Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बजे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बजे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशुभ मुहूर्त कितने बजे का है, खामोशी है एक बजे, आज शुभ मुहूर्त कितने बजे है, कितने बजे ट्रेन है, बजे बनाने की रेसिपी,

  • 85 Followers
  • 510 Stories

Rakesh Kumar Dogra

आज के सन्दर्भ में एक कहानी सुनाता हूं। हमारे मोहल्ले में एक नई मोहतरमा (मैडम) किराए के मकान में रहने के लिए आईं। गज़ब की खुबसूरत हैं। पढ़ी लिखी हैं। बात करने का ढंग सलीका सब बहुत सुन्दर है। यहॉ तक तो सब ठीक है। पर ज्यादा सर्वगुण सम्पन्न होना भी ठीक नहीं होता। नतीजतन सब यानी अधेड़ और जवानों का झुकाव उन्ही मैडम की तरफ है। अब परेशानी ये है कि वो खुद तो ठीक हैं पर ज़माना परेशानी में है। खासकर मोहल्ले की सभी औरतें ज्यादा परेशान है। ये मैडम जिस ऑफिस में काम करती हैं पॉच बजे छुट्टी हो जाती है और मैड

read more
आजकल के हाल पर एक तप्सरा
मेरे मोहल्ले में किराए पर रहने के लिए
आई एक अप्सरा......

क्रमशः आज के सन्दर्भ में एक कहानी सुनाता हूं।

हमारे मोहल्ले में एक नई मोहतरमा (मैडम) किराए के मकान में रहने के लिए आईं। गज़ब की खुबसूरत हैं। पढ़ी लिखी हैं। बात करने का ढंग सलीका सब बहुत सुन्दर है। यहॉ तक तो सब ठीक है। पर ज्यादा सर्वगुण सम्पन्न होना भी ठीक नहीं होता। नतीजतन सब यानी अधेड़ और जवानों का झुकाव उन्ही मैडम की तरफ है।

अब परेशानी ये है कि वो खुद तो ठीक हैं पर ज़माना परेशानी में है। खासकर मोहल्ले की सभी औरतें ज्यादा परेशान है।

ये मैडम जिस ऑफिस में काम करती हैं पॉच बजे छुट्टी हो जाती है और मैड

Saurav Sachan

fourth part LOVECYCLE-4 #sayriwale #hindiwriting #LoveStory

read more
हम दोनों को  होस्टल  पहुचते पहुचते शाम हो गई थी
मगर मेरे चेहरे में अभी भी ठीक बारह बजे हुए थे 
मुझे उसका का इतना कानफीडेनंट होना बहुत अजीब लग रहा था 
खैर मैं ये सब एक बुरे सपने की तरह भूलना चाहता था 
इस लिए पापा की कही हुई बातो को मै याद करने लगा 
घर से आते वक्त पापा ने मुझसे एक बात कही थी 
"कि बेटे तुम मेरा विश्वास हो और कभी इसे बिखरने मत देना 
और घर से बहार जा ही रहे हो तो कुछ बन कर ही आना 
सो अब अपना सीधा ऐजेंडा पढाई पर फोकस करना है 
ये सोचते हुए पता ही नहीं चली की कब हमारी आख लग गई 
और हम सो गये 
फिर सुबह करीब मैं छह बजे जगे तो हडबडाी में सीधा वासरूम की
 तरफ भगे क्यो की हमारे होस्टल में वासरूम दो और बच्चे चालिस थे 
कतार तो बडी लम्बी लगी थी मानो ऐसा लग रहा था जैसे सभी 
पिक्चर की टिकट खरीद रहे हो..... 
पर कहते हैं कि "मुसीबत का नाम महात्मा गांधी 
करीब एक घंटे बाद हम सब तैयार हो कर कालेज निकल पडे 
और जैसे ही कॉलेज पहुचे कि मुझे फिर किसी ने पीछे से बुलाया 
मुझे लगा पक्का वही होगी तो मैंने पीछे मुडकर देखा ही नहीं 
और मैं क्लास की तरफ चल दिया तभी फिर से आवाज आई 
ओय निखिल कैसा है तू 
अब मुझे इस बात की तो पक्का गारंटी थी की वो तो नहीं हो सकती 
इस लिए मै पीछे मुडा और देखने लगा मगर वहा बहुत सी लडकिया और 
लडके खड़े हसी ठिठोली करने में व्यस्त थे 
इस लिए मुझे किसने बुलाया था ये पता किये बिना ही मै क्लास में चला 
गया और पहली ही सीट पर बैठ गया fourth part LOVECYCLE-4
#sayriwale #hindiwriting #lovestory

kavi lakshYA

read more
आज 9 बजे भी बडी मुश्किल से उठने वाला 
कभी सुबह 6 बजे उठने की कोशिश करता था 
कोई तो था ........
जिसे मैं इकतरफा ही सही लेकिन बहुत प्यार करता था 
# kavi lakshYA

Prakharlikhtehain

नाम अनेक रूप है एक लम्बोदर कह या कह गणेश हर घर का ये हरे कलेश गजानन कह या कह विघ्नेश ढोल बजे नगाड़े बजे तू बोल बप्पा मोरिया मूशक की सवारी जिसकी

read more
Ganpati Bappa नाम अनेक रूप है एक
लम्बोदर कह या कह गणेश
हर घर का ये हरे कलेश
गजानन कह या कह विघ्नेश

ढोल बजे नगाड़े बजे
तू बोल बप्पा मोरिया
मूशक की सवारी जिसकी
वो गणपती बप्पा मोरिया
जो मात-पिता के गोल घूम
घूमा ब्रह्माण्ड वो मोरिया नाम अनेक रूप है एक
लम्बोदर कह या कह गणेश
हर घर का ये हरे कलेश
गजानन कह या कह विघ्नेश

ढोल बजे नगाड़े बजे
तू बोल बप्पा मोरिया
मूशक की सवारी जिसकी

Internet Jockey

He She story in Hindi

read more
11 बजे से अाई हुई वो काफी गुस्सा थी
वो 12 बजे आते ही, उसका माथा चूमकर
कहता है " माफ करना, देरी हो गई"
वो मुस्कुराकर बोली
"कोई बात नहीं, मैं खुद अभी अाई हूं"
#HeSheStory He She story in Hindi

शुभम जैन सिद्ध

अभिषेक जैन कुरवाई ✍ Paras Jain Aadishwar

read more
#OpenPoetry मोहब्बत क्या है -
सुबह उठकर भगवान से पहले , गर्लफ्रैंड को याद करना ।
माँ भूख नही है कहकर , गर्लफ्रैंड के साथ हॉटल में खाना ।
जितना प्यार माँ बाप से नही करते , उससे ज्यादा गर्लफ्रैंड को जताना ।
माँ को कभी खाने की पूछा नही , गर्लफ्रैंड को खाने के लिए मनना ।
पापा सिर में दर्द है , बोलकर दुकान पर न जाना ।                                                                                                  लेकिन पढ़ाई मैं छोड़ नही सकता के बहाने , गर्लफ्रैंड से मिलने रोज कॉलेज जाना ।
पापा यदि बात करने बैठे तो टाइम नही है , और गर्लफ्रैंड के साथ व्हाट्सएप पर घण्टो बिताना   ।
बड़े भैया के सामने उसका कॉल आये तो , फोन पर गर्लफ्रैंड को दोस्त बताना ।
पापा के सामने 10 बजे सो गए ये  है बहाना , और गर्लफ्रैंड के साथ 2 बजे रात तक बतयाना ।
ये रहा मोहब्बत करने वालो का हाल , अब जो नही करते उनका भी दो शब्दों में हैं बताना ।
जो मोहब्बत नही करते , उनके  जीवन का लक्ष्य एक अच्छी सी गर्लफ्रैंड बनाना ।
दोस्तों उन्हें क्या बताऊँ ? गर्लफ्रैंड बनाना यानी अपने जीवन मे आग  लगाना ।
दोस्तो आपने जीवन का लक्ष्य , ऐसे कामों से बचना और अपना जीवन सफल बनाना ।
शुभम जैन"सिध्द" अभिषेक जैन कुरवाई ✍ Paras Jain Aadishwar

Sweety Mamta

घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

read more
 घुँघरु

कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया।
मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी।
तब तक रवि ने आवाज लगाई ,,
"अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

Santosh Sagar

आप सभी आमंत्रित हैं... Saloni Singh Aditi Supriya Pandey Sugandha Kumari Kumar Mukesh

read more
Hindi shayari quotes *आमंत्रण पत्र*
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता 
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना। 
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता 
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥ 
*सक्सेस मंत्रा ग्रुप के सभी सदस्यों को बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा ) की बहुत -  बहुत बधाई !  माँ शारदे की अशीम कृपा हम सभी पर बनी रहे यहीं कामना के साथ  मैं संतोष 'साग़र'  सक्सेस मंत्रा ग्रूप ,खरखुरा (गया) की और से सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए आग्रह करता हूँ !   
( माँ की पूजा के लिए आर्थिक और शारीरिक सहयोग करें !)
पूजा कार्यक्रम :--------पूजा:-सुबह 8:00 बजे (10/02/2019)
प्रसाद वितरण :- सुबह 9:00(10/02/2019) बजे से आपके आने तक....
*संस्थापक:-  संतोष 'साग़र'.    *व्यवस्थापक  :-  मोनू  कुमार 
*संचालक :- जयप्रकाश , निर्भय कुमार, प्रभात 'साग़र' 
*निवेदक :- सक्सेस मंत्रा परिवार...
संपर्क :-+91 93342 68090  (जय प्रकाश ) , +91 85810 15463 (निर्भय कुमार)  #NojotoQuote आप सभी आमंत्रित हैं...
Saloni Singh Aditi Supriya Pandey Sugandha Kumari Kumar Mukesh

Mukesh Poonia

यह सुनकर बेटा उदास हो गया, अतः निराश होकर दोनों घर लौट आए। फिर पिता ने कहा कि बेटे, आज तुझे मेरे दोस्त से मिलवाता हूँ। दोनों रात के 2 बजे पिता के दोस्त के घर पहुंचे। पिता ने अपने मित्र को आवाज लगाई। उधर से जवाब आया कि ठहरना मित्र, दो मिनट में दरवाजा खोलता हूँ। जब दरवाजा खुला तो पिता के दोस्त के एक हाथ में रुपये की थैली और दूसरे हाथ में तलवार थी। पिता ने पूछा, यह क्या है मित्र।

read more
एक बेटे के अनेक मित्र थे, जिसका उसे बहुत घमंड था। 
उसके पिता का एक ही मित्र था, लेकिन था सच्चा । 

एक दिन पिता ने बेटे को बोला कि तेरे बहुत सारे दोस्त है, उनमें से आज रात तेरे सबसे अच्छे दोस्त की परीक्षा लेते है। 

बेटा सहर्ष तैयार हो गया। रात को 2 बजे दोनों, बेटे के सबसे घनिष्ठ मित्र के घर पहुंचे।

बेटे ने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुला, बार-बार दरवाजा ठोकने के बाद दोनो ने सुना कि अंदर से बेटे का दोस्त अपनी माताजी को कह रहा था कि माँ कह दे, मैं घर पर नहीं हूँ।
... #NojotoQuote यह सुनकर बेटा उदास हो गया, अतः निराश होकर दोनों घर लौट आए।

फिर पिता ने कहा कि बेटे, आज तुझे मेरे दोस्त से मिलवाता हूँ।

दोनों रात के 2 बजे पिता के दोस्त के घर पहुंचे। पिता ने अपने मित्र को आवाज लगाई। उधर से जवाब आया कि ठहरना मित्र, दो मिनट में दरवाजा खोलता हूँ। 

जब दरवाजा खुला तो पिता के दोस्त के एक हाथ में रुपये की थैली और दूसरे हाथ में तलवार थी। 
पिता ने पूछा, यह क्या है मित्र।

Shweta Singh

hamesha yahi hota hai mere saath #Meme #joke #Comedy #Nojoto #Nojotocomedy #NojotoMeme #Memes #Quotes

read more
Yogi Adityanath says जब सुबह 7 बजे उठने पर भी 
मम्मी कहे 
“10 बजे सो कर उठी हैं”



 #NojotoQuote hamesha yahi hota hai mere saath 
#meme #joke #Comedy #nojoto #nojotocomedy #nojotomeme #memes #quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile