Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'सत्य पर शायरी' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'सत्य पर शायरी' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'सत्य पर शायरी'.

    PopularLatestVideo

Satya.PoetHeart

करू क्या ब्याँ तुमसे।
दिल में दर्द का समुन्दर हैै।।
लिख दिया जो अल्फा़ज तुमसे ।
डरता हुँ कहीं आँसुओ की शैलाब ना आए।। #शायरी
#सत्य

Saurabh Lakhnavi

सच सत्य thetruth शायरी

read more
मैने सत्य से पूछा,
" आखिर तू किस लिये मौन है ?"
सत्य भारी मन से बोला,
" अब मुझे सुनता ही कौन है ?"

©Saurabh Yadav #सच #सत्य #thetruth #शायरी

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

कटु पर सत्य

read more
🙏कटु पर सत्य🙏


सच है कि किसी की लाइफ में इंटरफेयर न करों,
पर जो लाइफ हो उसके लाइफ में भी इंटरफेयर न करों,
वरना जो छुपकर हो रहा है वो जग जाहिर हो जाएगा।
आपका दिल क्या सांस भी जिस्म छोड़ जाएगा। कटु पर सत्य

Geet

#Hindidiwas अजीब पर सत्य

read more
मेरी मातृभाषा 'हिंदी' भारतीय के हिंदी बोलने पर नाक मुंह सुकोडने वाले,
अंग्रेजों के हिंदी बोलने पर वाह वाही करते है #Hindidiwas अजीब पर सत्य

Asha Giri

सत्य घटना‌‌ पर आधारित।।

read more
लोग कहते है‌ गलत का विरोध करना‌‌ चाहिए।

पर आजकल,सारे ग़लत लोग‌ मिलकर सहीं‌ का विरोध जमकर करते हैं।। सत्य घटना‌‌ पर आधारित।।

smriti gupta

कटू पर सत्य 🤗 #Thoughts

read more
शराब, शबाब और जवाब, 
हर किसी से हज़म नहीं होता |

©smriti gupta कटू पर सत्य 🤗

Rajesh rajak

सत्य घटना पर आधारित,

read more
हां वह इक लड़की है,।
घुटनों में वह सिर छुपाए सिसक रही है,
इंसानों को देखकर,झिझक रही है,
लगता है उसे किसी इंसान ने नुकसान पहुंचाया है,
तभी तो वो इंसानों को जानवर समझ रही है,
मैंने बड़े प्यार से उसे पुकारा,
बेटी मुझे बताओ क्या दर्द है तुम्हारा,
अगर किसी के सामने नहीं कहना,तो चलो कोने में,
,,कोना शब्द सुनकर,उसकी सिसकी बदल गई रोने में,
नहीं,,बो चीख पड़ी तुम भी मुझे ले जा रहे हो कोने में,
,,उसने ,,भी यही कहा था,ले जा कर,
फिर मुझे कर दिया बरबाद उस कोने में,
मुझे समझते देर न लगी,
मेरी भी आंखो से अश्रु धारा निकल पड़ी,
कलेजा फटने लगा,मुंह से निकला,, हे भगवान,
दे गया जख्म गहरे मासूम को,
कोईआदमी के रूप में फिर पैदा हो गया हैवान, सत्य घटना पर आधारित,

Royal thinking

जंग पर निकलता हूँ ढाल भूल जाता हूँ,

मैं अजब शिकारी हूँ जाल भूल जाता हूँ,

वस्ल मैं भी रहती है भूल जाने की बीमारी,

होंठ चूम के आता हूँ गाल भूल जाता हूँ #विचार #कहानी #कविता #ज्ञान #शायरी #सत्य

Satish Kumar Meena

असत्य पर सत्य की जीत #कविता

read more
आज देश में दशहरा मनाया जा रहा है। 
क्योंकि रावण को फिर से जलाया जा रहा है।। 
असत्य पर सत्य की,जीत हो रही है, 
यही तो कलयुग में,रीत हो रही है। 
दूसरे दिन बुराई,फिर से हँस रही है,, 
समय के फेर में,सच्चाई जो फंस रही है।
यह संकट तो हर बार,गहराया जा रहा है। 
क्योंकि रावण को फिर से जलाया जा रहा है।।  असत्य पर सत्य की जीत

Dev Verma

कड़वा है पर सत्य है

read more
 कड़वा है पर सत्य है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile