Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वरिष्ठता सूची नियम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वरिष्ठता सूची नियम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वरिष्ठता सूची नियम.

    PopularLatestVideo

Ravindra Singh

दिव्यांग सूची #nojotophoto

read more
 दिव्यांग सूची

Umrain Ahmed (Akhtar)

फेहरिस्त = सूची ; List

read more
जिनकोे हासिल हो उनकी मोहब्ब़त "अख़्तर"
काश की उस फेहरिस्त में मेरा भी नाम हो...  फेहरिस्त = सूची ; List

Writer...Shivika

फहरिस्त--List (सूची)

read more
mute video

Rohit Jawre

मेरी ब्लॉग सूची #Dark #विचार

read more
कोई हार गया......कोई जीत गया
ये साल भी आखिर ...... बीत ही गया।।

©Rohit Jawre मेरी ब्लॉग सूची


#Dark

Devang shukla

जफ़ाओ: जुल्म फेहरिस्त: [list] सूची

read more
मै अपनी हालत का तुम पर इल्ज़ाम नहीं लगा रहा।
अभी भी कुछ इनाम बाकी है तुम्हारा?
दोस्त से कहा है तुम्हारी जफ़ाओ की फेहरिस्त मेरे जनाजे के दिन बनाए।
वैसे मेरी सबसे पसंदीदा नज्मों में है नाम तुम्हारा। जफ़ाओ:  जुल्म
फेहरिस्त:  [list] सूची

प्रभाकर अजय शिवा सेन

मैं भाव सूची उन भावों की। #Poetry

read more
mute video

ALL IS WELL

नियम ही नियम #Childhood #विचार

read more
गलत के लिऐ 'ना' 
सही के लिऐ 'हाँ'
 सोचना तो दूर, मौका कभी मिले तो चूकना मत

©ALL IS WELL नियम ही नियम

#Childhood

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

👨🏾‍🦳 " बुढ़ापा Vs. वरिष्ठता " 👴🏻 अंतर क्या है देखें --- दोनों के अंतर को समझें और जीवन का आनंद लें इंसान को उम्र बढ़ने पर... “ बूढ़ा” #Poetry #oldage

read more
👨🏾‍🦳 " बुढ़ापा  Vs.  वरिष्ठता "
👴🏻
अंतर क्या है देखें ---
दोनों के अंतर को समझें और जीवन का आनंद लें 

इंसान को उम्र बढ़ने पर...  
“ बूढ़ा”नहीं बल्कि .... “ वरिष्ठ ” बनना चाहिए । 

“ बुढ़ापा ”...अन्य लोगों का आधार ढूँढता है, “ वरिष्ठता .. लोगों को आधार देती है.
          “ बुढ़ापा ”... छुपाने का मन करता है,   वरिष्ठता”..उजागर करने का मन करता है ।
        
“ बुढ़ापा ”..अहंकारी होता है,  “वरिष्ठता”..अनुभवसंपन्न, विनम्र व संयमशील होती है
         
“बुढ़ापा”..नई पीढ़ी के विचारों से छेड़छाड़ करता है, “वरिष्ठता..युवा पीढ़ी को बदलते समय के अनुसार, जीने की छूट देती है ।

• “बुढ़ापा”..."हमारे ज़माने में ऐसा था"की रट लगाता है,  “वरिष्ठता”... बदलते समय से अपना नाता जोड़ती है, और उसे अपना लेती है। 

• “बुढ़ापा”... नई पीढ़ी पर अपनी राय थोपता है,  “वरिष्ठता”... तरुण पीढ़ी की राय समझने का प्रयास करती है।

“बुढ़ापा”.. जीवन की शाम में अपना अंत ढूंढ़ता है,
 “वरिष्ठता”... जीवन की शाम में भी एक नए सवेरे का इंतजार करती है तथा युवाओं की स्फूर्ति से प्रेरित होती है ।
   

          
“वरिष्ठता” और “बुढ़ापे”के बीच के अंतर को.... गम्भीरता पूर्वक समझकर, जीवन का आनंद पूर्ण रूप से लेने में सक्षम बनिए।

उम्र कोई भी हो....
सदैव फूल की तरह खिले रहिए....
उमंग उत्साह में रहिए....🌹
        मैं शून्य हूं।🙏

©Ankur Raaz 👨🏾‍🦳 " बुढ़ापा  Vs.  वरिष्ठता "
👴🏻
अंतर क्या है देखें ---

दोनों के अंतर को समझें और जीवन का आनंद लें 

इंसान को उम्र बढ़ने पर...  
“ बूढ़ा”

Anjali Ansh

नियम

read more
जो दोगे वही मिलेगा
नियती का‌ नियम यही चहुं और मिलेगा
कर्म करके भूल न जाना
हर बात का यहीं हश्र मिलेगा

मान दोगे मान मिलेगा
सम्मान दोगे, मिलेगा सम्मान
करी करूणा तो दिल को चैन मिलेगा
जो बोई नफरत तो नफरत का सैलाब मिलेगा।

आंसुओं के खेत में बद्दुआ का दरिया मिलेगा
बांटी जो मुस्कुराहटें, हंसी का तूफान मिलेगा
आज नहीं‌ करूं  कल -मुशकिलो का अमबार मिलेगा
तुम्हारी हर ताली पर, वाह वाही का भरमार मिलेगा

आज़मा लो चाहे बार  हज़ार 
 जीवन के हर मोड़ पर  नियम यही हर बार मिलेगा
सोच ऊंची रख प्यारे
सोच बुलंद रही अगर  हर मुश्किल का पार  मिलेगा!!! नियम

Rakhi Yadav

# नियम..... #thought

read more
****नियम****
 जो व्यक्ति जीवन में अपने लिए नियम नहीं बनाता.... उसे हमेशा दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता हैI
 
अपने खुद के जीवन के लिए नियम बनाएं व नियम ऐसे हो जो दूसरों को भी सही लगे....
 दूसरे आप के नियमों को देखकर यह कहे कि जीवन ऐसे ही जीना चाहिए!!!
                         
                     Rakhi Yadav # नियम.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile