Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सांग्स Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सांग्स from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सांग्स.

    LatestPopularVideo

THE EVENT IN EVERY STREET (R K C)

किड्स सांग्स #Music

read more
दिनभर सिर्फ खाते जाओ ,
पढ़ने को बोले तो नखरा करो।
                                 बक बक करते जाओ।
                               न धिन न धिन नाचते जाओ।
स्कूल होम वर्क ,ट्यूशन का होम वर्क,
मैडम का भी टास्क पूरा करते जाओ।
                          मास्टरों बोलों पढ़ते जाओ,
                          होम वर्क भी लाते जाओ।
सट पट सट पट आते जाओ,
स सर सर सरपट जाते जाओ।
                          पढ़ी पढ़ी याद करते जाओ,
                          क ख ग घ ड़ च छ सुनाते जाओ।
रिप रिप रिप टिप टिप टिप टो,
टका टका ढीक चक टक पक टप टप।
                          1 2 3 4 to 10 ,
                           पढ़ पढ़ पढ़ पढ़ते जाओ।
A B C D to Z पढ़ते जाओ,
परीक्षा में आऊअल आते जाओ।
                  बच्चों खेलने के साथ सीखते जाओ,
                  गीत सँगीत डाँस करते जाओ।
हँसते और मुस्कराते जाओ,
कभी न रोउ गाना गाते जाओ।

©R K Choudhary(T.E.I.E.S) किड्स सांग्स

Ravi

बॉलीवुड सांग्स #ravishankersharma musiclover❤🌹❤ #म्यूज़िक

read more

Ravi

बॉलीवुड सांग्स #ravishnkersharma musiclover❤🌹❤ #म्यूज़िक

read more

Ravi

बॉलीवुड सांग्स #रविशंकेरशर्मा #म्यूजिकलवर ❤ मायपोस्ट❤❤ मायवीडियो❤❤❤ Anamika jha Chihuu Bandna Ji Priya Singh seema mishra #म्यूज़िक

read more

Amit Tiwari

#Love #Chand कहीं ये इश्क़ तो नहीं  यूँ तो बहुत कुछ है मेरे आसपास ..पर मेरे ख्यालों में न जाने क्यों सिर्फ तुम हो ....   भीड़ में भ

read more
karwachauth कहीं ये इश्क़ तो नहीं 
यूँ तो बहुत कुछ है मेरे आसपास ..पर मेरे ख्यालों में न जाने क्यों सिर्फ तुम हो ....  
भीड़ में भी गुमसुम हूँ ...तुम से ही हम तुम हूँ ... 
कही ये इश्क़ तो नहीं ?
मेरे फेवरेट गाने की हर नज्म में तुम नजर आते हो ..
तुम्हारी गुश्ताखियों पे प्यार आ जाता  है जब मुस्कुराते हो ..
कहीं ये इश्क़ तो नहीं ?
यूँ तो बहस करता हु तुमसे हर बात पर ..
आखिर में तुमसे  हारकर ..जीत जैसा लगता है 
कही ये इश्क़ तो नहीं ?
आपकी गैर मौजूदगी में चूर सा हो जाता हूँ 
जब आसपास होते हैं सब बस तुम्हे निगाहों में न पाता हूँ 
कही ये इश्क़ तो नहीं 
अब तो रोज ही फेसबुक इंस्टाग्राम और वात्सप्प अपडेट करता हूँ
रोमांटिक सांग्स , और status से अपनी हार्ड डिस्क भरता हूँ 
कही ये इश्क़ तो नहीं ?
क्या सिर्फ तुम्हारे लिए ही हर सपना सजाते हैं 
सिर्फ तुम्हे देख कर ही ये लब मुस्कुराते हैं 
कहीं ये इश्क़ तो नहीं ? 
तुम्हे चाँद में सिर्फ मैं नज़र आता हु 
कहीं ये इश्क़ तो नहीं ? #Nojoto #love #chand
कहीं ये इश्क़ तो नहीं 


यूँ तो बहुत कुछ है मेरे आसपास ..पर मेरे ख्यालों में न जाने क्यों सिर्फ तुम हो ....  

भीड़ में भ

Shikha Mishra

अच्छा लगता है

झिलमिलाते तारों से भरा,
आसमां अच्छा लगता है,
माँ के हाथों से बना
खाना खाना अच्छा लगता है,
दोस्त की ख़ुशी पर यूं ही
खुश होना अच्छा लगता है,
ख्वाबों के पुलों पर ख्वाब,
बनाना अच्छा लगता है.

(Read full poem in caption 👇) #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #yqhawa #air 
#challenge #completed 
#happy #star #maa #food #dream #joke #smile #friends #class #problem #song #

अज्ञात

#रत्नाकर कालोनी पेज-80 कथाकार ने देखा बहुत ही तल्लीनता से सावधानी से दूल्हा सज रहा है..तब तक कथाकार बाहर के दृश्य देख रहा है.. मंडप के आगे #प्रेरक

read more
शुभ घड़ियां आने लगी.. 
मंगल सगुन होने लगे... 
और शुभ मुहूर्त में हमारे 
दूल्हे राजा तैयार हो रहे हैं...
 छोटी छोटी चीजों के लिये 
बड़े बड़े रचनाकार दौड़ भाग कर रहे हैं...
.(पढ़िये 👇)
🙍‍♂️-दूल्हे की ड्रेस कहां है, 
अर्रे वहाँ कहां रख दिये हो भाई.. 
उसकी साईनिंग खराब हो जायेगा 
कलगी कहां है, साफा कहां है.. 
दूल्हे की जूती कहां रखी है..
 फटाफट लाओ.. 
दुपट्टा कहां है भई....!
💁‍♂️-कटार ठीक करो.🤦‍♂️ 
ये शेरवानी में फस जायेगी...!

🙋‍♂️-अरे कोई उनसे कहो पहले
 दूल्हे को महावर लगा दो 
फिर उन सबको लगाते रहना.. 
🧏‍♂️-दूल्हा बिंदी कहाँ रख दिये याररर.. 
किसने लाया है इसमें गम कम है...
 दूसरी निकालो... हाँ हाँ.. 👍
ये ठीक है.. 
🤭-अर्रे यार काजल बहुत 
आराम से लगाना फैले ना...!
तुम हटो मुझे लगाने दो..!
आगे कैप्शन में.., 🙏🙏

©R. K. Soni #रत्नाकर कालोनी 
पेज-80
कथाकार ने देखा बहुत ही तल्लीनता से सावधानी से दूल्हा सज रहा है..तब तक कथाकार बाहर के दृश्य देख रहा है.. मंडप के आगे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile