Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पारसी धर्म Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पारसी धर्म from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पारसी धर्म.

    LatestPopularVideo

RunstarBy mrityunjay

1600m running time 5:06 ✍कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति। 1. ब्रह्म समाज – राजाराममोहन राय 2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती 3. #जानकारी

read more

तेरे बिन अधूरा सा हूं...!!❤️

धर्म, जाति और एकता हमारे देश भारत में अनेक प्रकार के धर्म जाति और समुदाय के लोग रहते हैं जैसे हिंदू मुस्लिम सिक्ख और ईसाई और भी कई धर्म भार #restzone #rzसाहित्य #rzहिंदीकाव्यसम्मेलन

read more
धर्म, जाति और एकता धर्म, जाति और एकता

हमारे देश भारत में अनेक प्रकार के धर्म जाति और समुदाय के लोग रहते हैं जैसे हिंदू मुस्लिम सिक्ख और ईसाई और भी कई धर्म भार

Hrishabh Trivedi

Note:- पूरी पढ़िएगा, जब भी समय मिले और हो सके तो इसे विजुअलाइज करने की कोशिश कीजिएगा। मुझे भरोसा है आपको पसंद आएगी। पहली बार इस तरह का कुछ ट #Stories #yourquote #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqstory #hr_story #the__game

read more
THE GAME (Full Story)
😊Read in caption😊 Note:- पूरी पढ़िएगा, जब भी समय मिले और हो सके तो इसे विजुअलाइज करने की कोशिश कीजिएगा। मुझे भरोसा है आपको पसंद आएगी। पहली बार इस तरह का कुछ ट

Ek villain

#पुरानी परंपराएं पारसी और मुस्लिम #Society

read more
कर्नाटक के पूर्व भी शहर के एक सरकारी स्कूल से उभरे हिजाब विभाग को इस रूप में पेश करने के लिए अतिरिक्त मेहनत और शरारत की जा रही है भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर आफत आ गई है जिन दिनों यह विवाद सुलग रहा था उन दिनों यानी 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए एक फैसले का संज्ञान लेना इसलिए आवश्यक है क्योंकि यह तो वह देश के सभी लादू या कहें सूक्ष्म अल्पसंख्यक वर्ग परासी समुदाय से जुड़ा है और दूसरे इसलिए भी कि इससे पता चलता है कि परिपक्व और गतिशील समाज किस तरह से देश काल और परिस्थितियों के हिसाब से अपने पुरातन प्रति ग्राम ही परंपरा में प्रवृत्त करता है 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पारसी समुदाय की आबादी करीब 57000 है 1941 में इनकी आबादी पारसियों की आबादी तेजी से बढ़े इसके लिए भारत सरकार का नाम से एक योजना है इस योजना के चलते 2020 में सामने आया कि समुदाय की उपलब्धियां गया लेकिन आज भी नहीं है कि यह योजना के प्रभावी है विषय यह है कि जब करो ना जान गंवाने वालों को अंतिम संस्कार को लेकर जारी हुआ तो मुख्यता महाराष्ट्र और गुजरात में सीमित पारसी समुदाय के सामने संकट खड़ा हो गया खड़ा हो गया क्योंकि यह समुदाय अपने लोगों के शव को ऊंची मीनार की छत पर रख देते थे ताकि देश का जो है वसूली की गर्मी से सूख जाए कहते हैं इस तरह की मीनार को टावर ऑफ साइलेंस कहते हैं कोवेट कल में यह खतरा उभर आया कि अगर कोविड-19 किसी पार्टी के सबको पक्षी खाएगा तो वह संक्रमण फैल आएगा

©Ek villain #पुरानी परंपराएं पारसी और मुस्लिम

#Nojoto

Moin Khan Silawat

अब कहा सजती है वो महफिले गली के चौराहो पर हर कोई मसरूफ है यहां धर्म को "धन्धा" बनाने मे

written by moin khan #धर्म
#धर्म

Prem Shanker pandey

धर्म युद्ध, धर्म युद्ध, धर्म युद्ध..... #nojotophoto

read more
 धर्म युद्ध, धर्म युद्ध, धर्म युद्ध.....

पूनम रावत

Kiran Rani

धर्म #धर्म #सच्चाई

read more
धर्म, क्या है धर्म, क्यूं है धर्म,
धर्म क्या वो है जो हमें टूकडों में बांटे।
या धर्म वो है जो हम सबको,
एक होने की नियत में साथ दे।
धर्म क्या वो है जिसमें लोग मरते हैं,
या धर्म वो है जिसमें आपस में सजदे करते हैं।
किस धर्म ग्रंथ में हिंसा उत्तम बतायीं हैं,
किस धर्म में दूसरे कि निंदा की बात आती हैं।
हम कैसे कब हिन्दू, कैसे कब मूसलमान बने,
क्या कभी खून की पहचान में ये बने हैं।
धर्म की आड़ में लोगों ने अपने मकसद बनाये हैं,
अपना ओहदा बढ़ाने को अंधविश्वास फैलाये हैं।
करते हनन धर्म का हर मुमकीन दौर से,
कभी कराते दंगा तो कभी किसी की अस्मत की डोर से।
हम वो नहीं जो हमको बनाया गया,
हम वो है जो गीता में कृष्ण द्वारा बताया गया।
नानक, कबीर, मीरा, यीशु , मोहम्मद ने,
उन्हीं बातों को हमेशा सब ने सच बताया ।
पर देखों आज हम अपने धर्मों को बांट बैठें हैं,
जो रास्ता उन्होंने बताया उसे काट बैठें हैं।
सोचना भी खुद हैं हमको समझना भी है हमीं को,
धर्म को समझ चलना है या कठपुतली बनना है हमको।
धर्म के लिए बेवजह लड़ना है और फिर देश को बांट दें,
फिर कहे 'किरन' धर्म वहीं है जो,
 सबको टूकडों में बांट दे।
फिर सोचे धर्म, क्या है धर्म, क्यू है धर्म.....
'किरन ' धर्म
#धर्म #सच्चाई

Satish gambhir

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म हमारा धर्म नहीं आत्मा धर्म मानव धर्म ही हमारा असली धर्म है #विचार

read more

manoj kumar jha"Manu"

#धर्म धर्म का पालन करें।

read more
स्वधर्मे निधनं श्रेयः परधर्मो भयावहः।।

अपने धर्म में तो मरना भी कल्याणकारक है और दूसरे का धर्म भय देने वाला है।
-
भगवान श्री कृष्ण
श्रीमद्भगवद्गीता
अ० ३/३५ #धर्म 
धर्म का पालन करें।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile