Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तवायफ मीनिंग इन हिंदी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तवायफ मीनिंग इन हिंदी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तवायफ मीनिंग इन हिंदी.

    PopularLatestVideo

roshan

इन हिंदी

read more
आना है तॊ आ जाना है तो जा....
घुटने पे बैठके तुम्हे मनाना
मुझे शोभा देगा क्या?

पानी का नही नाम
साब्जी को नही दाम
बता गोल्डन नेकलेस तुम्हे दिलाऊ कैसे?
कुवा सुख गया है
नदी नाला रुख गया है
बता तेरे प्यार मे शलांग लगाऊ कैसे?

आना है तो आ जाना है तो जा....

बेजान सहै पत्थर पर
बिना कुछ चडाये
बता मान्नत मे तुझे उसीसे मांगु कैसे?
भावनिक  मै बहोत हू
दिल मे तुम्हेहीं रखता हू
पानी बचाते बचाते
बता आसू अंखोसे बहाऊ कैसे?

आना है तो आ जाना है तो जा.....
....रोशन देसाई....
12/02/20 इन हिंदी

skmajhi018

#सुविचार इन हिंदी #ज़िन्दगी

read more
mute video

अमित सिंह

"तवायफ"

read more
 "तवायफ"

Pinki

तवायफ #शायरी

read more
mute video

Sanjit.Rajbhar

प्याज टमाटर की मीनिंग #कॉमेडी

read more
mute video

Haji imtiyaz

तवायफ #कविता

read more
एक सुंदर कविता



जिस्म के बाजार में आंख किसी उठाई है
दिल में दर्द और कलम में सियाहि मिलाई है

अंधेरी जिंदगी लेकर किताब को रोशन करने आई है 
यही खबर किसी शरीफों को अखबार ने सुनाई है

ये सुनते ही अपने अपने घर में खुदखुशी रचाई है
शहर शहर में यही मंहुसियत सी छाई है

आखरी लाइन
यही तो रोना है इस दुनिया ने ही बेबस को तवायफ
बनाई है बनाई है


हाजी इम्तियाज़ तवायफ

Dileep

तवायफ #कविता

read more
जो  मेरी  सराफत  का  अंदाज होता 
तो  मेरी  शिकायत का अंदाज  होता
मैं  ना  आता कभी  भी तेरे  साथ  में
गर तुम्हारी तवायफ का अंदाज होता

तू अकल का  मरा  मैं  समझता  रहा
एक दफा ही नहीं दमबदम  पर  कहा
बेकरारी  में  ही  मेरा  अहसास  होता
तो मेरी  शिकायत  का  अंदाज  होता

खिल रही थी  कली  गैर  के  बाग  में 
मैं   घिरा   तेरी  लगाई   हुई  आग  में
बेझिझक से बचाने को  कुर्बान  होता 
जो  मेरी  सराफत  का  अंदाज  होता

था   इरादा   नहीं   जो   बजाया  मुझे
रेणु  रज  के   है  जैसे   उड़ाया   मुझे
उड़ती रज थामने  में  तेरा  हाथ  होता
 मेरा  आजिज़ी  तो  न  ये  हाल  होता
                         दिलीप अग्निहोत्री

©Dileep तवायफ

Deep Kushin

तवायफ

तवायफ हूं मैं,
धर्म,जाति,प्रेम,विवाह,प्रणय से परे
बदनाम फिर भी मांगे जाने वाली,
निष्ठुर मनुष्य के जिस्म की ताप हूं मैं
हां तवायफ हूं मैं।
अमीर से गरीब,जवान से वृद्ध,
सरकारी और सहकारी,दुकानदार और बेरोजगार
सबके हवस की शांतिकर्ता हूं मैं,
हां तवायफ हूं मैं।
बिकती नहीं स्त्री,
पर बिके जाने वाली,
नीलाम होने वाली,एक स्त्री हूं मैं
हां तवायफ हूं मैं।
वैश्या,रण्डी,रखैल आदि उपनाम हैं मेरे
मांग पर नंगी हो जाती हूं मैं,
जानवर नहीं इंसान ही हूं
फिर भी नोची जाती हूं मैं,
हां वही तवायफ हूं मैं।
क्या पुलिस,क्या वकील,क्या नेता,क्या जनता
सबसे सीधा नाता है मेरा,
क्या वर्दी,क्या कपड़े,क्या ड्रेस,क्या परिधान,
उतरने के बाद आधिपत्य है मेरा,
सभी हवसियों की मां,बहन और लुगाई हूं मैं,
हां तवायफ हूं मैं।
धर्म और जाति नहीं मेरी
सब अपनी प्यास बुझाते हैं,
मर्यादा का लोप नहीं है यहां
सर्वथा स्वीकारी जाती हूं मैं
हां वही तवायफ हूं मैं।
तुम्हारी इच्छा पर रहती हूं मैं
तुम्हारा ही काम सर्वोपरि है
बीबी का सा काम है मेरा
तेरे बिस्तर को गर्म करती हूं मैं
हा तवायफ हूं मैं।
रंगीन दुनिया की रंगीन स्त्री
चांद तारों के सपने देखती हूं मैं,
कर्तव्य से विमुढ़,परन्तु धकेली गई
एक निर्बल और लाचार नारी हूं मैं,
हां तवायफ हूं मैं। #तवायफ

Miachel Rishi Ahmad Singh

तवायफ

read more
mute video

Durgesh Mehta

तवायफ

read more
बेवफ़ा  तो  प्यार में  द़गा  करने वालों को कहते हैं यारा  ,
जो हर रोज़ अपना आ़शिक़ बदल ले उसे तवायफ़ कहते है!
DR Mehta



                                                 AawaRgi es DuNiya ki











.

©Durgesh Mehta तवायफ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile