Find the Best बीत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबीते हुए पल की शायरी, बीते हुए कल की शायरी, बीते हुए बचपन की शायरी, बीते हुए लम्हों की शायरी, गौने की रात बीती जाए ना,
Shashi Bhushan Mishra
बीत जाए न पल, चल कहीं दूर चल, राह आसाँ नहीं, छोड़ जंजाल चल, है ज़माना दुश्मन, दिल है बेहाल चल, प्यार बिन भी जीना, हुआ मुहाल चल, कहेगी क्या दुनिया, यही सवाल चल, हया का इक पर्दा, नज़र पे डाल चल, दर्द-ए-दिल 'गुंजन', करे बवाल चल, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #बीत जाए न पल#
#बीत जाए न पल#
read moreShashi Bhushan Mishra
बीत गया कल हो सकता है देकर कुछ आघात, नई सुबह के साथ करो फिर जीवन की शुरुआत, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' ©Shashi Bhushan Mishra #बीत गया#
#बीत गया#
read moreShubham Bhardwaj
कल-कल कहते बीत गये जीवन कै दिन चार। आज नजर आया नही, कैसी नासमझी है यार।। ©Shubham Bhardwaj #PhisaltaSamay #कल #कल #कहतें #बीत #गये #जीवन #के #दिन #चार
Shubham Bhardwaj
बीता पल तो बीत गया,अगले पल की पता नही। वर्तमान पल में जीकर देख,इससे बेहतर मजा नही।। ©Shubham Bhardwaj #Raat #बीता #पल #तो #बीत #गया #अगले #की #पता #नही
Amit Singhal "Aseemit"
बीत जाती है उम्र, लोगों को खुश करते हुए जिनकी, यादें रह जाती हैं ज़हन में, उनके मरने के बाद उनकी। कद्र कर लो जीते जी, अपने भी कुछ अज़ीज़ लोगों की, वर्ना चले गए तो ढूंढे से नहीं मिलेंगी परछाई भी उनकी। ©Amit Singhal "Aseemit" #बीत #जाती #है #उम्र
Shubham Bhardwaj
कल और आज में,सिर्फ फर्क इतना है। कल बीत गया है और आज भी बीत जायेगा।। ©Shubham Bhardwaj #कल #आज #फर्क #इतना #बीत
Savita Nimesh
समय बीत जाने के बाद दिल हो एहसास होता है जिंदगी में क्या पाया और क्या वो खोता है पहले जमाने में परिवार के सब जन, संग बैठ चाय पिया करते थे अपनी दिनचर्या की बातों को सांझा किया करते थे खट्टी मीठी नोक झोंक में खुशियां भी दस्तक देती थी उस जमाने पीढ़ी उस वक्त बड़ो का आदर करती थी हर सुख दुख में अपनो का साथ रहता था न कोई झिझक होती थी ना कोई संकोच रहता था अब बीता जमाना जाने कहा बीत गया न रहे अपने और न अपनापन रह गया बीता समय सब कुछ अपने साथ ले गया हर इंसान अब बीती यादों के सहारे ही रह गया ©Savita Nimesh #समय#बीत#जाने#के#बाद
prajapati ❣️
जिन्दगी की उलझनों ने शरारत कम करदी, और लोग कह रहे हैं हम समझदार हो गए।। 😊😊😊 ©komal #समझदारी#बचपन#बीत#गया#ks🇮🇳🙏 #Flower