Find the Latest Status about द्वन्द कहाँ तक टाला जाये full poem from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, द्वन्द कहाँ तक टाला जाये full poem.
हिमांशु Kulshreshtha
White तुम जो साथ हो तब भी मौसम ए हिज्र है इस तो बेहतर है कि बिखर जाएं हम ©हिमांशु Kulshreshtha बिखर जाये
बिखर जाये
read more- Arun Aarya
07-02-2025 मृत शरीर में कहीं प्राण ना आ जाये , जेठ से पहले कहीं आषाढ़ ना आ जाये ! कोई उसकी तश्वीर मेरे नज़रों से हटा दो ,, उसे देखकर कहीं मेरे आँखों से बाढ़ ना जाये..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #Beautiful_Eyes #बाढ़ ना आ जाये
#Beautiful_Eyes #बाढ़ ना आ जाये
read moreNirmal Kumar
White my life full damage 😔😔 ©Nirmal Kumar my life full damage
my life full damage
read moreMohan Sardarshahari
कुछ लोगों का व्यक्तित्व रोजमर्रा काम करते हुए भी खास छाप छोड़ जाता है। ऐसा ही व्यक्तित्व था किशोर कुमार सारस्वत,रतनगढ ( किशोर )काउंटर कैशियर का। वह जब लेन-देन के समय नोट गिनता था तो उसकी बोडी में एक आकर्षक लय पैदा होती थी और मैं उसको देख कर आनंदित होता था। यों लगता था जैसे यह पैसे गिनने की मशीन ही है । वह अपने काम को आन्दित होकर करता था और जैसे ही उसके पास लाईन कम होती तो दूसरी लाईन में दूर खड़े ग्राहक को आवाज देकर अपनी लाईन में बुला लेता था । हमेशा चेहरे पर एक ताजगी भरी मुस्कराहट रहती थी। सब से हंस कर उनकी बात सुनता और यथासंभव समस्या का हल भी बताता था। आज भी मैं जब भी किसी बैंक में जाता हूं तो हर काउंटर पर नजर डालता हूं कि क्या पता कहीं कोई किशोर जैसा दिख जाये।। ©Mohan Sardarshahari कोई किशोर जैसा दिख जाये
कोई किशोर जैसा दिख जाये
read moreGeeta khati
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset इस दुख भरे मन में एक अजब सी वेदना उठती। पर तू नहीं दिखती मुझको तेरी यादें मन में रहती। दीदी तेरी एक झलक देखने को। अब ये आंखे बहुत तरसती। ©Geeta khati दीदी कहाँ हो तुम
दीदी कहाँ हो तुम
read more