Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छायावादी कवि नहीं है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छायावादी कवि नहीं है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छायावादी कवि नहीं है.

Mohan Sardarshahari

# कवि का कारवां

read more
White यह कुछ ऐसा ही ‌है 
जैसे घी तोलते 
घी पी लेते हैं हाथ
साथ रहते - रहते
बन जाती है बात। 

जैसे पतझड़ में अनयास 
पतों की बरसात
बरसात में भीगकर
आती गर्माहट की बात। 

जैसे अंधेरे में रहते
अनपढ़ के उद्गार
अक्षर के प्रकाश से 
खोल देते नये द्वार।।

हां यह कुछ ऐसा ही ‌है 
जैसे पढ़ते - पढ़ते कोई किताब
याद आती लेखक की बात
बात से ही निकलती बात
पूछ बैठते खुद से ही औकात। 

यह कुछ ऐसा ही ‌है 
जब पढ़ते हैं हम कोई तहरीर 
खुद को भी देखते हैं उस जहां 
करने लगते हैं खुद से बातें 
शायद यही है कवि का कारवां।।

©Mohan Sardarshahari # कवि का कारवां

dilkibaatwithamit

आना था जिसे आज वो आया तो नहीं है ये वक़्त बदलने का इशारा तो नहीं है ये कौन गया है कि झपकती नहीं आँखें रस्ते में वो ठहरा हुआ लम्हा तो नहीं ह

read more
White आना था जिसे आज वो आया तो नहीं है
ये वक़्त बदलने का इशारा तो नहीं है

ये कौन गया है कि झपकती नहीं आँखें
रस्ते में वो ठहरा हुआ लम्हा तो नहीं है

हँसता हुआ चेहरा है दमकता हुआ पैकर
गुज़रा हुआ ये मेरा ज़माना तो नहीं है

आँखों ने अभी नींद का दामन नहीं छोड़ा
ख़्वाबों से भरोसा अभी टूटा तो नहीं है

रस्ते में अमित' उस की तबीअ'त का बिगड़ना
घर जाने का इक और बहाना तो नहीं है

©dilkibaatwithamit आना था जिसे आज वो आया तो नहीं है
ये वक़्त बदलने का इशारा तो नहीं है

ये कौन गया है कि झपकती नहीं आँखें
रस्ते में वो ठहरा हुआ लम्हा तो नहीं ह

- Arun Aarya

#मरा नहीं है

read more
भले ही इस जिश्म पे ख़ून का 
एक कतरा नहीं है ,

मग़र अब तुम्हारे राहों पे दुश्मनों का
 कोई ख़तरा नहीं है !

अपने हृदय में मुझें उम्रभर रखना
 हिफ़ाज़त से जानाँ ,,

यही सोंचते हुये जीना की अब तलक मेरा 
"आर्या" मरा नहीं है..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #मरा नहीं है

Ramji Tiwari

Unsplash 
विधा-दोहा छंद 

नेट प्रमाण प्रदान कर, करते हैं सम्मान।
सहयोग राशि के रूप, लेते कवि से दान।।

जो देकर पैसा मिला,वह कैसा सम्मान।
जो धन देकर मान ले, नहीं है कवि महान।।

गाना आता है नहीं, करते कविता पाठ।
जो चोरी कविता पढ़ें, उनके हैं अब ठाठ।।

रचना पढ़ते हैं नहीं, देते सुन्दर राय।
गैरों की रचना कभी, तनिक नहीं मन भाय।।

करे सृजन अवहेलना,कैसा रचनाकार।
सच्चे लेखक के हृदय,बहे प्रेम रस धार।।

      स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम"
                            उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #दोहा
#कवि 
#poem 
#Friend 
#साहित्य

काली स्याही डिटेक्टिव

कवि

read more
लाइक कमेंट करें

©BABA कवि

Health Is Wealth DK

शांत रहना कमजोरी नहीं है

read more
Health is wealth dk

©Health Is Wealth DK शांत रहना कमजोरी नहीं है

unique writer

कश्ती नहीं है

read more

Kavi Himanshu Pandey

कवि का दर्द.. #beingoriginal Hindi

read more
दर्द को सहना पल पल दीवानों का काम है, कमजोरों का नहीं,
शब्दों से धरा में कंपन कराना कवियों का काम है, अकवियों का नहीं! 
.... Er. Himanshu Pandey

©Kavi Himanshu Pandey कवि का दर्द.. #beingoriginal #NojotoHindi

unique writer

रूकना नहीं आगे बढ़ना है

read more

Abhay Shaw (8100233007)

#love_shayari #LIFENEVERDIES दिल है कि मानता नहीं...❤️

read more
White दिल है की मानता नही...❤️
I love this song...🎵
ये दिल है न इसमें इतना सा भी दिमाग नही 
और दिमाग है न ये थोड़ा सा भी महसूस नहीं करता ..यार 
अगर दिल थोड़ा सा सोच पता तो कितना भला हो जाता
 जिद्दी इतना है की मानता नही,
भोला इतना है की जनता ही नही 
इसे समझाया नहीं जा सकता इसको बस
 अपनी मन की करनी है
 आगे क्या होगा कुछ जानता नही...ये दिल ❤️ है की मानता नही !

©Abhay Shaw (8100233007) #love_shayari 
#LIFENEVERDIES दिल है कि मानता नहीं...❤️
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile