Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अध्ययन निष्पत्ती वर आधारित प्रश्नपत्रिका Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अध्ययन निष्पत्ती वर आधारित प्रश्नपत्रिका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अध्ययन निष्पत्ती वर आधारित प्रश्नपत्रिका.

Stories related to अध्ययन निष्पत्ती वर आधारित प्रश्नपत्रिका

    LatestPopularVideo

VISH

#sorrow गहाण माणुसकी वर आधारित माझी कविता माझ्या आवाजात ✍🏻कवि विष

read more

Narendra Sonkar

"सफर ए अध्ययन" #कविता

read more
"सफर ए अध्ययन"
~~~~~~~~~

बचपन में
आम बालकों की ही तरह
मेरा भी स्वभाव
बहुत था हठी-जिद्दी और संकोची

मुझे स्कूल जेलखाना लगता था
और अध्यापक जल्लाद

मुझे स्कूल ले जाया गया
कंधों पर लादकर
बांधकर 
किसी अपराधी की तरह
पीट और घसीट कर

क्योंकि 
मुझे स्कूल जाना
लगता था सबसे बड़ा दंड

अंततः मेरा नाम
सरकारी से लिखा दिया गया
एक प्राइवेट स्कूल 
मां कमला उच्चतर माध्यमिक में

यहीं मेरे अध्ययन की नींव पड़ी
बढ़ने लगी मेरी रुचि और लगने लगा मेरा मन 
पढ़ाई में 

फिर क्या 
शुरू हुई प्रतियोगिताओं की दौड़ 
कक्षा में अव्वल आने की प्रतिस्पर्धा
अध्यापक की नजर में सर्वश्रेष्ठ बने रहने की चाह

इसी तरह होते जाते
मैंने कक्षा 1 से 10वीं तक की पढ़ाई की
इसी एक स्कूल में

इंटर किया
मदन मोहन मालवीय करछना से 
और स्नातक
इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज से

और अब कर रहा हूं
बीएड
श्री सच्चा अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय अरैल से।

जय हिंद।।

©Narendra Sonkar "सफर ए अध्ययन"

duggu_durgesh

स्वयं अध्ययन😅

read more
इस दुनिया की हेरा फेरी में हम इतना बदल गए है,
अपनी ही गलियों में हम स्वयं भटक गए है,
समझ नही आता खुद से शिकायत करु या शब्बाशी क्योंकि
 चंद पल की खुशियो के खातिर हम खुद का वजूद भूल गए हैं!!

©duggu_durgesh स्वयं अध्ययन😅

अनीस 'इंसान'

हम अध्ययन को अध्ययन की माफ़िक नहीं करते
समझे नहीं सो समझ को साबित नहीं करते 
सुनना है आसान बहुत सुनाना और भी आसान 
सब बेमानी गर जीने की कोशिश नहीं करते #समझ #जीना #अध्ययन

Mohd Tasleem

दिल वर दिल वर

read more
आग के पास कभी मोम को  लाकर देखू
हो इजाजत तो तुझे हाथ लगा कर देखू
दिल का मन्दिर बडा बिरान नजर आता है 
सोचता हूँ तेरी तस्वीर सजा कर देखू दिल वर दिल वर

shastri ji

सर्व अध्ययन जरूरी है।

read more
यदि आप फ्री हो तो कृपया ये बताना कि आज तक आपने कमाया क्या है।या फिर खोया ही खोया है
चिंतन अवश्य करें। सर्व अध्ययन जरूरी है।

Aditya Kumar Bharti

#face readingमुखमंडल अध्ययन

read more
अर्जियां सारी मैं अपने चहरे पर लिख कर आया हूँ जनाब।
खबर है कि बड़ी खुबसूरती से पढ़ लेते हो चहरे की किताब।।
आदित्य कुमार भारती #Face reading#मुखमंडल अध्ययन

Ram naresh pal

#वर दे, वर दे, वीणावादिनी वर दे by Maggi raj

read more

Bachan Manikpuri

किताबों का अध्ययन का महत्व #प्रेरक

read more

Ek villain

#अर्थशास्त्र का आध्यात्मिक अध्ययन #friends #Society

read more
बजट उनके आने की आहट मात्र से धरा पर अद्भुत प्रभाव दृष्टिगोचर हो ना आप आराम हो जाता है नौकर पर स्लो गायकार के बिल्कुल का प्रयास बढ़ाने के अनुमान में खोए खोए से रहने लगते हैं टीवी पर चलने वाली बहस कंगना के बोल श्वेता तिवारी के बकलोल और विराट की कप्तानी छोड़ने की रोचक विषयों को पहचानते हुए सकल घरेलू उत्पाद राजकोषीय घाटा जैसी अजूबी पहेलियों उस पर केंद्रित हो जाती आम आदमी बजट में राहत तलाश आरंभ कर देते हैं बजट का दर्शन चा वकवादी होना के पर्याप्त आधार हैं इससे बनते वक्त सरकारी अनासन ही जितनी चादर है उतने ही पांव पसारना जैसे अलौकिक सिद्धांत के दायरे को तोड़ फोड़ते हैं यही श्रेणी में लाते हैं यद्यपि सरकार की नजर नहीं आती उसके अफसरों और मंत्रियों की उंगलियों को भी में होने वाली बात अवश्य सुनने में आती है बजट वाली श्रेणी में सब्सिडी दी जाती है सब्सिडी से वोट आते हैं वोट को सरकार के लिए भी मान लिया जाए तो चारों दर्शन इति सिद्ध हो जाता है बजट अपरिग्रह बाद का भी पोषक होता है इसमें अक्सर विनय के लक्ष्य रखे जाते हैं इसी सिद्धांत पर एयर इंडिया जैसे परी कराओ से मुक्त होना संभव हुआ है बजट को देखा लगता है जैसे कि भगवान कुरुक्षेत्र में वित्त मंत्री अर्जुन की शंका का समाधान कर रहे हो

©Ek villain #अर्थशास्त्र का आध्यात्मिक अध्ययन

#friends
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile