Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पौने सात बजे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पौने सात बजे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पौने सात बजे.

    PopularLatestVideo

#maxicandragon

"मैं एक पढालिखा इमानदार इंजीनियर हूँ!" मैं एक इंजीनियर हूँ इमानदार इंजीनियर सुबह के पौने सात बजे है यहां छ: हजार किराए के मकान पर दो सौ क #Sadharanmanushya

read more
Before Engineering After Engineering "मैं एक पढालिखा इमानदार इंजीनियर हूँ!"

मैं एक इंजीनियर हूँ 
इमानदार इंजीनियर
सुबह के पौने सात बजे है
यहां छ: हजार किराए के मकान  पर
दो सौ की का ताला लगा है,  मना है जाना बाहर

न चाबी, न दूसरा दरवाजा है  
न चालू मोबाइल नंबर हैं
मगर यहां 
सवेरे से
ये पच्चीसवा कॉल है
बॉस मेरे पीछे पडा है

कहता है
लेबर हो न हो, पैसे हो चाहे न हो
मेरा काम करो
जितना भी कहोगे इंक्रीमैन्ट करवा दूंगा।

यहां सुपरवाइज़र है...
करीब पौने सात हुआ है
घोडा बेच रहा है 
आयडिया नही इसको
बॉस इंजीनियर की कितनी मार रहा है

अंगडाई लेते हुए 
अपना मोबाइल 
मेरे हाथ मे दे रहा है!!

ये साईट है...

आवाज सुनी तो 
बॉस सीधे किराए के रूम  आया
बॉस सुपरवाइज़र से प्लान पूछ रहा है, 
लेबर कितने ?
मैं नहीं जानता था
कल के लेबर क्या है!!

ये कंपनी है...
मेरी  तो सूखी हैं
लगता है बोल नहीं पाऊंगा
अभी मेरी बेइज्जती और पिछवाड़े का पसीना
ख़ुश्क नहीं हुआ था कि सीधा साइट पहुंच गया
ठेकेदार को देखा...
एक हरामी सा
जो दूसरे ब्लॉक पर 
लेबर के साथ रहता है

और साब सलाम...
लेबर कितने हैं आप ?
मटेरीयल रिकंसीलेशन वगैरह?

अरे सलाम...
सब ठीक है? फटा मे हो ?
साईट नहीं आते हो ?

सच बोली तो 
आज साईट पे मेरे  कोई नहीं
अगर घूमना है तो बताओ
2साईट का बिल  कर दो
बहुत पैसा जाम है

ये मेरा मोबाइल नंबर है
कभी भी आराम से बता देना

मैं दिल कुसमुसाते हुए कहता हूँ
कुछ अच्छा अगर काम मिला तो ज़रूर!!

ये सरज़मीसरज़मीने-ठेकेदार है
ये हरामियो और कमीनो की सरज़मीन है
यहां ठेकेदारी  ही हैं
मगर यहां नंगे भिखमंगों ने
ठेकेदारी लायसंस करा रखा है।
न लेबर न पैसा न आईडिया
और न तुम्हारा काम वक्त पे पूरा कर सकता है।

ये है 
ठेकेदारी भ्रष्टतंत्र...
और मैं एक इंजीनियर हूँ

मेरा बॉस 
चाहे तो  गलती कर दे
और दर्जनो ठेकेदारो से ले घूस

मेरे स्टाफ 
मुझे सम्मान तक ले जाएंगे
और सुपरवाइज़र के साईट का काम
उन्हें दूसरे प्रोजेक्ट में ले जाएगा

मुझे 
कोई कंपनी से मतलब नहीं
अगर मेरी टीम मेरा साथ दे 
तो बेस्ट इंजीनियर कहलाए

अगर मैं रिजाईन मांगू 
तो कहें
हद से गुज़र गया बेशर्म हो गया

मेरे स्टाफ को बचाने के लिए
मेरी परिमिशन की जरूरत नहीं
मगर ठेकेदार कहे लाज़िमी है।

मैं दिन भर काम करता हूँ
और बाकी  काम से आते है आराम करते है
मैं काम से आकर फिर काम करता हूँ
और बॉस को
सुकून पहूंचाना  मेरा ही काम है।

मैं एक इंजीनियर हूँ...
बॉस को हक़ है कि मुझे पेले
मगर ग़लती से अगर 
बॉस पर मेरी निगाह पड़ जाए
तो मैं इनकेपेबल और इनडिसिप्लिन कहलाऊं।

मैं एक इंजीनियर हूँ...
अपने तमाम आउटपुट के बाद भी इंजीनियर हूँ
क्या मेरी वर्किंग में कोई ग़लती थी ?
या वह कंपनी ग़लत थी जहां मैं  काम किया?

मेरा काम 
मेरा आउटपुट
एक आधे दिमाग वाले बॉस की सोच और 
हरामी से चंद ठेकेदार के नाम बिका हुआ है।

अपनी कंपनी बदल डालूं 
या
यहां के बॉस की सोच
या 
कमरे के कोने में मर जाउं?
मैं नहीं जानता..

मैं नहीं जानता
कि क्या मैं दुनिया में
बुरे मुक़ाम पर पैदा हुआ हूँ
या बुरे मौके पर पैदा हुआ हूँ।

#Sadharanmanushya "मैं एक पढालिखा इमानदार इंजीनियर हूँ!"

मैं एक इंजीनियर हूँ 
इमानदार इंजीनियर
सुबह के पौने सात बजे है
यहां छ: हजार किराए के मकान  पर
दो सौ क

Anmol Singh

सात फेरे सात वचन सात जन्म #Shayari

read more
mute video

PK Dhundwa Shayar

सात फेरे सात वचन

read more
mute video

maher singaniya

सात वचन और फेरे सात...

read more
💞 झोली दामन का है साथ
सात वचन और फेरे सात...!
खुशियों की लाए बरसात
सात वचन और फेरे सात...!
दो जिस्म और एक जान हुए
जीने का अरमान हुए...!
फिर कोई तुफा भी आए
घर गहसी को तोड ना पाए...!
ये बंधन है एक सौगात
सात वचन और फेरे सात...!
ये है ख्वाब सुनहरे
सात वचन और फेरे सात...! 💞

©maher singaniya सात वचन और फेरे सात...

Mili

#सात

read more
प्यार किया था तुमसे
पर साथ नहीं निभा पाया
क्या करु इन साँसों को थमने से
में नही रोक पाया
बहुत कोशिश की रोकने की
पर कुछ ना कर पाया
प्यार किया था तुमसे
पर साथ नहीं निभा पाया
milind guddnattikar (sutar)

©Mili #सात

Gumnam Shayar Mahboob

जब किस्मत के सितारे थोड़े बौने हो गए
तो साथ देने वाले भी आधे-पौने हो गए #किस्मत #सितारे #बौने 
#साथ #आधे #पौने 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

शिवम् मिश्रा

सात वादे--सात उपहार #ishq Love Shayari #लव

read more
mute video

KK Mishra

सात सकुदो #nojotophoto

read more
 सात सकुदो

Deepankar Duklan

Alone  सात जन्मो तक का साथ निभाने वाले
दीप 
क्या सात कदम साथ चल कर ही थक गए ??

- दीपांकर डुकलान #सात #कदम

Mohan Sardarshahari

सात जुलाई #समाज

read more
कभी खट्टी,कभी मीठी
यह जिंदगी है बड़ी अनूठी
भावनाओं में बहना नहीं
समझ के भी कहना नहीं
अंतरात्मा जो कहे वह
काम करने में डरना नहीं
काम चाहे हो ना हो स्वयं की 
नजरों में गिरना नहीं
नियति ‌लिखने‌ वाले का
हिसाब चुकता करने में
कोताही बरतना नहीं।।

©Mohan Sardarshahari सात जुलाई
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile