Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हरियाली तीज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हरियाली तीज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हरियाली तीज.

    LatestPopularVideo

Anamika

 थोड़ा हसंना ,थोड़ा मुस्कुरना
सखियों के साथ खिलखिलाना,
उत्सव के बहाने ,
 खुद को बहलाना...
बचपन याद करना, झूले झुलाना,
वो सावन के गीत,
और खुद को भूल जाना...
रचे हाथ मेहंदी वाले,
मां से वो लहंगा बधवाना..
आती है याद , चूड़ियों की खनक,
  बज जाती है मन में एक तंरग....

 हरियाली तीज की शुभकामनाएं..



     #हरियाली
#तीज

N M

# हरियाली तीज

read more
हाथों में चूड़ी खनकती रहे
पैरों में पायल, बिछुऐ बजते रहें
मांग में सिंदूर, पैरों में महावर सजता रहे
अखंड सुहाग का आशीर्वाद सदा बना रहे|

हरियाली तीज की हार्दिक
शुभकामनाएं 🪴 # हरियाली तीज

Deepti Dua

Metro Agency Online Holsel Shop

हरियाली तीज #समाज

read more

Mohan Sardarshahari

हरियाली तीज

read more
यह तीज ना‌ होती तो
तीजणियां‌ ना सजती
तीजणियां ना‌ सजती तो
सावन‌ में बहार तो होती
परन्तु रंग व‌ उमंग ना‌‌ होती
तीज में‌ रंग तीजणियां हैं भरती
दोनों मिलकर श्रृंगार उत्सव‌ रचती।।

©Mohan Sardarshahari हरियाली तीज

Mohan Sardarshahari

हरियाली तीज #LoveStrings

read more

Neha soni

ओढ़ी मैंने हरी चुनरिया 
पहना सब श्रंगार
बन गई देखो पिय प्रिया मिलन को हुई तैयार
आज मनाऊं तीज सखी संग
 मन में हर्ष अपार 
ओढ़ी मैंने हरी चुनरिया 
पहना सब श्रंगार 
मांग भरी सिंदूर सजाया,
बिंदी नथुनी से प्रीतम का प्यार 
गजरे की खुशबू से महका मेरा घर संसार 
हाथों में हैं नौ-नौ चूड़ी ,
कंगन के खनखन की ताल 
मंगलसूत्र सुहाग की अमिट निशानी
करधनी जैसे कमर का जाल ,
ओढ़ी मैंने हरी चुनरिया पहना सब श्रंगार
नाखूनों को भी हरा रंग लिया 
ऐसा छाया सावन का खुमार, 
पैरों की पायल बिछुवे से होता मेरा पूरा श्रंगार ,
ओढ़ी मैंने हरी चुनरिया पहना सब श्रंगार
आज महावर भर भर एड़ी 
मेहंदी से मेरी सजी हथेली 
आंख में सुरमा होठ पर लाली 
आओ सुहागन संग सहेली 
और ओढ़ आई हूं लज्जा,
शर्म बनी आंखों का काजल,
निष्ठा प्रेम त्याग समर्पण 
यह सब औरतों का सच्चा आंचल 
तीज माता के चरण पखारें 
कर जोड़ जोड़ कर उन्हें मनाएं 
रखें अमर वे सौभाग्य हमारा,
सुख प्रेम से करें घर में उजियारा।

--नेहा सोनी'सनेह'✨🦋 #StarsthroughTree #हरियाली 
#तीज

Priya Dubey

हरियाली तीज की शुभकामनायें #समाज

read more

Priya

हैप्पी हरियाली तीज 🙏🙏 #समाज

read more

Rahul Saraswat

#हरियालीतीज
धानी चुनरिया है गोरी ने ओढ़ लयी
हाथों में चूड़ी भी हरी सजायीं हैं 
करे श्रृंगार, धरें  मन उल्लसित अपनो 
कोरी हथेली पर मेंहदी लगायी है 
उमंग की फुहारों का, श्रावण है मास न्यारो
हरे हरे मौसम की, हरी घटा छाई है 
है पर्व आनंद को, झूला को, झाँकी को,
'हरियाली तीज' की सबको बधाई है 
 #हरियाली तीज #ehsaas #yqdidi #yqbaba #yqbhaijan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile