Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इंतेज़ार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इंतेज़ार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइंतेज़ार पर शायरी, इंतेज़ार सायरी, इंतेज़ार रेख़्ता,

  • 57 Followers
  • 165 Stories

नवनीत ठाकुर

#इंतेज़ार बाकी है

read more
ख्वाहिशों का कारवां थमता नहीं कभी,
एक नए ख्वाब का इंतज़ार बाकी है।
हर ख्वाहिश की मंज़िल न मिले हमें,
फिर भी आँखों में सपनों का सफर बाकी है।।
दोस्ती की राहों में कई मोड़ आते हैं,
हर मुश्किल में एक साथी का साथ बाकी है।
दूरियाँ कुछ पल की ही सही, मगर
दिल में दोस्ती का एहसास बाकी है।।
सच की राह में काँटों की कमी नहीं,
झूठ की चमक से मगर दूर रहना बाकी है।
हर छलावे से बच निकले जो हौंसले से,
उस सच की जीत का यकीन बाकी है।।
जुनून की आग में सपनों की तपिश है,
हर कोशिश में वो लहू का रंग बाकी है।
थकान की हर दीवार को लांघने का इरादा,
इस जुनून में हर ख्वाब को पाना बाकी है।।
तारों की रात में खामोशी कुछ कह रही है,
हर तारे में उसकी झलक बाकी है।
आसमान की गोद में वो सपने संजोए,
इस रात को एक नया सवेरा लाना बाकी है।।

©नवनीत ठाकुर #इंतेज़ार बाकी है

Mukesh Poonia

#retro अच्छी #चीजों के अपने आप होने का #इंतेज़ार ना करे बल्कि उन्हें दूसरों के लिए करना का #प्रयास करे और फिर देखे एक #सकारात्मक बदलाव।

read more

NEERAJ SIINGH

इश्क़ वाला love Open for collab 🔓 #yqritz (don't remove) #gulab #इंतेज़ार #रात #ख़्वाब_हकीकत़

read more
ख्वाबों में वो खूब पास आया
प्यार ही प्यार में बीता रात का साया
गुलाब की मखमली छुअन थी
फिर गुलाबी समा गुलाबी खुश्बुओं का पहरा छाया इश्क़ वाला love

Open for collab 🔓
#yqritz (don't remove)
#gulab
#इंतेज़ार 
#रात 
#ख़्वाब_हकीकत़

Milan Sinha

मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर
सफ़र तो सफ़र है मेरा इंतेज़ार मत करना।

©Milan Sinha #सफर #इंतेज़ार #तन्हा_सफर #हिन्दीसाहित्य #जिंदगी #milansinhaQuotes 

#walkingalone

Shilpi Singh

की अगर हो वक्त तो उन बीते हुए पलो को याद कर लेना...और अगर याद आउ मैं उन पलों में तो एक call ना सही ...एक msg ही कर देना...।

©Shilpi Singh #इंतेज़ार

कवि शिवा "अधूरा"

आज का ख़्याल
इंतेज़ार की हद क्या होती है,कोई हमसे पूछे जनाब,
सिर्फ एक हां की खातिर सुबह को शाम किया है

©कवि शिवा "अधूरा" #दिल #इंतेज़ार 

#Dark

shayar_dillwala

#Heart उसे #फुर्सत नहीं मिल रही मेरा #पैग़ाम देखने के लिए। और हम अपना पूरा #वक्त उसके #इंतेज़ार में बीता रहे हैं।

read more
उसे फुर्सत नहीं मिल रही मेरा पैग़ाम देखने के लिए।
और हम अपना पूरा वक्त उसके इंतेज़ार में बीता रहे हैं। #Heart 
उसे #फुर्सत नहीं मिल रही मेरा #पैग़ाम देखने के लिए।
और हम अपना पूरा #वक्त उसके #इंतेज़ार में बीता रहे हैं।

Salona rajput

उन्हें वक़्त नहीं मिलता मेरे आशिकी का जायजा लेने का।
क्या समझूं में ,उन्हें मुझसे मोहब्बत ही नहीं है ,या वो भी हालातो से परेशान है।
✍️सलोना सिंह #इंतेज़ार

Adv Rudra varshney

ये कैसा #नशा है मैं किस #अजब #ख़ुमार में हूँ तू आ के जा भी #चुका है मैं #इंतेज़ार में हूँ #varshneyrudra #rudrap #thought #Thoughts

read more
ये कैसा नशा है मैं किस अजब ख़ुमार में हूँ
 तू आ के जा भी चुका है मैं इंतेज़ार में हूँ....
❤️❤️
―varshneyrudra ~~―rudrap ये कैसा #नशा है मैं किस #अजब #ख़ुमार में हूँ तू आ के जा भी #चुका है मैं #इंतेज़ार में हूँ
#varshneyrudra #rudrap #thought #thoughts

shayar_dillwala

बरसों से #पत्थर का बूत बना पड़ा हूं, अपने होटों से छू कर मुझे तू #जिंदगी का #जाम पिला दे। के कितना तरसता रहा हूं उम्रभर तेरे #इंतेज़ार में, अपनी बाहों में भर कर मुझे हमेशा के लिए #सुकून दिला दे।

read more
बरसों से पत्थर का बूत बना पड़ा हूं,
अपने होटों से छू कर मुझे तू जिंदगी का जाम पिला दे।
के कितना तरसता रहा हूं उम्रभर तेरे इंतेज़ार में,
अपनी बाहों में भर कर मुझे हमेशा के लिए सुकून दिला दे। बरसों से #पत्थर का बूत बना पड़ा हूं,
अपने होटों से छू कर मुझे तू #जिंदगी का #जाम पिला दे।
के कितना तरसता रहा हूं उम्रभर तेरे #इंतेज़ार में,
अपनी बाहों में भर कर मुझे हमेशा के लिए #सुकून दिला दे।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile