Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बिरहा वाला निर्गुण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बिरहा वाला निर्गुण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बिरहा वाला निर्गुण.

    LatestPopularVideo

Mihir Choudhary

बिरहा

read more
तुमने तो हँस के पूछा था  बोलो न कितना प्रेम है 

बोलो कैसे मैं बतलाता
बोलो ना कैसे समझता 

जब अहसास समंदर होता है 
तो शब्द नही फिर मिलते हैं 

उन बेहिसाब से चाहत को कैसे कैसे मैं  बतलाता 
बोलो न कैसे  दिखलाता बोलो न कैसे  समझता 

 तब भी हिसाब का कच्चा था
अब भी हिसाब का कच्चा हूँ

 जो था वो ना मेरे बस का था
अब तो जो हालात हुए उनसे तो मैं अब बेबस हूं

अब अंदर -अंदर सब जलता है
लावा जैसा सा कुछ पलता है

धीमे धीमे  कुछ रिसता है
कुछ टूट-टूट के पीसता है

नस-नस मैं जैसे कुछ खौलता है
धड़कन बिजली सा दौड़ता  है

अब बेहिसाब ये यादे है 
बस बेहिसाब ये चाहत है 

बोलो क्या वो प्रेम ही था 
बोलो न क्या ये प्रेम ही है

मिहिर... बिरहा

D Anand Singer

निर्गुण भजन #समाज

read more

अविरल अनुभूति

निर्गुण #Quotes

read more
तुम्हे सिर्फ मीठा परमात्मा चाहिए,
लेकिन वो मीठा और कड़वा दोनों है।

निर्गुण, सगुण, परिपूर्ण⚜️🔱

©अविरल अनुभूति निर्गुण

सुरेश चौधरी

निर्गुण भजन

read more
तन  बिगाड़ा  मन   बिगाड़ा  रे
डूब    डूब   कर   द्वेष   गरल में
छोड़   अहंकार   जी  ले  प्राणी
प्रेम  प्रीत  सा  सहज  सरल में

पी  प्राणी  कुम्भ राम  रस  का
अजी पी प्याला श्याम रस का 

तूने   मैली   की  माया  मोह  से   चदरिया
आई   क्यूं   जिंदगानी पर  काली बदरिया
गुमान  तू  मत  कर पांच तत्व  के चोले  पर
तेरे तन की इक दिन ढह जायगी अटरिया

धन   दौलत   के  पीछे   भागा 
पी  हाला  क्रोध  काम रस का
पी   प्राणी  कुम्भ राम  रस का
अजी पी प्याला श्याम रस का 

माटी    के  पुतले  माटी  में  मील  जायंगे    
महल  मालिया  तेरे  सब  यहीं रह जायंगे 
सांस सांस बस काम क्रोध धरे रह जायंगे 
संभल जा प्यारे छोड़ सब प्रभु घर जायंगे 

कितनी  कर   ली  कमाई   इंदु
अब  पी   हरी  नाम   रस   का
पी   प्राणी  कुम्भ  राम रस का
अजी पी प्याला श्याम रस का 


****** निर्गुण भजन

~आचार्य परम्‌~

निर्गुण..... आत्मा

read more
क्यों ढूँढता है तू यूँ मुझे दर बदर 
आंखें बंद करो तो मैं आऊँ नज़र ।।
जिसे खुली निगाहें देख नहीं सकती ।
यहीं कही छिपा है तेरे दिल के अंदर ।।
              
                                  ~*परम् भाग्यम्*~ निर्गुण..... आत्मा

Anurag Sanskar

निर्गुण भजन

read more
बन्दे चल सोच समझ के क्यों ये जनम गवाय,
बार बार ये नर्तन चोला तुझे न मिलने पाय ॥

बचपन बीता आई जवानी खूब चैन से सोया,
गुजर गई अनमोल घडी तो देख बुढ़ापा रोया,
इस योवन पे नाज तुझे वो मिटटी मैं मिल जाये,
बन्दे चल सोच समझ के......

झूठ कपट से जोड़ा तुमने अपना माल खजाना,
काम क्रोध मध् लोभ मैं फास कर प्रभु को न पहचाना,
मुठ्ठी बांध के आया जग में हाथ पसारे जाए,
बन्दे चल सोच समझ के.....

ये दुनिया है सराय है मुशाफिर छोड़ इसे है जाना,
कोई किसी का नहीं जगत मैं ये तन है बेगाना,
उड़जाये पिंजरे का पंछी पिंजरा साथ न जाये,
बन्दे चल सोच समझ के....... निर्गुण भजन

Anuj Ray

#बिरहा की रातें

read more
" बिरहा की रातें"

न धुंआ न कहीं ,आग जला करती है,
बिरहा की रातें यूं ही ,खामोश जला करती हैं

जलता है बदन आग की लपटों में,दो बूंद 
की उम्मीद लिये, बेबसी हाथ मला करती है।

फागुन का महीना हो, या घनी सावनी रातें, 
पिया मिलन की आस में, यूं ही ख़ला करती हैं।

©Anuj Ray #बिरहा की रातें

Vinod Mishra

@भरत शर्मा भोजपुरी निर्गुण गीत #कविता

read more

सुरेश चौधरी

निर्गुण पदावली 3 दिसम्बर 22 #कविता

read more
3 दिसम्बर 2022
आज की भजन पदावली

नाथ दरस को तरस रहे मेरे नैना।
तेरे   दरस   को  नेह   स्पर्श  को,  तरस  रहे  मेरे  नैना
ओ  मेरे  व्याकुल मन  आकर, लाओ तुम  दिल मे चैना
ज्ञान  सुधा रस पान कराकर, प्रभु उर को दरस कराकर 
ओ अन्तर्यामी प्रज्ज्वलित कर, दैदिप्त ज्ञान ज्यूँ दिनकर
माना तुम  ही हो  मात्र अचल,  समस्त विश्व है चलाचल
हो तेरा संग कल  आज कल,  इंदु   प्रार्थनाओं का फल
कर  श्रृंगारित अन्तस् विवेक से, बीते भजन में दिन रैना
नाथ दरस को तरस रहे मेरे नैना।

दोहा:
नाथ  दरस बिन क्या कहूँ, तरस  रहे ये नैन
ज्ञान सुधा रस पान दे, भजन करूँ दिन रैन

सुरेश चौधरी 'इंदु'

©सुरेश चौधरी  निर्गुण पदावली 3 दिसम्बर 22

शुभ'म

भोजपुरी निर्गुण गीत पिया गईले विदेशवा

read more
सावन में बरसे ला,बरखा....फुहार हो
पिया गईले विदेशवा ।
उनका बिना....मन ना लागे हमार हो,
पिया गईले विदेशवा ।

अरे कारी बदरिया में याद बड़ी आवे,
घर सुन बाटे औरी अंगना न भावे,
अरे अब....लौटी अईता सजनवा हमार हो,
पिया गईले विदेशवा ।

उनकर उ सुन्दर रूप हमके बड़ी सतावे,
रही-रहीके हमरे जियरा के बड़ी तरसावे,
अरे सुनता त....का गलती हो ग हमार हो,
पिया गईले विदेशवा ।

संगे चलले चार जनि,उनका साथ में,
पिया सुतल रहे देखली त उनका हाथ में,
पुछली त....हो गइले लचार हो,
पिया गइले विदेशवा ।

उन्हई में त एगो आस बा,
हमरे संगें हमरा सब,उनके पास बा,
केहू त....बोला देत सजनवा हमार हो,
पिया गईले विदेशवा ।

माई बाबू संगे गाँव भर खोजे,
जउन लईकवा देखी देखी हँसे रोज-रोजे,
उन्हऊ के....खोजल हो गईल अपार हो,
पिया गईले विदेशवा ।
                  -Sp"रूपचन्द्र" भोजपुरी निर्गुण गीत पिया गईले विदेशवा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile