnjaliSinghal #
read more
White पिए हुए शरबती आंखों के जाम तो जैसे मुद्दत से एक जमाना हो गया। खोया रहता हूं तुम्हारी यादों में, अपनी ख़ुद से मुलाकात हुई तो जमाना हो गया © #पिए हुए शरबती आंखों के जाम#
#पिए हुए शरबती आंखों के जाम#
read moreमिहिर
White घनघोर अंधेरा छाया हो कोई आस ना हो कोई पास ना हो दिल घबराए मन भरमाए ओर छोर कुछ समझ ना आए कुछ देर रुको और सब्र करो कोई कदम न लो कोई वहम न लो कुछ देर वही बस रुके रहो अंधेरे में चलो नहीं अंधेरों को छटने दो आंखों को कुछ दिखने दो कुछ समय के बीते दिन होगा जब दिखे राह फिर राह चलो !! ©मिहिर #रात के बीते दिन होगा
#रात के बीते दिन होगा
read moreParasram Arora
White नरिश का ये मौसम और सड़क किनारे तड़कते अंगारो पर सिकते हुए सोधे भुट्टो . को. देख कर भला कौन होगा ऐसा राहगीर जो उन्हें अंनदेखा कर आगे बढ़ जायेगा ©Parasram Arora सिकते हुए सोंधे भुट्टे
सिकते हुए सोंधे भुट्टे
read moreअनिल कसेर "उजाला"
White बद से दत्तर हालात हैं, मन की सुनाते बात हैं। जहाँ से क्या लेना देना, करें हमी से खुरापात हैं। लड़ा के हमको ही यारों, बताते हमारी औकात हैं। धर्म से इनका नाता है नहीं, ये सब श्वानों की जात हैं। 'उजाला' क्या और कहूँ मैं ? मरे हुए इनके जज़्बात हैं। ©अनिल कसेर "उजाला" मरे हुए
मरे हुए
read moreभारती वर्मा
कृष्णा से मिली हमें ये तीन सीखें- 1. जो हुआ, अच्छा हुआ| 2. जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है| 3. जो होगा, अच्छा होगा| ©भारती वर्मा #iss जाते हुए वर्ष ने यह भी सिखाया|
#Iss जाते हुए वर्ष ने यह भी सिखाया|
read moreShubham Raj Tiwari
White •§ बीते हुए पल §• जिंदगी कभी कितनी खूबसूरत थी, खुशियाँ इतनी थी, ग़म की कब जरूरत थी, वक़्त की सुनामी में, हर ख्वाब बह गया, ज़िन्दगी में बहारों का, बस इंतज़ार रह गया, अब फीकी हो गई, इन आँखों की वो चमक, ख़ामोश हो गई अब तो, होठो की वो खनक, बचपन की ऊँगली हाथ से, जिस रोज छूट गई, जिसमे बँधा था सुकून, वो हर डोर टूट गई, अब दर्द के समंदर में, ख्वाहिशों की नाव हैं, चलना हैं गाम गाम और, पांवो में अनगिनत घाव हैं।। •§ शुभम राज तिवारी §• ©Shubham Raj Tiwari बीते हुए पल heart touching life quotes in hindi Gaurav Garg Sethi Ji Mona Pareek priya Sandhya
बीते हुए पल heart touching life quotes in hindi Gaurav Garg Sethi Ji Mona Pareek priya Sandhya
read moreनवनीत ठाकुर
वक़्त का हर लम्हा संभालकर रखना, जो गुज़र गया, उसे यादों में बसा कर रखना। ख़ैर, वो कल नहीं रहेगा, जाहिद,हर लम्हा जी के रखना।। हर पल को जियो कुछ इस तरह, कि फिर लौटकर वो कभी न तरसे। वक़्त की साज़िश को समझ लो यारों, ये वो मेहमां है जो कभी ना ठहरे।। इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर जाहिद, इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।
#नवनीतठाकुर जाहिद, इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।
read more