Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मन मेरा मंदिर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मन मेरा मंदिर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मन मेरा मंदिर.

Stories related to मन मेरा मंदिर

*अनामिका*

#मन

read more
मन के बहकावे में ना आ, मन राह भुलाए भ्रम में डाले।
तू इस मन का दास ना बन, इस मन को अपना दास बना ले।।

©*अनामिका* #मन

Pari

# # मेरा मन Thinking लव स्टेटस

read more
White मेरा लड़ाई करना और तुम्हारा तुम्हारा प्यार से सुना मेरे चेहरे पर मुस्कान💖😊 बिखरता  है 
 मैं अगर रूठ जाऊं उस तो मानता नहीं है
 सिर्फ मेरा इंतजार करता है🥰
 मेरे ना होने पर मुझे ढेर सारा मिस करता है
 एक दूसरे के बिना जीना मुश्किल है
 एक दूसरे से चाहे लड़ाई ही क्यों ना हो पर बात होनी जरूरी है
 मेरी बातों को सुनना उसे अच्छा लगता है उसका हल्का सा मुस्कुराना मुझे देखना मेरे दिल को सुकून पहुंचना है 

 यूं तो मिलते हैं दुनिया में कई लोग हमसे
 पर मुझे तुम जैसा या तुम्हें मुझसे ऐसा नहीं मिल सकता जो तुमसे लड़ाई भी करें और बेशुमार प्यार भी जो तुम्हारे नखरे भी उठाएं 
 तुम्हारे लिए हुए रो भी
 मिले मोहब्बत की खुशी तो उसे प्यार से गले लगा लेना 


 क्योंकि प्यार हमेशा अधूरा रहता है
 फिर बीता वक्त हमें याद आता है 🫂

©Pari # # मेरा मन Thinking  लव स्टेटस

Ghumnam Gautam

White जब बनावट गुनाह बनती है
सादगी तब गवाह बनती है

घुटती रहती है वो घुटन है पर
जो निकलती है आह बनती है

उफ़! वो मंदिर के दीप-सी लड़की
उसपे तो इक निग़ाह बनती है

पहले चौखट को लाँघते हैं हम
तब-ही मंज़िल को राह बनती है

ज़िंदगी के सताए लोगों की
मौत ही ख़ैर-ख़्वाह बनती है

बे-वफ़ा कहके ही बुलाया कर
तुझको इतनी फ़लाह बनती है

©Ghumnam Gautam #love_shayari 
फ़लाह― छूट
#बनावट 
#मंदिर 
#दीप
#लड़की 
#ghumnamgautam

Vijay Singh

#शिव काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी

read more
तेरे सिवा कोई और नहीं 
अपना हाथ मेरे सर पर 
बनायें रहना बाबा 🔱🚩
ऊं नमः शिवाय

©Vijay Singh #शिव काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी

SAAHIL KUMAR

मन

read more
White यादें बहुत है बस याद करने का मन नहीं करता, कुछ यादों को भूलने का वक्त नहीं मिलता दरवाजे जो कभी दिल की चाहतों के थे अब उन दरवाजों को खोलने का मन नहीं करता की रहे कुछ दरवाजे बंद तो ही बेहतर है लम्हों में भी गुजर जाने दो बीती बातों को  अब उनके लिए खुद को चुप रहने देना अच्छा नहीं लगता

©SAAHIL KUMAR मन

Rajnish Shrivastava

#मन

read more
प्रकृति की इन वादियों में मन बहकने सा लगता है 
आंखो में इन नजारों को कैद करने को दिल तरसता है 
इच्छा तो होती है कि यही कहीं चुपचाप रह लिया जाए 
लेकिन फिर वतन की याद में दिल तड़पने लगता है ।

©Rajnish Shrivastava #मन

Satish Kumar Meena

मंदिर

read more
ram lala ayodhya mandir मंदिर जाने से मन के द्वार खुल जाते हैं और छलकपट, काम क्रोध नष्ट हो जाते हैं फिर जैसे ही मनुष्य मंदिर के बाहर आता है तो फिर इन तत्वों का निर्माण हो जाता है, यही तो प्रभु की लीला है।

©Satish Kumar Meena मंदिर

shobhani

#मन#

read more
White "मन क्या कहता है"

 चलो सुनती हूं की कहता है यह मन उडुं उन पक्षियों की तरह खुले आसमान में जिसे ना गिरने का डर ना कोई रोकने वाला,, उस मोर सा मन जो खुलकर बारिश में नाचना चाहे, उस कोयल सा मन जिसकी आवाज सूफियानी गानों सा लगे,, उस नदी सामन जो कल कल बहना चाहे,, उस दर्पण सा मन जो खुद को देख शर्माए,, बस इतना ही तो चाहे मन ।।

©Shobhani singh #मन#

Parasram Arora

संतप्त मन

read more
White प्रेम के सघन 
कुंज मे 
उदासी की गहरी  छाँव. तले 

आओ. पल दो पल बैठे 
और इस संतप्त मन को 
थोड़ा सा बाँट लें

©Parasram Arora संतप्त मन

Nilam Agarwalla

#“मन”

read more
Unsplash 
मन तो पापी मतवाला है, नहीं किसी की सुनता है।
क्षणभर के सुख की खातिर जो,गलत राह पर चलता है।
समझाए से नहीं समझता, पछताता फिर जीवन भर 
आंसू बहते रहते दृग से, पल-पल आहें भरता है।।
स्वरचित -निलम अग्रवाला, खड़गपुर

©Nilam Agarwalla #“मन”
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile