Nojoto: Largest Storytelling Platform

New pantiya Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about pantiya from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, pantiya.

    LatestPopularVideo

Rîshåbh Maurya

TheCherish Scribe

कहानी एसी है जो मछली की बातें जाने,
पुकार लो उस आवाज को जैसा लहरा ता पानी है।
ऊपर नीचे नाचने वाली चंचल सा मन है उसका,
चाहे नदी या समंदर हो इधर उधर घूमना शुरू हो जाती है।
सबको पसंद आने वाली, हर को खेल से प्रभावित करके,
बुलबुले से मनोरंजन करना मानप्रिया कार्य है।
थोड़ा फरमाया करो, मछली को बुलाया करो।
स्वागत है हर वो गोताखोर का जो रूबरू करने हमेशा आते जाते है।।

©TheCherish Scribe #Shayari 
#kahani 
#pantiya

"SILENT"

#Hindi pantiyaPreeti Anshu writer Sajidkashmiri Anamika..... Bandita #Poetry

read more
White बात कड़वी वो कभी सुनता नहीं।
बात कड़वी जो कभी कहता नहीं।

लक्ष्य फिर उसको कभी मिलता नहीं।
पत्थरों की मार यदि सहता नहीं।

रूप बदले हैं निरन्तर हर घड़ी,
दिन कभी भी एक सा रहता नहीं।

अनवरत बह ता समुन्दर की तरफ़,
शान्त हो दरि या कभी रहता नहीं।

इसलिए मज़लूम उसको सब कहें,
मुँह से अपने ज़ुल्म सह कहता नहीं।

©"SILENT" #Hindi pantiya#Preeti Anshu writer Sajidkashmiri Anamika..... Bandita

"SILENT"

#Hindi pantiyaSandhya Anshu writer I_surbhiladha Niaz (Harf) #Thoughts

read more
नहीं फूलते कुसुम मात्र राजाओं के उपवन में,
अमित बार खिलते वे पुर से दूर कुञ्ज-कानन में।
समझे कौन रहस्य ? प्रकृति का बड़ा अनोखा हाल,
गुदड़ी में रखती चुन-चुन कर बड़े कीमती लाल

जलद-पटल में छिपा, किन्तु रवि कब तक रह सकता है?
युग की अवहेलना शूरमा कब तक सह सकता है?
पाकर समय एक दिन आखिर उठी जवानी जाग,
फूट पड़ी सबके समक्ष पौरुष की पहली आग।

©@BeingAdilKhan #Hindi pantiya#Sandhya Anshu writer I_surbhiladha Niaz (Harf)

"SILENT"

# just Hindi pantiyaTrisha09 Anshu writer Sajidkashmiri Uttarakhand queen I_surbhiladha #Poetry

read more
White कहाँ पर बोलना है
और कहाँ पर बोल जाते हैं।
जहाँ खामोश रहना है
वहाँ मुँह खोल जाते हैं।

कटा जब शीश सैनिक का
तो हम खामोश रहते हैं।
कटा एक सीन पिक्चर का
तो सारे बोल जाते हैं।

नयी नस्लों के ये बच्चे
जमाने भर की सुनते हैं।
मगर माँ बाप कुछ बोले
तो बच्चे बोल जाते हैं।

©"SILENT" # just Hindi pantiya#Trisha09 Anshu writer Sajidkashmiri Uttarakhand queen I_surbhiladha

"SILENT"

# Hindi pantiyaI_surbhiladha Satyaprem Upadhyay T4_tanya_ Naina Sun Shine #Poetry

read more
White नहीं फूलते कुसुम मात्र राजाओं के उपवन में,
अमित बार खिलते वे पुर से दूर कुञ्ज-कानन में।
समझे कौन रहस्य ? प्रकृति का बड़ा अनोखा हाल,
गुदड़ी में रखती चुन-चुन कर बड़े कीमती लाल

जलद-पटल में छिपा, किन्तु रवि कब तक रह सकता है?
युग की अवहेलना शूरमा कब तक सह सकता है?
पाकर समय एक दिन आखिर उठी जवानी जाग,
फूट पड़ी सबके समक्ष पौरुष की पहली आग।

©"SILENT" # Hindi pantiya#I_surbhiladha Satyaprem Upadhyay T4_tanya_ Naina Sun Shine

"SILENT"

# Hindi pantiyaNaina Neha@Nehit_Enola Anshu writer T4_tanya_ R... Ojha #SAD

read more
White 



अंतिम समय जब कोई नहीं जाएगा साथ 
एक वृक्ष जाएगा 
अपनी गौरैयों-गिलहरियों से बिछुड़कर 
साथ जाएगा एक वृक्ष 
अग्नि में प्रवेश करेगा वही मुझसे पहले 

‘कितनी लकड़ी लगेगी’ 
शमशान की टाल वाला पूछेगा 
ग़रीब से ग़रीब भी सात मन तो लेता ही है 

लिखता हूँ अंतिम इच्छाओं में 
कि बिजली के दाहघर में हो मेरा संस्कार 
ताकि मेरे बाद 
एक बेटे और एक बेटी के साथ 
एक वृक्ष भी बचा रहे संसार में।

©"SILENT" # Hindi pantiya#Naina Neha@Nehit_Enola Anshu writer T4_tanya_ R... Ojha

"SILENT"

#Hindi pantiyaAnshu writer T4_tanya_ Naina Niaz (Harf) Mrs.Donia Aakash Bhardwaj #Poetry

read more
White घाव जहाँ भी देखो, सहलाओ प्यार से ।

नारों से भरो नहीं
भरो नहीं वादों से
अंतराल भरो सदा
गीतों-संवादों से
हो जाएँगे पठार शर्तिया कछार से ।
भटके ना राहगीर 
कोई अँधियारे में
दीये की तरह जलो
घर के गलियारे में 
लड़ो आर-पार की लड़ाई अंधकार से ।
हाथ बनो, पैर बनो
राह बनो जंगल में
लहरों में नाव बनो
सेतु बनो दलदल में
प्यासों की प्यास हरो पानी की धार से ।

©"SILENT" #Hindi pantiya#Anshu writer T4_tanya_ Naina Niaz (Harf) Mrs.Donia Aakash Bhardwaj

"SILENT"

#Hindi pantiyaAnshu writer Shalu Uttarakhand queen neelu mansee Singh Rana #Thoughts

read more
किराए के मकान में रहना
अपने जीवन के साथ असहाय महसूस करना
किसी के रहमों कर्मों पर पलना जैसा लगता है
हर वक्त पैसे की चिंता खाई जाती है
पैसा कमाया नहीं की
हाथों से गायब हो जाता
घर का खर्चा अलग
किराए का पैसा अलग
सब तो देने में ही चला जाता है
जिंदगी का का कैसे गुजारा हो
एक बेहतर जिंदगी की तलाश है
अपना घर लेने की मन में एक आस है....

©@BeingAdilKhan #Hindi pantiya#Anshu writer Shalu Uttarakhand queen neelu mansee Singh Rana

"SILENT"

#Hindi life pantiyaIrfan Saeed I_surbhiladha KHUSHI Rozzy Anshu writer

read more
तू जिंदगी को जी
उसे समझने की कोशिश न कर

सुंदर सपनो के ताने बाने बुन
उसमे उलझन की कोशिश न कर

चलते वक्त के साथ तु भी चल
उसमें सिमटने की कोशिश न कर

अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर

मन में चल रहे युद्ध को विराम दे
खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर

कुछ बाते भगवान पर छोड़ दे
सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर

जो मिल गया उसी में खुश रह
जो सूकून छीन ले वो पाने कोशिश न कर

रास्ते की सुंदरता का लुफ्त उठा
मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर।

©@BeingAdilKhan #Hindi life pantiya#Irfan Saeed I_surbhiladha KHUSHI Rozzy Anshu writer
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile