Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नाम तक बाकी नहीं है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नाम तक बाकी नहीं है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नाम तक बाकी नहीं है.

Uttam Bajpai

शायरी लवदिल का टूटना भी बाकी है

read more

Divuu.writes

#love_shayari फर्क तक नहीं पड़ता

read more
White हम जो जिए जा रहे हैं
किसी को याद कर कर के
उन्हें फर्क तक नहीं पड़ता
हम जिन्दा भी हैं या मर गए

©Divuu.writes #love_shayari फर्क तक नहीं पड़ता

Manjeet

हुआ नया आगाज है, ये तो बस शुरूआत है! बाकी है नाम की गूंज, होनी बाकी हमारी ही बात है!! #Quote Shayari #poem Love #manjeetpoonia

read more
White हुआ नया आगाज है,
ये तो बस शुरूआत है!
बाकी है नाम की गूंज,
होनी बाकी हमारी ही बात है!!

©Manjeet हुआ नया आगाज है,
ये तो बस शुरूआत है!
बाकी है नाम की गूंज,
होनी बाकी हमारी ही बात है!!
#Quote #Shayari #poem #Love #Nojoto #manjeetpoonia

neelu

#good_night जीवन देख कर चलने का नाम नहीं जीवन सिख कर चलने का नाम है

read more
White जीवन देख कर चलने का नाम नहीं
 जीवन सिख कर चलने का नाम है.
aapke vichar kya hai is par

©neelu #good_night जीवन देख कर चलने का नाम नहीं जीवन सिख कर चलने का नाम है

DRxHitesh sagar

शर्म इस बात की है कि जवानी खत्म हो रही है पर कामयाबी अभी तक नहीं मिली। #sagarquotes #SAD

read more

नवनीत ठाकुर

#इंतेज़ार बाकी है

read more
ख्वाहिशों का कारवां थमता नहीं कभी,
एक नए ख्वाब का इंतज़ार बाकी है।
हर ख्वाहिश की मंज़िल न मिले हमें,
फिर भी आँखों में सपनों का सफर बाकी है।।
दोस्ती की राहों में कई मोड़ आते हैं,
हर मुश्किल में एक साथी का साथ बाकी है।
दूरियाँ कुछ पल की ही सही, मगर
दिल में दोस्ती का एहसास बाकी है।।
सच की राह में काँटों की कमी नहीं,
झूठ की चमक से मगर दूर रहना बाकी है।
हर छलावे से बच निकले जो हौंसले से,
उस सच की जीत का यकीन बाकी है।।
जुनून की आग में सपनों की तपिश है,
हर कोशिश में वो लहू का रंग बाकी है।
थकान की हर दीवार को लांघने का इरादा,
इस जुनून में हर ख्वाब को पाना बाकी है।।
तारों की रात में खामोशी कुछ कह रही है,
हर तारे में उसकी झलक बाकी है।
आसमान की गोद में वो सपने संजोए,
इस रात को एक नया सवेरा लाना बाकी है।।

©नवनीत ठाकुर #इंतेज़ार बाकी है

नवनीत ठाकुर

#उसका आना बाकी है

read more
मुसाफिर हूँ मैं, सफर की कोई मंजिल नहीं,
हर मोड़ पे कोई नई दास्तान बाकी है।
कदम कदम पर मिलते हैं कुछ हमसफर,
मगर इस राह में अकेले चलने का इरादा बाकी है।।

वक्त की चाल ने कितने राज़ छुपा रखे हैं,
हर लम्हे में एक तजुर्बा बाकी है।
बीते वक्त को कभी रोक न सके हम,
मगर हर आने वाले लम्हे से मिलना बाकी है।।

बरसात में हर बूंद में उसका एहसास बहता है,
यादों की बारिश में उसका नाम बाकी है।
भीगी ज़मीं पर वो पाँव के निशाँ छोड़ जाए,
ऐसे मौसम में उसका आना बाकी है।।

खामोशी में भी एक गूंज सी बसी रहती है,
हर सन्नाटे में कोई बात बाकी है।
ये खामोश लब्ज़ कुछ कहने को हैं आतुर,
बस सुनने वाला कोई अजनबी बाकी है।।

©नवनीत ठाकुर #उसका आना बाकी है

नवनीत ठाकुर

मंज़िल की तलाश अभी बाकी है

read more
मंजिल
मंजिलों की तलाश में भटकते हैं दर-ब-दर,
रास्तों की हर ठोकर का हमें हिसाब बाकी है।
काँटों की चुभन से हम यूँ न डरें कभी,
हर ज़ख्म पे मरहम का एक ख्वाब बाकी है।
ख़्वाब
ख़्वाबों का जाल है, पर हकीकत में धागे कमजोर,
हर ख़्वाब पूरा करने की अब भी चाहत बाकी है।
टूटते हैं रोज़, मगर चूर नहीं होते,
हर रात में सवेरा लाने की आदत बाकी है।
 इश्क़
इश्क़ का ये सफर है, रास्ते भी अनजाने हैं,
उसके मिलने की उम्मीद अब भी बाकी है।
रूह की गहराईयों में जो उसकी याद बसी है,
उसे साँसों में समाने की मोहब्बत बाकी है।
जिंदगी
जिंदगी की गलियों में हर मोड़ एक इम्तिहान है,
हिम्मत से चलने की हममें ताकत बाकी है।
आँधियाँ आएँगी, चलेंगी, थम जाएँगी,
कदम बढ़ाने की हसरत बाकी है।
तन्हाई
तन्हाई की राहों में चुप्पी का कारवां संग है,
इस खामोशी में एक साज सुनना बाकी है।
किसी अजनबी की आवाज़ मिले कभी,
इस तन्हा सफर का हमसफर बाकी है।

©नवनीत ठाकुर मंज़िल की तलाश अभी बाकी है

Anukaran

चल अभी कुछ और हिसाब बाकी है, ऐ जिंदगी! अभी कुछ सफर तय किया है, और भी कुछ बाकी है।

read more
White  चल अभी कुछ और हिसाब बाकी है, ऐ जिंदगी!
अभी कुछ सफर तय किया है, और भी
कुछ बाकी है।

©Anukaran  चल अभी कुछ और हिसाब बाकी है, ऐ जिंदगी!
अभी कुछ सफर तय किया है, और भी
कुछ बाकी है।

Anukaran

#चल अभी कुछ और हिसाब बाकी है, ऐ जिंदगी! कुछ कदम चला हूँ, और कुछ बाकी है ऐ दोस्त।

read more
White चल अभी कुछ और हिसाब बाकी है, ऐ जिंदगी!
कुछ कदम चला हूँ, और
कुछ बाकी है ऐ दोस्त।

©Anukaran #चल अभी कुछ और हिसाब बाकी है, ऐ जिंदगी!
कुछ कदम चला हूँ, और
कुछ बाकी है ऐ दोस्त।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile