Find the Latest Status about मठों बनावानी रीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मठों बनावानी रीत.
Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी तालमेल के अभावो में नफरते सिर उठा रही है बहकी बहकी संसद है गुमराह सरकारे आ रही है नही सरोकार जनता से है एजेंडे अपने सत्ता में बने रहने का चला रही है रीत गयी इनकी राष्ट्रभक्ति एक सौ चालीस करोड़ो को तड़पाने की नीति बना रही है चट कर गयी सारा बजट तमाशा धर्मो पर करती है संवेदन हीनता नस इस मे हो जिनके वो हरण साधुत्व का करती है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Dullness रीत गयी इनकी राष्ट्रभक्ति
#Dullness रीत गयी इनकी राष्ट्रभक्ति
read moreअनिल कसेर "उजाला"
दर्द ही मुहब्बत की निशानी हो गई, ज़माना कहे ये रीत पुरानी हो गई। ज़ख्म दे कर 'उजाला' वो कहता रहा, सच्चे प्रेमियों की यही कहानी हो गई। ©अनिल कसेर "उजाला" रीत
रीत
read moreनवनीत ठाकुर
White हिंदू न खतरे में था, न है न कभी ये रहेगा, डर का व्यापार करने वाला, खुद सजेगा। करोड़ों की आबादी बड़ा ली हमने, बताओ सच, तो फिर डर किस बात का। गुणवत्ता की जरूरत है, न कि मात्रा की, संख्या का क्या मोल, जब कमी हो ज्ञान की। प्लासी की लड़ाई भी सबक सिखा गई, इतनी बड़ी आबादी मुठ्ठी भर अंग्रेजों से हार गई। आज चंद यहूदियों ने दुनिया हिला दी, कर्म और बुद्धि से किस्मत बना दी। तो क्यों न हम अपने को मज़बूत बनाएं, गुण और शिक्षा से नई रीत लाएं। जरूरत है पुरुषार्थ की, परमार्थ की, धर्म को समझने वाले सच्चे विचार की। राजनीति की रोटियां सेंकना छोड़ो, धर्म को हथियार बनाना अब मोड़ो। आत्मबल से जीतें, प्रेम का दीप जलाएं, हिंदूत्व का मतलब सही सबको समझाएं। हिंदुत्व सिर्फ धर्म नहीं, बल्कि जीने का तरीका है, हर मनुष्य के उत्थान की सच्ची अभिव्यक्ति का तरीका है। ©नवनीत ठाकुर #हिंदू न खतरे में था, न है न कभी ये रहेगा, डर का व्यापार करने वाला, खुद सजेगा। करोड़ों की आबादी बड़ा ली हमने, बताओ सच तो फिर डर किस बात का।
#हिंदू न खतरे में था, न है न कभी ये रहेगा, डर का व्यापार करने वाला, खुद सजेगा। करोड़ों की आबादी बड़ा ली हमने, बताओ सच तो फिर डर किस बात का।
read more