Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'थक कर बैठा हूँ' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'थक कर बैठा हूँ' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'थक कर बैठा हूँ'.

yogitaupadhyay45gmailcom

नारी ही तो हूँ

read more
न रोको मुझे रिश्तों की जंजीरो से 
सब कुछ तो संभाले हुऐ हूँ 
फिर और कित नि नई खता जाहिर कटना बाकि हें 
मेरे अरमानो की राख उड़ाना बाकि हें 
अपनों के सामने मेरे किरदार को बताना बाकि हैं 
जहाँ आप की इतनी इनायत हैं 
वहा और सुर्खियों बटोरना बाकि हैं 
बस में एक नारी ही तो हूँ 
अभि तो मेरा टूट ना और आप का पल पल तोड़ ना बाकि हैंकब हlरी में तुम से 
क्यूँ  की नारी ही नारी से उलझ रही हैं 
न तुम कम हों न में कम हूँ बता ओ नारी कब हारी हैं
tamnna❤️की

©yogitaupadhyay45gmailcom नारी ही तो हूँ

हिमांशु Kulshreshtha

सोचता हूँ कभी कभी....

read more
White सोचता हूँ कभी कभी
क्या तुम मेरा इश्क़ थीं
या, यूँ ही बस एक इंसानी फ़ितरत
पसन्द करना किसी को
मोहब्बत के ख्याली पुलाव पकाना
ग़र ये, महज़ एक आकर्षण था
तेरे मुँह मोड़ने पर भी बाकी क्यूँ है
तो क्या है जो अब भी बाकी है मुझ में
एक शोर सा, मेरी सांसों की डोर सा
क्यों होता है ऐसा…
हर बार बेवफ़ा समझ कर
सोचता हूँ तुम से दूर जाने को
तेरा अक्स मेरी आँखों में उतर आता है
मुस्कुरा कर जैसे पूछ रहा हो
कैसे हो तुम, जो कहा करते थे
आख़िरी साँस तक चाहोगे मुझे
तब शर्त कहाँ थी उतना ही चाहोगी तुम
मुस्कुराहट तुम्हारी शोर बन कर
गूंजने लगती है मेरे भीतर
धड़कनें इस क़दर बढ़ जाती है
मानो दिल फटने को हो
हँसी में घुले सवाल गूंजने लगते हैं मेरे कानों में
एक शोर, जो डराने लगता है मुझे
हर बार, हर रात मुझे
जाग जाता हूँ मैं, भूल कर सारे शिकवे
एक और सुबह होती है मुझे याद दिलाने को
इश्क़ है मुझे तुम से, रहेगा भी आख़िरी साँस तक
इस जन्म, उस जन्म, हर जन्म

©हिमांशु Kulshreshtha सोचता हूँ कभी कभी....

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर सूरज हूँ, हर शाम ढलता ज़रूर हूँ, पर हर सुबह फिर से जलता ज़रूर हूँ। जितनी बार गिरा हूँ, उतनी बार सीखा हूँ, हर चोट ने मुझे और सश

read more
सूरज हूँ, हर शाम ढलता ज़रूर हूँ,
पर हर सुबह फिर से जलता ज़रूर हूँ।

जितनी बार गिरा हूँ, उतनी बार सीखा हूँ,
हर चोट ने मुझे और सशक्त किया, ज़रूर हूँ।

राहें कांटों से भरी हों, फिर भी चलता हूँ,
तक़दीर खुद की बदलता ज़रूर हूँ।

दूरियाँ चाहे जितनी बढ़ें मुझसे,
वो मेरी मंज़िल, फिर भी मेरे कदमों तक पहुँचता ज़रूर हूँ।

लहरों से डरकर मैं किनारे नहीं बैठता,
 तूफ़ान से भी टकराता ज़रूर हूँ।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
सूरज हूँ, हर शाम ढलता ज़रूर हूँ,
पर हर सुबह फिर से जलता ज़रूर हूँ।

जितनी बार गिरा हूँ, उतनी बार सीखा हूँ,
हर चोट ने मुझे और सश

SumitGaurav2005

बहुत ही साधारण दिखता हूँ मैं। बड़ी ही सरल भाषा में लिखता हूँ मैं। मुझे देख कर धोखा मत खाना दोस्तों, तलवार नहीं कलम से प्रहार करता हूँ मैं। ✍

read more

Parasram Arora

संभाल कर

read more
White ये तों वाकुई  आश्चर्य
 की बात है कि 
तुम नशे की हालत मे..
 भी सम्भल कर 
चल पांते हो 

अच्छा  होगा  तुम 
 आगे भी उतनी पीना 
जो तुम्हे लड़खडाने न दे

©Parasram Arora  संभाल कर

Nurul Shabd

#मैं #अपनी #पहचान #खुद बनाती हूँ

read more

Raju Saini

#love_shayari बहुत #नजदीक से देखा है, #दुनिया को.. तब ही तो #दूर बैठा हूँ मैं सबसे..

read more
White बहुत नजदीक से देखा है, दुनिया को.. 
तब ही तो दूर बैठा हूँ मैं सबसे..

©Raju Saini #love_shayari 
बहुत #नजदीक से देखा है, #दुनिया को.. तब ही तो #दूर बैठा हूँ मैं सबसे..

Anukaran

#good_night अक्सर खुद ही खुद से सवाल कर जाता हूँ, कुछ कर गुजरने से पहले, दुसरों के बारे में पहले सोंचता हूँ।

read more
White अक्सर खुद ही खुद से सवाल कर जाता हूँ,
कुछ कर गुजरने से पहले,
दुसरों के बारे में सोंचता हूँ।

©Anukaran #good_night 
अक्सर खुद ही खुद से सवाल कर जाता हूँ,
कुछ कर गुजरने से पहले,
दुसरों के बारे में पहले सोंचता हूँ।

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

मौन हूँ मैं .... #Hindi #hindikavita #Poetry

read more

Nurul Shabd

#मैं #जैसी #हूँ #वैसी #हीं बेमिसाल हूँ #motivatation Extraterrestrial life

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile