Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मरा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमराठी तो इंग्लिश ट्रांसलेटर, ज्यां पॉल मरा कौन था, मराठी शायरी प्रेम, प्रेम शायरी मराठी, मराठी लव शायरी,

  • 56 Followers
  • 336 Stories

- Arun Aarya

#मरा नहीं है

read more
भले ही इस जिश्म पे ख़ून का 
एक कतरा नहीं है ,

मग़र अब तुम्हारे राहों पे दुश्मनों का
 कोई ख़तरा नहीं है !

अपने हृदय में मुझें उम्रभर रखना
 हिफ़ाज़त से जानाँ ,,

यही सोंचते हुये जीना की अब तलक मेरा 
"आर्या" मरा नहीं है..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #मरा नहीं है

Mukesh Poonia

#thepredator #किस्मत हार जाए तो अलग बात है बाकी #गुलेल से कभी #बाज नहीं #मरा करते

read more

Saurav Das

साहसी वही है! 

जो मरा लेकिन डरा नहीं!!

©Saurav Das #साहसी 
#मरा
#leaf

Kumar Gagan

#aajkagyaan Yogendra Nath masakali prashu pandey Khushi yadav Adarsh varshney

read more
आज का ज्ञान  छोरी कोई बेरोजगार नहीं होती -  
"फौजी" के चले जाय तो " फ़ौजन" हो जाय
   "पटवारी" के चले जाय तो "पटवारन" हो जाय
 और 
"मास्टर" के चले जाय तो "मास्टरनी" हो जाय
                       
 #मरा तो , दो घर कोड़ी न का मरा 
                              smj rhe हो
         बेरोजगार की क़लम ✍️ से

©Kumar Gagan #aajkagyaan  Yogendra Nath masakali prashu pandey Khushi yadav Adarsh varshney

Pradeep

#Dussehra

read more
जब तक घूरती उन नज़रों को
 हमने ज़ोर तमाचा जड़ा नहीं
हाँ..तब तक रावण मरा नहीं...

जब तक मन्दिर में राम नाम,
जब तक मस्जिद में अज़ान को!,
हर किसी ने समझ के पढ़ा नहीं,
हाँ..तब तक रावण मरा नहीं..!! #Dussehra

Arzooo

मैने तो उसका भी भरम रखा। जिसने मेरा #भरम तोड़ दिया। मेरी सांसे थी #गिरफ्तार उसकी #मुट्ठी में। उसने #मरा #समझ कर मुझे #छोड़ दिया।

read more
मैने तो उसका भी भरम रखा।
जिसने मेरा भरम तोड़ दिया।
मेरी सांसे थी गिरफ्तार उसकी मुट्ठी में।
उसने मरा समझ कर मुझे छोड़ दिया। मैने तो उसका भी भरम रखा।
जिसने मेरा #भरम तोड़ दिया।

मेरी सांसे थी #गिरफ्तार उसकी #मुट्ठी में।
उसने #मरा #समझ कर मुझे #छोड़ दिया।

Miss. Rajput

read more
छिप-छिप अश्रु बहाने वालों !
मोती व्यर्थ बहाने वालों !
कुछ सपनों के मर जाने से , 
जीवन नहीं मरा करता है ।

सपना क्या है , नयन सेज पर
सोया हुआ आँख का पानी
और टूटना है उसका ज्यों
जागे कच्ची नींद जवानी
गीली उमर बनाने वालों !
डूबे बिना नहाने वालों !
कुछ पानी के बह जाने से , 
सावन नहीं मरा करता है ।

माला बिखर गयी तो क्या है
खुद ही हल हो गयी समस्या
आँसू गर नीलाम हुए तो
समझो पूरी हुई तपस्या
रूठे दिवस मनाने वालों !
फटी कमीज़ सिलाने वालों !
कुछ दीपों के बुझ जाने से , 
आँगन नहीं मरा करता है।

खोता कुछ भी नहीं यहाँ पर
केवल जिल्द बदलती पोथी
जैसे रात उतार चांदनी 
पहने सुबह धूप की धोती
वस्त्र बदलकर आने वालों !
चाल बदलकर जाने वालों !
चन्द खिलौनों के खोने से ,
बचपन नहीं मरा करता है ।

लाखों बार गगरियाँ फूटीं ,
शिकन न आई पनघट पर ,
लाखों बार किश्तियाँ डूबीं ,
चहल-पहल वो ही है तट पर ,
तम की उमर बढ़ाने वालों ! 
लौ की आयु घटाने वालों !
लाख करे पतझर कोशिश 
पर उपवन नहीं मरा करता है।

लूट लिया माली ने उपवन ,
लुटी न लेकिन गन्ध फूल की ,
तूफानों तक ने छेड़ा पर ,
खिड़की बन्द न हुई धूल की ,
नफरत गले लगाने वालों ! 
सब पर धूल उड़ाने वालों !
कुछ मुखड़ों की नाराज़ी से 
दर्पण नहीं मरा करता है !

Abhishek Rajhans

बाधाएं आती हैं तो आये ना

read more
बाधाएं आती हैं तो आये ना
आने से किसने रोका है
संघर्षों से जो घबराया है
क्या कुछ उसके दामन में आया है
जो गिरा नहीं वो उठा भी नहीं
जो ज़िंदा है 
किसने कह दिया कि
वो कभी मरा नहीं
तकियों के नीचे नींद दफन कर
नहाया है जो पसीनों से 
वो भला कहाँ बारिशों को देख कर 
रुक पाया है

बाधाएं आती है तो आये ना
आने से किसने रोका है
मौत का डर जो पाल बैठे हैं
उन्हें क्या पता
ज़िंदगी कुछ भी नहीं
बस नजरो का धोखा है
जिसने भी ये रहस्य जान लिया
उसने ही यहाँ कुछ काम किया
दुनिया ने उसका नाम लिया
गान किया ,गुणगान किया
जो डरा नहीं, वो मरा ही नहीं
और मर कर भी जिंदा ही रहा बाधाएं आती हैं तो आये ना

vikas sharma विचित्र

★★  अभी मरा नही  ★★                                  
 ================

तेरा मन भर गया है शायद, मेरा मन अभी भरा नही।
मरने छोड़ गयी  तू जिसे अकेला ,वो अभी मरा नही।

और कभी हर खता याद रखती थी हमारी।
हमारे बिछड़ने में , क्या- तेरी खता नही ?

कहती थीं-तुम्हारे घर को, ससुराल बनाना चाहती हूं।
 हाँ-तुमने घर बसा लिया पर , मेरा तो घर बसा नही।

 और इक अरसा गुजर गया , चाँद को देखे हुए।
हम तो चले आते दरहसल,तुम्हारे घर का पता नही।

वैसे फुर्सत नही होती फिर भी ,जज्बात हमारे पढ़ लेतीं थी।
जवाब नही हमारे खतों का , या खत ही- पढ़ा नही।

गर लड़ना पड़े तो , साथ रहकर लड़ेंगे जमाने से।
जिस वफ़ा की दुहाई देतीं थीं, ये-वो वफ़ा तो नही।

         
"  विकास शर्मा  " #nojotoअभी_मर_नही.......!
#nojotoग़ज़ल #nojotopoetry #नोजोतोशायरी #nojotoशेर#nojotoविकासशर्मा#नोजोटोgwalior.....!

Shayar_Preet

read more
जख्म भरा न में मरा छोड़ गये वो ऐसी हालत में
में मरा न वो मरी हम जिंदा आज भी ख्यालात मे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile