Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चले आओ पास मेरे सोंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चले आओ पास मेरे सोंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चले आओ पास मेरे सोंग.

Shreyansh Gaurav

#आओ मुहब्बत सिखाता हूँ #आओ मुहब्बत दिखाता हूँ #Thinking

read more
White इस मुहब्बत क़े ज़ज़्बे कभी भी, ज़माने में कम नहीं होंगे 
बस वक़्त बीतनें दो, यहीं लोग इंसान बदलते मिलेंगे..!

यहाँ लोंगो को देखता हूँ आजकल, बहुत हसीं आती है 
कहते है तुमबिन मर जायेंगे, अगले पल ही बदल जायेंगे..!

आज की तारीख में देखो,कसमों वादों का कोई मतलब है 
जो जितनी अधिक कसमें खाये, वहीं झूठ बोलते मिलेंगे..!

मुहब्बत अब नहीं रहीं लोंगो क़े दरमियाँ, वो पहले जैसी 
इक़ पल मिलते है,साथ साथ है,अलग अलग निकलेंगे.!

मुहब्बत में इंसान कभी इक़ दूजे से अलग ही नहीं होते 
इसमें इक़ अनजानी अनदेखी डोर से हमेशा बधे मिलेंगे..!

मुहब्बत कोई ज़िस्मो की जरूरत नहीं है,अब क्या समझें 
दूर दूर हो हमसफ़र, फ़िर भी लगेगा हम साथ साथ मरेंगे..!

मुहब्बत में वादों की गुंजाइश नहीं, निभाना होता है इसे 
ईमानदारी से मौके जाया करके, हमेशा यें साथ साथ रहेंगे..!!

©Shreyansh Gaurav #आओ मुहब्बत सिखाता हूँ 
#आओ मुहब्बत दिखाता हूँ 
#Thinking

हिमांशु Kulshreshtha

चले आओ..

read more
Unsplash शाम की हसीन तन्हाइयाँ
फिर दिखने लगी ये परछाइयाँ
दिल का खुमार कागजों में
लिख रहे है हम
चले आओ,
तुम्हे शिद्दत से….
याद कर रहे है हम….

©हिमांशु Kulshreshtha चले आओ..

Rk

मेरी घड़ी तेरे पास हे

read more
White यह कहा आगया हु में
एक तरफ खाई हे
दूसरी तरफ भी खाई हे
जिस पर खड़ा हु 
वह चट्टान भी खिसक रही हे
ऊपर की छत भी बेसहारा हे
लगता हे तुझसे बिछड़ ने की घड़ी आईं हे
हा हा हा याद आया यह तो तेरा सपना हे
क्योंकि मेरी घड़ी तेरे पास हे

©Rk मेरी घड़ी तेरे पास हे

कपिल

#हाँ...... वो गैरो के हो चले है ......

read more
White कारवां ऐ इश्क अब वीरां हो चला है 
नजराने मोहब्बत के नीलाम होने लगे है
कभी छुपाए थे जहाँ से सारे जो मोहब्बत के किस्से
चर्चे उनके महफिलों में अब आम होने लगे है ,
हाँ......वो गैरो के हो चले है ,सुना है मैने
अब चेहरे पर नही दिल में गम रखता हूं
अपना कह के लूटा है अपनो ने मुझे 
अपनो से ही गुफ्तगू अब कम रखता हूं
हाँ.....एक जमाना था तेरा भी
हाँ....एक दौर था मेरा भी 
मेरे प्यार के घुंघरू तेरे पैरो के हो चले ,,,,,,,ये सपना बुना है मैने
हाँ........वो गैरो के हो चले है ......सुना है मैने

©कपिल #हाँ...... वो गैरो के हो चले है ......

संजय जालिम " आज़मगढी"

# हम चले जायेंगे "

read more
White जुबां ऐसी बोलो जो दिल को भा जाये
व्योहार ऐसा करो जो मन को भा जाये
यू तो राहों मे ढेरों स्वार्थी इंसान "जालिम" मिलेंगे
धन दौलत लोभ माया जमीं पर छुट जायेंगे.. 
याद आयेंगे हमारे " अच्छे " कर्म  हम चले जायेंगे

©संजय जालिम " आज़मगढी" # हम चले जायेंगे "

Nurul Shabd

#Light #मेरे #पास #दिल भी है #और दिमाग भी शायरी मोटिवेशनल

read more
मेरे पास दिल भी है और दिमाग भी – जहां ज़रूरत हो, वहाँ दोनों का इस्तेमाल करना मुझे बखूबी आता है। लोग कहते हैं कि मैं मुश्किल हूँ, पर असल में मैं सिर्फ अपनी सच्चाई पर जीती हूँ।

©Nurul Shabd #Light #मेरे #पास #दिल भी है #और  दिमाग भी शायरी मोटिवेशनल

gauranshi chauhan

#sad_quotes भले ही आप मेरे पास नही हो, पर मेरी हर याद मे शामिल हो।

read more
White day - 462
भले ही आप मेरे पास नही हो,
पर मेरी हर याद मे शामिल हो।

©gauranshi chauhan #sad_quotes भले ही आप मेरे पास नही हो,
पर मेरी हर याद मे शामिल हो।

Vivek Gautam

मेरे एहसास...

read more
White नियत ही नियति तय करती है।।

©Vivek Gautam मेरे एहसास...

Anuradha T Gautam 6280

❤️ #me_my_bunti_and_RD with_my_favourite_emoji_🤦🏻🙆🏻‍♀️ #टेडी_टेडी पास तो आओ उनको भी अपने साथ ले आओ बैठे हैं हम तन्हा कब से उ

read more
❤️ #me_my_bunti_and_RD 
          #with_my_favourite_emoji_🤦🏻🙆🏻‍♀️

#टेडी_टेडी पास तो आओ 
उनको भी अपने साथ ले आओ 
बैठे हैं हम तन्हा कब से 
उनको हमारी याद दिलाओ..🖊️
#अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️ 
🧸🧸🧸❤️🧸🧸🧸

©Anuradha T Gautam 6280 ❤️ #me_my_bunti_and_RD 
          #with_my_favourite_emoji_🤦🏻🙆🏻‍♀️

#टेडी_टेडी पास तो आओ 
उनको भी अपने साथ ले आओ 
बैठे हैं हम तन्हा कब से 
उ

Madhur Kumar

सोंग

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile