Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निकले करंट यार तू Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निकले करंट यार तू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निकले करंट यार तू.

    LatestPopularVideo

Akshay Choudhary

यार बेगाने निकले... #poetryunplugged #शायरी

read more

Sachin Pathak

बड़े मतलबी निकले यार

read more
दो लोगों के रिश्ते में,
    दोनो किरदार वही निभा गए।
जब तक साथ- साथ थे,
अपने आप को वफादार बताते रहे,
हमने सोचा शायद कहीं,
बेवफाई हमारे हिस्से आएगी,
पर, वो किरदार भी वही निभा गए। बड़े मतलबी निकले यार

AD Avinash Diwana Singh

#Rap ओ कुड़ी तू करंट मारती है।

read more

Hiren. B. Brahmbhatt

उन पर कपड़े सुखा दिये जाते हैं ,
     जिन तारों में करंट नहीं होता,
इसलिए इतना सरल भी ना बनाए,
          खुद को की हर कोई ,
             आपका इस्तेमाल कर लें .. #करंट #सरल

Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)

कई सदिया इंतज़ार में गुजारी है
 तब जा के सुकून पाया है मुड कर जब देखती हूं 

जमाने को तो लगता है ये रब  हम पे शायद मेहरबान ज्यादा है 
कि मेरी रूह को सुकून दे ऐसा ख्वाब है
 वो मेरी हर अनकही आस की उड़ान है
 वो जरूरत ऐसी ज़िन्दगी की जान है तू 
किया जिसने मुक्कमल मुझे वो दास्तां है तू 

मेरा यार है तू पकड़ा जब भी मुश्किलों ने मेरी गली का रास्ता पाया 
उसको खुद से पहले और बदल दिया मुश्किलों ने अपना रास्ता ऐसा यार है तू

 मेरा नाकामयाबी ने करी कई दफा मुझे छूने की कोशिश
 पर कई मर्तबा तूने  है बचाया मुझे मेरा यार है तू 
वो रहमत है रब की इतना खास है तू ..मेरा यार है तू 
पहुंची जब भी में किसी मुकाम पे उसने है खुशियां मनाई 

जब भी हुई में बेहाल याद मुझे तेरी ही तो आयी है तू मेरा यार है
 मिलने के लिए होते थे जो बेकरार पर कभी ना आया 
बीच में वो शब्द प्यार ऐसा तू मेरा यार है

रब से बस यही दुआ है
 कि तू 
और तेरी यारी सलामत रहे 
ऐसा  है तू यार मेरा 
मेरा यार है tu-❤️✍️❤️

- #december
#तू #मेरा#यार#है
#Nojotohindi
#याराना
#मेरा यार है तू

Nilam Agarwalla

तू मेरा यार है

read more
दोस्त है तू मेरा यार है, दोस्त है तू मेरा यार है
तेरे वैगेर जीना बेकार है।
तेरे ही दम से तो चलता
मेरी सांसों का कारोबार है।

तु चांद है मेरी रातों का
तुझ बिन हर ओर अंधकार है।
तेरी जरुरत है मुझे हरपल
तू मेरे जीवन का आधार है। तू मेरा यार है

Kumar.Satyajit

#तू मालिक है यार।

read more

Sahil Kumar Sahu

तू मेरा यार है।

read more
बचपन से जवानी तेरे संग खेली मैने हर एक होली हर एक दीवाली।
तू है तो सारा जहान है, तू मेरा यार है।।

_S@hil guरु तू मेरा यार है।

Abhishek Rajhans

मैं यार तेरा,तू यार मेरा nojoto #nojotohindi #कविता

read more
शीर्षक--तू यार मेरा, मैं  यार तेरा
ये जो है दूरियाँ
होगी मजबूरियाँ
कोई ऐसे भला
कहीं जाता है क्या
रुक सकते गर तो रुक जाओ ना
क्या है हुआ,कुछ बतलाओ ना
किस बात की है तुमको इतनी फिकर
क्यों न करते हो तुम खुद को जिकर
ये जो खामोशी है ,बिल्कुल अच्छी नहीं
हर्ज क्या है तुम्हे,कह जाओ ना
खुद को खुद में यूँ अब और सिमटाओ ना
कुछ कह दो तुम ,कुछ लिख जाओ ना
ऐसे तुमको कहीं,जाने दूंगा नहीं
तू यार मेरा ,है धड़कन मेरी
ये जो है दुरियाँ
उसको मिटाओ ना
जो भी है मजबूरियां  बतलाओ ना
मैं यार तेरा, तू यार मेरा
मैं यार तेरा, तू यार मेरा मैं यार तेरा,तू यार मेरा
#nojoto #nojotohindi

UM- सोनू पूठडिया

बेवफा तू नहीं पर बदनसीब हम निकले #Shayari

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile