Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चारवी सराफ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चारवी सराफ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चारवी सराफ.

    PopularLatestVideo

Nirala Bhai

₹10 का सराफ #कॉमेडी

read more
mute video

Upendra Dubey

न्यायालयीन प्रकरणों का समय सीमा में करे निराकरण - कलेक्टर। सिंगरौली राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों एवं सीमांकन , बंटवारा , नामांतरण #प्रेरक

read more
न्यायालयीन प्रकरणों का समय सीमा में करे निराकरण - कलेक्टर। 

सिंगरौली राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों एवं सीमांकन , बंटवारा , नामांतरण के प्रकरणों का समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाय । उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा दिया गया । विदित हो कि कलेक्टर श्री मीना के अध्यक्षता में राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित हुई । कलेक्टर श्री मीना ने तहसीलवार न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणों समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें । कलेक्टर ने लंबित नामांतरण , सीमांकन , बंटवारा के प्रकरणों के प्रगति की समीक्षा करने के उपरांत राजस्व अधिकारियों को इस आश्य के निर्देश दिये कि प्रतिदिवस कम से कम 5 सीमांकन किया जाय तथा 6 माह से अधिक के लंबित नामांतरण , बंटवारा एवं सीमाकन के प्रकरणों को शून्य अभियान चलाकर शून्य किया जाय । उन्होने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों के साथ - साथ 50 दिवस 300 दिवस एवं 500 दिवस के शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये गये साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय सीमा के अंदर दिये जाने के निर्देश दिये गये । कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित राजस्व अधिकारियों इस आश्यक के भी निर्देश दिये कि अपने - अपने क्षेत्रों में संचालित उचित मूल्य की दुकानों के साथ - साथ गेहॅू उपार्जन केन्द्रों का भी निरीक्षण करें , ताकि समुचित व्यवस्थाएं चुस्त एवं दुरुस्त बनी रहें । बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री डी . पी . वर्मन , संयुक्त कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय , नीलेश शर्मा एसडीएम ऋषि पवार , विकास कुमार सिंह , संपदा सराफ , तहसीलदार रमेश कोल , प्रभारी तहसीलदार डॉ प्रीति सिकरवार , दिवाकर प्रताप सिंह , अंकिता जैन सहायक अधीक्षक एवं प्रभारी नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे ।

©Upendra Dubey न्यायालयीन प्रकरणों का समय सीमा में करे निराकरण - कलेक्टर। 

सिंगरौली राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों एवं सीमांकन , बंटवारा , नामांतरण

Rohit Thapliyal (Badhai Ho Chutti Ki प्यारी मुक्की 👊😇की 🙏)

श्री मनोहर पर्रिकर जी का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था। उन्होंने सन 1978 में IIT मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करी। भारत के किसी राज #Poetry #Quotes #Humour #Life #Love #story #Funny #Memes #Festival #Truth #Friendship #Dil #Baat #Aaj #feelings #Shayari #philosophy #2liner #nojotohindi #nojotoenglish #oneliner #holiday #Nojotocomedy #FunnyHindiQuoteStatic #NojotoWODHindiquotestatic #Emotionalhindiquotestatic #EmotionalHindiQuoteGIF #NojotoTopicalHindiQuoteStatic #NojotoCTLHindiQuoteStatic #NojotoWODQuoteStatic #NojotoWodHindiQuoteGIF #FunnyHindiQuoteGIF #BadhaiHoChuttiKi #microtele #inpriation #bil #फेस्टिवल

read more
श्री मनोहर पर्रिकर जी का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था।
उन्होंने सन 1978 में IIT मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करी।
भारत के किसी राज्य के वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने IIT से स्नातक किया था। सन 2001 में IIT मुम्बई ने उन्हें विशिष्ट भूतपूर्व छात्र की उपाधि से सम्मानित किया।

गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के वह पहले नेता थे। बीजेपी को गोआ में सत्ता दिलाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। भारतीय अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को गोआ लाने का तथा किसी भी अन्य सरकार से कम समय में एक 

अन्तराष्ट्रीय स्तर का मूलभूत ढ़ांचा खड़ा करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।
कई समाज सुधार योजनाओं जैसे 'दयानन्द सामजिक सुरक्षा योजना', जोकि वरिष्ट नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसी तरह से 'साइबरएज योजना', 'CM रोजगार योजना' इत्यादि में भी उनका प्रमुख योगदान रहा है।

उन्हें कई प्रतिष्ठित प्रतिभाओं जैसे डॉo अनुपम सराफ और R. C. सिन्हा इत्यादि को सरकार में सलाहकार के तौर पर शामिल करने का श्रेय भी जाता है। प्लानिंग कमिशन ऑफ़ इंडिया व इंडिया टुडे के द्वारा सर्वेक्षण के अनुसार उनके कार्यकाल में गोआ लगातार तीन साल तक भारत का सर्वश्रेष्ठ शासित प्रदेश रहा। कार्यशील तथा सिद्धान्तवादी श्री पर्रिकर को गोवा में मि. क्लीन के नाम से जाना जाता है।

वे उत्तर प्रदेश से सांसद भी रहे। वे गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे। देश के रक्षामंत्री भी रहे। वे बीमार होने के बावजूद भी अपने राज्य की सेवा करते रहे। 17 मार्च 2019 को 63 वर्ष की उम्र में वे इस दुनिया से छुट्टी लेकर सबके मनो को हर गये।

       _बधाई हो छुट्टी की                           
by रोहित थपलियाल श्री मनोहर पर्रिकर जी का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था।
उन्होंने सन 1978 में IIT मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करी।
भारत के किसी राज

Harshit Shah

👉🏻ऑफिस या तो दुकान की कहीं सारि कठनाईयो के बिच कमरदर्द और सरदर्द को तो आपने सहा ही हे , लेकिन घरमें रहते हुएं 14-15 साल में जो हुआ वो ह #Poetry

read more
👉🏻ऑफिस या तो दुकान की कहीं सारि कठनाईयो के बिच कमरदर्द और सरदर्द को तो आपने  सहा ही  हे ,
लेकिन  घरमें  रहते हुएं 14-15 साल में जो हुआ वो  हप्ते भरका पेटदर्द क्या कभी सह  सकते हो !!!

दोस्तों के साथ पॉकेट-मनी  से लेकर गर्लफ्रेंड तक की सब बातें  SHARE  करते हो ,
लेकिन कभी रोते हुए अपनी माँ को अपने पहले पेटदर्द की दास्ताँ बयां कर सकते हो!!!

कैसे कर सकते हो बराबरी हमारे साथ ,
कैसे कह सकते हो लड़का-लड़की एक समान...


👉🏻सिगरेट का बॉक्स ,सराफ की बोतल और अपनी पत्नी के साथ गुज़ारते हो अपनी पूरी ज़िन्दगी ,
लेकिन क्या कभी 10-12 सेंटीमीटर के पैड्स को  50  साल तक अपने साथ रख सकते हो !!!

नवरात्री में जिस माँ की पूजा करके तुम पूरी रात ज़ूम सकते हो ,
उसी माँ के स्वरुप इन लड़कियों को अपवित्र बोल कर घर में बैठने क्यों देते हो !!

कैसे कर सकते हो बराबरी हमारे साथ ,
कैसे कह सकते हो लड़का-लड़की एक समान...


👉🏻 द्रौपदी की साडी बचाकर  कृष्ण तो हर कोई बन सकता है ,
लेकिन पुरे कपड़ो में सज्ज निर्भया को बचानेवाला भाई  क्यू कोई  नहीं बन सकता..!!!

किसीकी ज़िन्दगी ख़तम करने वाले कातिल को सजा भी नहीं सुना सकते हो,
फिर ज़िंदगी सरु करने वाले इस खून को एक घिलौनी हरकत क्यों बोलते हो  !!!

कैसे कर सकते हो बराबरी हमारे साथ ,
कैसे कह सकते हो लड़का-लड़की एक समान...


👉🏻आप जहांभी जाओ ,जो भी करो,जितनी बार करो,वापस तो पत्नी की सुखी हुयी  बाँहों  में ही आते हो ,
और हमसे हुयी एक भी गलती को मेरे पति होने के बावजूद भी मुझे स्वीकार क्यों नहीं कर सकते हो !!!

वो कॉलेज का लाल दुपट्टा ,होली का लाल रंग,सादी का लाल टिका तो बहुत पसंद है तुम्हे ,
बस एक रोज़ देखा हुआ खून के वो लाल दाग को मज़ाक में क्यों उड़ाते हो !!

कैसे कर सकते हो बराबरी हमारे साथ ,
कैसे कह सकते हो लड़का-लड़की एक समान...


👉🏻पूरी दुनिया के सामने तो पसीना बहाते हो, लेकिन उससे कोई मर्दानगी तो साबित नहीं होगी ,
कभी आँशु के साथ खून को बहाते-बहाते मातृत्व का अहसास, आप क्या खाख समझोगे !!

अभी चल रहा है वैलेंटाइन वीक ,और उसमे भी प्रॉमिस डे .
तो आओ खुदसे ,खुदको ही एक वचन  दे की 

अगर में हु कोई मर्द सच्चा .
तो बन जाऊ उसका दोस्त पक्का ,
रखु उसके साथ तालुकात अच्छा ,
के सामने आपने पर किसीको आये न लज्जा ,

कैसे कर सकते हो बराबरी हमारे साथ ,
कैसे कह सकते हो लड़का-लड़की एक समान...

हर्षित शाह 👉🏻ऑफिस या तो दुकान की कहीं सारि कठनाईयो के बिच कमरदर्द और सरदर्द को तो आपने  सहा ही  हे ,
लेकिन  घरमें  रहते हुएं 14-15 साल में जो हुआ वो  ह

Jaya Prakash

विश्व हिन्दी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन् #yqbaba #yqdidi #yqdada #गुगल #विश्वहृदयदिवस #SundayChallenge

read more
👉विश्व_हिंदी_दिवस👈

Read caption  
विश्व हिन्दी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile