Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'आजादी की लड़ाई इन हिंदी' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'आजादी की लड़ाई इन हिंदी' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Noori-hidayetein (Heena)

ग़ुलाम था जो देश उसे सबने मिलकर आज़ाद किया..
हर भारतीय ने एक जुट होकर इस स्वतंत्रता में अपना योगदान दिया..
आज़ादी हक है हर किसी का जिसके लिए बार - बार लड़ना पड़े तो तैयार हैं..
यह आज़ादी कि चाह खून की तरह हर भारतीय में दौड़ती है..
आज़ाद सिर्फ अभी यह देश हुआ है, अभी इसकी सोच आज़ाद होना बाकी है..
जाति, धर्म हर विश्वास से ऊपर सब भारतीय हैं, यह लिखा तो है, उसे मानना अभी बाकी है..
यह आजादी कि लड़ाई अब भी बाकी है.. #स्वतंत्रता #आजादी #गुलाम #लड़ाई #भारतीय

#independenceday2020

Pankaj

हिंदी इन दिलो,की बातें #कविता

read more
Dil Shayari  इन दिनों की बातें दिल ही जाने,
अंजान बने ओ जाने ना,
एक दिल ने कहा तुम जुर्म कर रहे,
पर जुर्म कोई ओ माने ना,

©Pankaj हिंदी इन दिलो,की बातें

roshan

इन हिंदी

read more
आना है तॊ आ जाना है तो जा....
घुटने पे बैठके तुम्हे मनाना
मुझे शोभा देगा क्या?

पानी का नही नाम
साब्जी को नही दाम
बता गोल्डन नेकलेस तुम्हे दिलाऊ कैसे?
कुवा सुख गया है
नदी नाला रुख गया है
बता तेरे प्यार मे शलांग लगाऊ कैसे?

आना है तो आ जाना है तो जा....

बेजान सहै पत्थर पर
बिना कुछ चडाये
बता मान्नत मे तुझे उसीसे मांगु कैसे?
भावनिक  मै बहोत हू
दिल मे तुम्हेहीं रखता हू
पानी बचाते बचाते
बता आसू अंखोसे बहाऊ कैसे?

आना है तो आ जाना है तो जा.....
....रोशन देसाई....
12/02/20 इन हिंदी

Sunita Sharma

मानसिकता जब तक ना बदलो..
आजाद कैसे कहलाओगे

मजबूरी का हनन करने वालों..
क्या मर्द तुम कहलाओगे

औरत के बलिदान से अछूते हो..
यह राग कब तक गाओगे

संसार में लौहा मनवा रहे हो..
घर में चिराग कब जलाओगे

जब तुम खुद को बदलो..
तब ही स्वतंत्र कहलाओगे।। #आजादी #मानसिकता #हिंदी #विचार 

#independenceday2020

Pratibha Tiwari(smile)🙂

आजादी nojoto nojoto हिंदी 😊

read more
लोगों ने कहा वो आजादी चाहते है मेरे रिश्ते से

मैंने मुस्कुरा कर कहा, मैंने बांधा कब था 😊।

रिश्ते दिल से बनते हैं
किसी को अपने रिश्ते का कैदी बनाना मेरी 
फितरत में नहीं।🙂

__p.t✍✍ आजादी
#nojoto
#nojoto हिंदी
😊

Kh_Nazim

मेरा भारत !!
क्या कुछ नहीं देखा मेरे भारत ने 
क्या कुछ नहीं भोग  मेरे भारत ने
रक्त-पात ही नहीं 
टुकड़े देखे मेरे भारत ने 
समय क्या सिखाएगा,
 दंगों में बच्चो को बिलखते देखा है 
मेरे भारत ने ।
जो फेका था बचा खाना  मैंने
सड़क किनारें,
उसके लिए
भूखो को लड़ते देखा  है 
मेरे भारत ने ।
जिसे बताते है वो भविष्य
उसको 
फुटपाथ  पर भीख लेते हुआ देखा 
मेरे भारत ने।
गमो को अगर भूला भी  दिया जाए तो 
शहीदो की माँ को रोते देखा है 
मेरे भारत  ने
 जो गुलाम था वो आजादी का मतलब जनता था
सोता था खुले आसमान में,
पर छत की कीमत पहचानता था
 मेरा भारत
जिसने जकड़ रखा था सदियों से
उसकी किताब में अपना महत्त्व जनता था
 मेरा भारत
कहने को आजाद हुए हम
 पर आज अपने घर में गरीबी,भुखमरी ,बेरोजगारी अकेले-पन से गिरफ्तार हुए हम !!
गलियों में सोये बच्चो की कीमत पहचानता है
 मेरा भारत 
पर कुछ नहीं कहता मोन सादा यह रहता 
क्योंकि यहाँ हमरा भारत है ,
मेरा भारत है ।। #मेराभारत 
#आजादी
 #हिंदी नोटोजो
#khnazim

Sumit Hansarian

वर्चस्व की लड़ाई #suspense

read more
mute video

Brijesh Kumar (बीटीसी वाले)

बचपन और लड़ाई  बचपन और लड़ाई ,
 प्रायमरी स्कूल की पढ़ाई
जिसने मेरी कालर
 और पकड़ी कलाई
उसकी हम खूब करते थे पिटाई

गाजीपुरी कलम से....
बृजेश कुमार गाजीपुर #बचपन #की #लड़ाई

Sunil Sharma...

# जिंदगी की लड़ाई

read more
अकेले ही लड़नी पड़ती है 
जिंदगी की लड़ाई  साहेब

 लोग यहां तसल्ली देने तो आते हैं 
 पर  साथ देने कोई नहीं होता...!!! # जिंदगी की लड़ाई

priya sharma

#वर्चस्व की लड़ाई... #कविता

read more
अपनी मेहनत से नई इबारत को लिखना होगा..
अपना भविष्य तुम्हें खुद ही बदलना होगा..
वर्चस्व की लड़ाई है तो संघर्ष तो करना होगा..
अपने परिश्रम से अपनी राह को तुम्हें स्वंम ही चुनना होगा...
तुम से बेहतर तुम्हारी क्षमताओ को भला कोई समझ पाएगा...
थोपा हुआ ज्ञान आखिर कितनी दूर तक ले जायगा..
इसीलिये कभी-कभी खुद को आईना दिखाया करो..
अपनी क्षमताओ पर उठते सवालों को मिटाया करो..
तुम भविष्य हो आने वाले कल का ये खुद को बताया करो..
राह में आई मुश्किलों से यूँ ना घबराया करो.. 
इन्ही मुश्किलों से एक दिन सफ़लता का आयाम गढ़ोंगे.. 
इन्ही से लड़कर तुम अपना आने वाला कल लिखोगे. 
--प्रिया शर्मा

©priya sharma #वर्चस्व की लड़ाई...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile