Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शिवरात्रि तेलुगू Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शिवरात्रि तेलुगू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शिवरात्रि तेलुगू.

Harpinder Kaur

# अंतरराष्ट्रीय मण्डी शिवरात्रि में आपका स्वागत है 💐🙏

read more
मण्डी लगी शिवरात्रि 
लगे ढोल - नगाड़े बजदे
निकल रही है भव्य जलेब
माधोराय लगे आगे आगे चलदे
अपनी-अपनी टोलियां संग
देवी-देव नाचते गाते आते हैं 
आओ चलें 
टारना री धार पर
जहां कमरूनाग विराजे हैं 
घूंघट डाल बैठी हैं 
रानी की सखियां 
बेड़े में गीत गुनगुनाती हैं 
देती हैं अपने भक्तों को दर्शन 
और उनकी मनोकामना पूर्ण कर
जाती हैं 
लगी है रौनक पड्डल में 
वहां देवी- देव विराजे हैं 
गूंज उठा है संपूर्ण ब्रह्मांड 
बज रहे वहां साजे-बाजे हैं

©Harpinder Kaur # अंतरराष्ट्रीय मण्डी शिवरात्रि में आपका स्वागत है 💐🙏

Paramjeet Kaur

महाशिवरात्रि जो शिव जी के भक्तों के लिए पवित्र त्योहारों में से एक है। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव को अविनाशी, मृत्युंजय माना जाता है। परंत

read more

SumitGaurav2005

स्वयं हलाहल पान किया।
देवों को अमृत दान दिया।
कंठ में विश धारण कर,
जग में नीलकंठ नाम लिया।
शिव को जिसने जान लिया।
शिव का जिसने ध्यान किया।
आवागमन से मुक्त होने का, 
शिव ने ही हमको ज्ञान दिया।
महाशिवरात्रि का पर्व है आया।
पूरी धरा को हमने है सजाया।
शिवलिंग पर करके अभिषेक,
हर हर महादेव का नाद लगाया।
✍🏽सुमित मानधना गौरव😎

©SumitGaurav2005 #mahashivratri  
#महाशिवरात्रि #शिवरात्रि #shivratri #Shiva #mahadev #Shankar  #sumitkikalamse #sumitgaurav #sumitmandhana  Hinduism bhakti

Ram Yadav

#अध्यात्म #भारत #शिवरात्रि #सनातन आज का विचार बेस्ट सुविचार अनमोल विचार नये अच्छे विचार आज शुभ विचार आज का विचार नये अच्छे विचार हिंदी छोट

read more
मैं खोज रहा हूं
एक ऐसा इतिहास

जो नदी को भगवान बता दे
जो पीपल को देवता बना दे
जो पहाड़ की पूजा करा दे
जो स्त्रीपुरुष को पूर्ण कर दे
जो संगीत के स्वर सिखा दे
जो नृत्य को अध्यात्म बना दे
जो चिकित्सा का मान गढ़ दे
जो पराशक्ति को ब्रह्मांड से जोड़ दे

जिसे त्रिकाल का ज्ञान हो
जो पराविज्ञान हो
जो देवताओं का हो
जो दानवों का हो
जो विशाल का हो
जो सूक्ष्म का हो
जो जंगल का हो
जो हवा का हो
जो पानी का हो
जो जमीन का हो
जो पहाड़ का हो
जो जीव का हो
जो निर्जीव का हो
जो प्रकृति का हो
जो आदि का हो
जो अंत का हो
जो शून्य का हो
जो संपूर्ण का हो


😌 वो नाम का मोहताज नहीं

बस वो जो तुझमें समाया 
वो जो मुझमें समाया।
🙏🏻

©Ram Yadav #अध्यात्म #भारत #शिवरात्रि #सनातन  आज का विचार बेस्ट सुविचार अनमोल विचार नये अच्छे विचार आज शुभ विचार  आज का विचार नये अच्छे विचार हिंदी छोट

Shruti Rathi

Praveen Jain "पल्लव"

#sawan_2024 शिवरात्रि चेतनता जगाने का दिन है

read more
White पल्लव की डायरी
हुआ प्रभुत्त्व का प्रगटीकरण
ज्ञान के चक्षु खुल गये
कण कण सृष्टि का झलका उनके अंदर
शिव शंकर बन गये
उपमाओं से भक्तों ने स्वरूप बिगाड़ दिया
आराधना का मूलरूप भूल गये
उपहास भगवान का उड़ाकर
आडम्बर और मिथ्यात्व से जोड़ गये
बिषय भोगो से मुक्ति हो
शिवरात्रि चेतनता जगाने का दिन है
                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #sawan_2024 शिवरात्रि चेतनता जगाने का दिन है

Tarun Rastogi kalamkar

दुनिया शिव का कर रही,
सावन में श्रृंगार।
चहूंदिशा में हो रही,
भोले की जयकार।।
भोले की जयकार, 
हमारे शिव है देवा।
चरणों में रख ध्यान,
करे सब शिव की सेवा।।
करने जल अभिषेक, 
चले हैं मुन्ना मुनिया।
पावन यह त्यौहार,
मनाती सारी दुनिया।।

©Tarun Rastogi kalamkar #शिवरात्रि

Prashant Rastogi

White एक प्रेम की तपस्या थी 
एक चिंतन के आधार थे...

जब पार्वती ने व्रत रखा 
तब शिव भी निराहार थे...!!

·—·—·—·—🔱🚩हर हर महादेव 🔱🚩🌸—·—·—·—·

©Prashant Rastogi #mahashivratri #शिवरात्रि 
#शिव #महाकाल #shivratrispecial 
#nojohindi #shyari  Hinduism

स्मृति.... Monika

#Shiva#शिवरात्रि bhakti bhakti geet Hinduismlatestbyमोनिकास्मृति

read more
White प्रेम पर गर्व है, प्रेम ही सर्व है 
शिवरात्रि पवित्र प्रेम का पर्व है 
प्रेम का देखो प्रेम से मिलन हो रहा
 मेरे शंभू भवानी के जो संग है ||
❤️ॐ उमापतये नमो नमः ❤️
✍️✍️✍️

©स्मृति.... Monika #Shiva#शिवरात्रि  bhakti bhakti geet Hinduism#latestbyमोनिकास्मृति

Nitu Singh जज़्बातदिलके

आस्था मन में लिए मिले तब मोक्ष का द्वार जो पाप किए है गोते लगाए त्रिवेणी संगम में पुण्य तभी फले जब मन में रक्खे सबके प्रति नेक विचार मौका

read more
White आस्था मन में लिए
मिले तब मोक्ष का द्वार 
जो पाप किए है 
गोते लगाए त्रिवेणी संगम में
पुण्य तभी फले जब मन में रक्खे 
सबके प्रति नेक विचार
मौका जिसे मिला अमृत स्नान का
अब मिलेगा १४४ साल के बाद 
संत, गुरु, किन्नर और अघोरी
सब मग्न होकर शिवरात्रि मनाए   
महादेव की नगरी महादेव से मिलने 
सब चले काशी विश्वनाथ में
हर हर महादेव 🙏

©Nitu Singh जज़्बातदिलके आस्था मन में लिए
मिले तब मोक्ष का द्वार 
जो पाप किए है 
गोते लगाए त्रिवेणी संगम में
पुण्य तभी फले जब मन में रक्खे 
सबके प्रति नेक विचार
मौका
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile