Nojoto: Largest Storytelling Platform

New shailendra Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about shailendra from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, shailendra.

Shailendra Gond kavi

White प्रेम वो राग है, जो दिल से निकलकर,
आसमान में उड़ता है, चाँद-तारों से टकराता है,
कभी आँसुओं में बहता, कभी हंसी में खिलता,
दूसरों के चेहरे पर भी मुस्कान बिखेरता है।

©Shailendra Gond kavi #GoodMorning   #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto

Shailendra Gond kavi

White धन-धान्य के भंडार हो, चाहे हो सुकून के घर,
हमरे इरादा में बा बस बढ़े के असर।
राह में कांटे हो, मुश्किलन से न घबराए,
जवन लड़े के सिखल बा, ऊ कभी हार न पाए।

©Shailendra Gond kavi #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto #nojotohindi #Shaayari

Shailendra Gond kavi

sad_quotes Kalki Shailendra_Gond_kavi nojoto

read more
White #कविता 

बस इतना है अपराध मेरा 
मैंने जीवन जीना चाहा 
हंसना चाहा, रोना चाहा
अपने जैसा, होना चाहा 
हिम्मत रक्खी सब खोने की 
सब खोकर, कुछ पाना चाहा 
इतनी कोशिश के बाद भी मैं
हाथों को खाली पाती हूॅं 
मैं रोज़ यही दुहराती हूॅं 
बस इतना है अपराध मेरा 
मैंने जीवन जीना चाहा 

अब मुझसे हैं नाराज़ सभी 
क्यूॅं मैंने हक़ की बात कही 
क्यूॅं उनकी सीमाऍं तोड़ी
क्यूॅं अपनें मन के साथ बही 
क्यूॅं ज़ख़्मों को सीना चाहा 
क्यूॅं जीवन रस पीना चाहा 
सब सुनकर चुप रह जाती हूॅं 
भीतर भीतर घबराती हूॅं
बस इतना है अपराध मेरा 
मैंने जीवन जीना चाहा

है अपनेपन का रोग मुझे
छलते रहते हैं लोग मुझे 
मैं आंचल मैला करती हूॅं 
कैसे कैसों से डरती हूॅं 
कितने दुःख मुझमें रहते हैं 
अब तो अपनें भी कहते हैं 
क्यूॅं विष तूने पीना चाहा 
इस रुप में क्यूॅं जीना चाहा 
ऑंसू अपनें पी जाती हूॅं 
फिर मुश्किल से कह पाती हूॅं 
बस इतना है अपराध मेरा 
मैंने जीवन जीना चाहा
मैंने जीवन जीना चाहा...

मनस्वी अपर्णा

©Shailendra Gond kavi #sad_quotes  Kalki #Shailendra_Gond_kavi #nojoto

Shailendra Gond kavi

#sad_quotes शायरी हिंदी में #Shailendra_Gond_kavi

read more
White इस मतलबी दुनिया को बदलना होगा,
दिलों में फिर से सच्चाई भरना होगा।
एक किरण बनकर जगमगाना है,
मतलबी दुनिया में अपनापन लाना है।

©Shailendra Gond kavi #sad_quotes  शायरी हिंदी में  #Shailendra_Gond_kavi

Shailendra Gond kavi

तेरी बेरुखी का असर यूँ दिल पे गहरा हो गया,
कि इश्क़ भी दर्द का मसीहा बनकर रह गया।

सितम भी क्या चीज़ है तुम्हारे हाथों में,
खामोशी में भी वो कहर बन कर बरसते हैं।

©Shailendra Gond kavi #talaash #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto #nojothindi #Shayari

Shailendra Gond kavi

White **बहाना**

कुछ पल की दूरी, कुछ घड़ी का फ़ासला,  
जिन्दगी की राहों में, ये बस एक बहाना।  
दिल में तू है, तो फिर भी क्यों न हो पास,  
कभी हंसी, कभी ग़म, बस एक साधारण बहाना।  

तुमसे मिलने की चाहत, आँखों में सवाल,  
क्यों तुमसे ना कहें, जो दिल कहे बेहाल।  
फिर खामोश रहते हैं, दिल की धड़कनें धीमी,  
बस यही कह देते हैं, "कुछ नहीं, बस एक बहाना।"

मौन हो जाते हैं लब, बातें बनती हैं खामोश,  
तब भी आ जाते हैं, हर सवालों में इशारे।  
जब दूर हो तुम, तो गहरे होते हैं दर्द,  
पर कहते हैं, "कुछ नहीं, बस एक बहाना।"

यह बहाना नहीं, दिल की बातें हैं छुपी,  
जो न कह पाए हम, वो समझना तुम कभी।  
कभी न कह पाए, तुमसे हर एक ख्वाहिश,  
लेकिन देखो, यह सब महज़ एक बहाना था।

©Shailendra Gond kavi #sad_quotes   #Shailendra_Gond_kavi #poem #potery #Nojoto

Shailendra Gond kavi

शेरो शायरी #Shailendra_Gond_kavi #shyari

read more

Shailendra Gond kavi

White धूप में छांव जैसे तलाशे ख़ुशी,  
दिल के हर कोने में है एक कमी।  
इश्क़ तो हमने बहुत कर लिया,  
पर मोहब्बत में अब भी है बची कुछ नमी।

©Shailendra Gond kavi #good_night  #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto

Shailendra Singh Shaili

White  वे घर तरक्की कर जाते हैं,
जहां बाप-बेटे बैठ कर बात करते हैं।
                                    ....शैली

©Shailendra Singh Shaili #shailendrasingshaili #शैलेन्द्रसिंहशैली

Shailendra Gond kavi

#Sad_Status कविता #Shailendra_Gond_kavi

read more
White *हर कोई चाहता है मेरा पेट भरे**

हर कोई चाहता है, मेरा पेट भरे,  
फिर भी कोई नहीं, मेरा हाल समझे।  
खुद की चाहत में, सब हैं व्यस्त,  
कौन पूछता है, मेरा दिल है किस कष्ट।  

सपनों की दुनिया में, सब खोये हैं,  
पर मुझमें छिपी, तन्हाई को कौन जाने।  
संबंधों की चाह, मगर दिखती नहीं,  
क्या हूँ मैं यहाँ, ये तो कोई नहीं कहे।  

रिश्तों की मिठास, कब की खो गई,  
खुशियों की जगह, बस एक शोर सी हो गई।  
भूल गए हैं सब, मेरा नाम पूछना,  
सिर्फ दिखती हैं उन्हें, मेरी जरूरतें पूरी करना।  

मैं भी इंसान हूँ, एक कहानी का हिस्सा,  
कभी सुनो मेरी, नहीं तो रहूंगा बिसरा।  
हर कोई चाहता है, मेरा पेट भरे,  
पर कौन जानेगा, मेरा दिल क्या कहे?

©Shailendra Gond kavi #Sad_Status  कविता #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile