Find the Best आधे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआधे आधे रात में, आधे आधे गाने, आधे आधे, आधे आधे आधे,
Anuj Ray
आधे से अधिक लोग आबादी के, अपनी अपनी घर गृहस्ती में, बिल्कुल भी खुशी नहीं दिखते। हां देखने की कोशिश जरूर करते हैं, कुछ ग्रस्त हैं, मन के विकारों से, कुछ त्रस्त आधुनिक संस्कारों से। कुछ को विश्वास नहीं है धर्म-कर्म में, कुछ उलझे रहते हैं अंतर कलह ,कुटुम और रिश्तेदारों से।1 कुछ आए दिन करते फिरते हैं शिकायत, बात-बात पर महंगाई की और भ्रष्ट राज्य सरकारों से। ©Anuj Ray #आधे से अधिक लोग आबादी के,
#आधे से अधिक लोग आबादी के,
read moreRishi
aman6.1
लिखने से ज्यादा लोगो को लिखने वालियों से प्यार हो रहा है,बिना पढ़े शायरियों का कारोबार हो रहा हैं. हो रही है झूठी वाहवाही यहाँ दर्द लिखने के बहाने दूसरों की खुशियों का शिकार हो रहा है. बंट रहे है नंबर प्रसाद की तरह फ्री डाटा का ये कैसा अत्याचार हो रहा है. लड़कियां भी कहाँ कम है लाइक के लिए उनका दिल भी सबके आगे लाचार हो रहा है. दिया था जो तौफा नोजोटो ने हुनरमंदों को हुनर आजमाने को उसी तौफे का अब बंटाधार हो रहा है. चले गए वो हुनरमंद बेबस होकर जो अपनी लेखनी से दिल मोहा करते थे,अब तो बस नासमझी के लैला मजनुओं का तैयोहार हो रहा है. अपने नाम के साथ चिपका चिपका आते है मोबाइल नंबर यहाँ के ग़ालिब,नाजाने इनको कोनसे इश्क़ का इंतज़ार हो रहा है। लिखने को भी नहीं रहा अब अमन की क़लम में जोश,ये पगला भी अब इसी भीड़ में शुमार हो रहा है। शायर होना हर किसी के बस की बात नही शायर सिर्फ अपनी क़लम से प्यार करता है 80 percent nojoto पे सिर्फ flirting चल रही जब मैं join किया था तब लड़कियां comment k थैंक्स का भी जवाब नही देती थी और आजकल चाहे पूरा दिन उनके comment box मे बैठे रहो, लड़के भी पहले जो अच्छा लिखते थे आधे से ज्यादा अब इसी भेड़चाल में पड़े है में भी पड़ा था नो doubt but में निकल गया इन sabse। एक बात सबको में conferm kardu nojoto सिर्फ आपके हुनर आपकी lekhni ko तरासने के लिए है,में persnoly आधे लड़के लड़कियों के बारे जानता हूं ek ek लड़क
शायर होना हर किसी के बस की बात नही शायर सिर्फ अपनी क़लम से प्यार करता है 80 percent nojoto पे सिर्फ flirting चल रही जब मैं join किया था तब लड़कियां comment k थैंक्स का भी जवाब नही देती थी और आजकल चाहे पूरा दिन उनके comment box मे बैठे रहो, लड़के भी पहले जो अच्छा लिखते थे आधे से ज्यादा अब इसी भेड़चाल में पड़े है में भी पड़ा था नो doubt but में निकल गया इन sabse। एक बात सबको में conferm kardu nojoto सिर्फ आपके हुनर आपकी lekhni ko तरासने के लिए है,में persnoly आधे लड़के लड़कियों के बारे जानता हूं ek ek लड़क
read moreAnand Dadhich
फुर्सत मिले कभी तो, फुर्सत मिले कभी तो, दिल से तेरी तस्वीर ले जाना, उस आधे प्यार का, मेरी आँखों से पीर ले जाना! फुर्सत मिले कभी तो, अपने तोहफो की जागीर ले जाना, उस आधे प्यार से, अरमानो की टूटी जंजीर ले जान! #फुर्सत #bestquotes #hindi #love
#फुर्सत #bestquotes #Hindi #Love
read moreBharat Sharma Vats
जय श्री कृष्ण जन्माष्टमी ***************************** इक दूजे बिन अधूरे इक दूजे बिन आधे आधे कुछ ऐसे हैं हमारे प्यारे कान्हा और राधे ***************************** नन्द नगरी सारी जग उठे जब कन्हैया नटखट आए मौरपंख धारी मुरली मनोहर मीठी मीठी बांसुरी बजाए गोपियों संग लीला रचाएं राधा पगली मचली जाए माँ यशोदा को तंग कर सुदामा संग माखन चुराए ***************************** आज की शाम बने श्रेष्ठ शाम इस साल की आओ मिलकर बोलें सब *जय कन्हैया लाल की* #Kanha #Radhe #ShreeKrishnaJanamashtami
#kanha #Radhe #ShreeKrishnaJanamashtami
read moreशालिनी सिंह
मन की बंजर ज़मीन पर.. प्रेम का पौधा खिला था.. एक दिन तुमसे मिली थीं.. आधे-आधे हृदय के टुकड़े समेटे.. हौले-हौले से कोई रिश्ता जुड़ा था.. मैं जो कभी कह नही पायी थी तुमसे.. तुमने आंखों से वही वादा किया था.. और उसी को ज़िन्दगी कहने लगी फिर.. एक पल जो दोनों ने संग में जिया था.. यू ही
यू ही
read moreSkc
एक अकेली छतरी में जब आधे-आधे भीग रहे थे। आधा गीला, आधा सूखा तो मैं ले आई थी। गीला मन मेरा बिस्तर के पास पड़ा हैं। वो भिजवा दो..मेरा वो समान लौटा दो.... मन
मन
read moreSkc
एक अकेली छतरी में जब आधे-आधे भीग रहे थे। आधा गीला, आधा सूखा तो मैं ले आई थी। गीला मन मेरा बिस्तर के पास पड़ा हैं। वो भिजवा दो..मेरा वो समान लौटा दो.... मन
मन
read moreSkc
एक अकेली छतरी में जब आधे-आधे भीग रहे थे। आधा गीला, आधा सूखा तो मैं ले आई थी। गीला मन मेरा बिस्तर के पास पड़ा हैं। वो भिजवा दो..मेरा वो समान लौटा दो.... मन
मन
read more