Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मनसा देवी पूजा विधि Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मनसा देवी पूजा विधि from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मनसा देवी पूजा विधि.

    PopularLatestVideo

Rihan Jaglan

माता मनसा देवी मंदिर हरिद्वार #Motivational

read more
mute video

Mansi Rathour

संध्या पूजा की विधि #विचार

read more
mute video

@nil J@in R@J

जय मां शैलपुत्री की पूजा विधि

read more
माँ दुर्गा के स्वरूप शैलपुत्री की पूजा विधि
मां शैलपुत्री की तस्वीर स्थापित करें और उसके नीचें लकडी की चौकी पर लाल वस्त्र बिछायें। इसके ऊपर केशर से शं लिखें और उसके ऊपर मनोकामना पूर्ति गुटिका रखें। तत्पश्चात् हाथ में लाल पुष्प लेकर शैलपुत्री देवी का ध्यान करें। मंत्र इस प्रकार है-

ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ओम् शैलपुत्री देव्यै नम:।

मंत्र के साथ ही हाथ के पुष्प मनोकामना गुटिका एवं मां के तस्वीर के ऊपर छोड दें। इसके बाद भोग प्रसाद अर्पित करें तथा मां शैलपुत्री के मंत्र का जाप करें। यह जप कम से कम 108 होना चाहिए।

मंत्र - ओम् शं शैलपुत्री देव्यै: नम:। मंत्र संख्या पूर्ण होने के बाद मां के चरणों में अपनी मनोकामना को व्यक्त करके मां से प्रार्थना करें तथा श्रद्धा से आरती कीर्तन करें। #NojotoQuote जय मां शैलपुत्री की पूजा विधि

@nil J@in R@J

नवरात्र तीसरा दिन पूजा विधि मां की

read more
नवरात्र तीसरा दिन

पूजा विधि

माँ चंद्रघंटा

नवरात्री के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा के लिए सर्वप्रथम माता की चौकी पर माँ चंद्रघंटा की प्रतिमा स्थापित करें। गंगा जल से इसे शुद्ध करे. इसके बाद चौकी पर एक कलश में जल भरकर उस पर नारियल रखकर कलश स्थापना करें। पूजा का संकल्प लेकर सभी देवी- देवताओं का आवाहन करे. सभी प्रकार की पूजन सामग्री जैसे- वस्त्र, सुहाग पिटारी, चंदन, रोली, अक्षत, हल्दी, सिंदूर, दुर्वा, फूल, धूप-दीप, नैवेद्य, फल, पान, सुपारी, दक्षिणा, अर्पित कर पूजा करे. पूजा संपन्न करने के बाद प्रसाद वितरण कर पूजन संपन्न करनी चाहिए.
 #NojotoQuote नवरात्र तीसरा दिन पूजा विधि मां की

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

#छठ पूजा की विधि यही दर्शाता है

read more
छठ की पूजन विधि यही दर्शाता है। 
जो आज ढ़ल रहा है,
कल वो जरूर उगेगा।
 और हमारी यही दास्तान है,
लोग कुछ ढ़लते को पुछेंगे,
और कुछ उगते के साथ जुड़ेंगे। #छठ पूजा की विधि यही दर्शाता है

Ravendra

गायत्री पूजा विधि से किया गया सामूहिक विवाह #न्यूज़

read more
mute video

CK JOHNY

आशा मनसा

read more
मुँह में रहे न दाँत 
पेट में  रही न आँत
मन सदा है भ्रांत।
इच्छाएं हुई न शांत।
मिटे मन के कल्मष 
कोई बताये मुझे
जा बसुँ किस प्रांत। 
सतगुरू नगरी जा प्यारे। 
सतगुर चरणों में मन टिकांत। 


 आशा मनसा

Deepali Singh

मोर की मनसा

read more
मोर की मनसा
आसमान से गिरा जो हीरा
मिट्टी की मिट गयी सब पीड़ा
उड़ते सोन्हे खुशबु का सवेरा
रग-रग में जैसे डाले रहा डेरा
चिड़ियों की वो डाली वो बसेरा
हिलते-डुलते पत्तों का हिलोरा
सुनहरे पंखों की वो नीली छाया
बूंदों ने मन उसके ठाठ जमाया
अपने अंगड़ाई में नभ को समाये
झट उठ घुम घुमकर आगे आये
गाढ़े काले रंग में गुम झूमे नाचे
बादलों से करे बयाँ हाल वो ऐसे
मायूस सा सोया रहा आस में तेरे
खोया सा रहता पर अपने समेटे
बिन तेरे तड़प रहा बिन थिरके
पग भी अब थक गए रुके- रुके
क्या भाता नहीं तुझे मेरा नृत्य ये
नाराज़ हूँ तुझसे मैं भी कब से
एक तो आया है इतनी देर से
और ऐसे बरसा भी ना वर्षों से।

©Deepali Singh मोर की मनसा

øye iŧs maŋsa

ओए इट्स मनसा #nojotophoto

read more
 ओए इट्स मनसा

HP

शंका डायन मनसा भूत

read more
यह एक पुरानी कहावत है कि शंका डायन, मनसा भूत सचमुच ही जब मन में किसी बात के ऊपर शंका, सन्देह, चिन्ता, भय उत्पन्न हो जाता है तो एक प्रकार की डायन साथ हो लेती है। सब जानते हैं कि चिन्ता, चिता की छोटी बहिन है किन्तु शंका चिन्ता की बड़ी बहिन है। जिसे यह डर लग जाता है कि मेरे पीछे भूत पड़ा हुआ है, उसके लिए घड़ा भी भूत बन जाता है। भूतों के उत्पन्न होने का स्थान मन है। मन में भूतों की कल्पना उठी कि पेट में चूहे लोटे। शाम को भूतों की कहानी सुनी कि रात को स्वप्न में मसान छाती पर चढ़ा। भ्रमवश रस्सी को सर्प समझने का उदाहरण वेदान्ती बार- बार दोहराते हैं। अशिक्षित जातियों में भूत प्रेतों पर अधिक विश्वास होता है, उन पर आये दिन जिन्न सवार रहते हैं। जो उन्हें नहीं मानते उनसे वे भी डरते हैं। डरपोक आदमियों के मन में यह विश्वास जमा रहता है कि अमुक घर, पेड़, मरघट, तालाब पर भूतों का डेरा है। वे उन स्थानों में रात बिरात अकेले नहीं जा सकते। यदि जावें तो समझते है कि सचमुच भूत उन्हें दिखाई दें और वे बीमार पड़ जाय। किन्तु ऐसे भी किसान आदि होते हैं जो उन्हीं कठिन भुतही जगहों में अँधेरी रातों में रहते हैं उनका कोई कुछ नहीं बिगड़ता। शंका डायन मनसा भूत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile