Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेरे मोबाइल पर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेरे मोबाइल पर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरे मोबाइल पर.

    LatestPopularVideo

JALAJ KUMAR RATHOUR

प्रेम हार नही मानता और उठ जाता है। किसी और ह्रदय में और ललकारता है। जातियों और समाज को फिर से, और एक लड़की पाती है वही प्रेम फिर से अपने पि #जलज

read more
पार्ट-14
प्रेम हार नही मानता और उठ जाता है। किसी और ह्रदय  में और ललकारता है। जातियों और समाज को फिर से, और एक लड़की पाती है वही प्रेम फिर से अपने पिता से , भाई से, मित्र से और अपने जीवन साथी से, इन्ही में से एक प्रेम था। जो अर्नेब और अवंतिका के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा था। अर्नेब ने मोबाइल पर बोला "हेल्लो हाँ बताओ" " हैपी बर्थडे अर्नेब "अवंतिका ने कहा।, " थैंक्स अब्बू " अर्नेब ने कहा, "कल सुबह मिलना है तुमसे टाईम है " अवंतिका ने कहा, "अब्बू अब तू भी टाईम मांगेगी" अर्नेब ने कहा, और बोला "कल मिलते है, एंड थैंक्स फॉर विशिंग , गुड नाईट"
अब्बू हाँ प्यार से अवंतिका को अर्नेब अब्बू ही बुलाता था। वो बोलता था की अवंतिका ने बचपन से मेरी हर विश पूरी की है  जैसे अब्बू करते है। अर्नेब की माँ मुस्लिम और पापा हिंदू तहै इस लिए वो अम्मी को मम्मी और पापा को अब्बू बोलता था। अर्नेब खुश था। वो ही मुस्कान फिर थी। उसके चेहरे पर, वैसे लड़कियां भी भगवान सी होती है। कभी भी किसी को खुशी और आँसू देने की योग्यता रखती है, चाहे वो किसी की होठो की मुस्कराहट बन कर हो या फिर उस मुस्कराहट को आँसुओं मे  बदल कर, हम सब लोग अपने अपने रूम मे आ गये थे। मैंने अपनी रजाई को ओढा ही था ,तभी मेरे मोबाइल पर मेसेज की आवाज  आयी , मैंने चेक किया तो अवनी ने 😘 कि इमोजी भेजी थी। मेरा सुलझा हुआ दिमाग फिर से प्रश्न करने लगा जो जायज थे "आखिर क्यों लड़कियां इतना हक जताने के बाद फिर कहती है, तुम कौन से हक से ये बात कर रहे हों"
...... #जलज कुमार प्रेम हार नही मानता और उठ जाता है। किसी और ह्रदय  में और ललकारता है। जातियों और समाज को फिर से, और एक लड़की पाती है वही प्रेम फिर से अपने पि

lalitha sai

#lalithasai #myworld मेरे जीवन के कुछ हिस्से.. कुछ किस्से याद आ रहा है.. Naksh स्कूल का एक day care बच्चा इनके माँ बाबा दोनों job करतें है

read more
क्या करू समझ नहीं आ रहा है
कैसी कहूँ समझ में नहीं आ रहा है
कल रात से परेशान हूँ
कुछ अजीब अजीब सपनों के खातिर
मेरा रात और आज और अभी तक 
दिल में बेचैनी सी हो रही है! #lalithasai
#myworld
मेरे जीवन के कुछ हिस्से..
कुछ किस्से याद आ रहा है..

Naksh स्कूल का एक day care बच्चा
इनके माँ बाबा दोनों job करतें है

JALAJ KUMAR RATHOUR

उसकी हंसी कुछ ऐसी ही थी कि अपने गम को भूलना शायद कोई बडी बात नही तो हैं दोस्तों मैं स्वप्निल आपको बता रहा हूँ कहानी अपनी सफल हुई असफलता की #जलज

read more
"प्लेसमेंट- एक सफल असफलता"
पार्ट - 2
उसकी हंसी कुछ ऐसी ही थी कि  अपने गम को भूलना शायद कोई बडी बात नही तो हैं दोस्तों मैं स्वप्निल आपको बता रहा हूँ कहानी अपनी सफल हुई असफलता की , किताबो से ज्यादा वक्त मैं अब उसको देने लगा था,पर जब भी प्लेसमेंट का ख्याल आता तो हाथो में मैंकेनिकल ओब्जेक्टिव और R S अग्रवाल की किताब लिए बैठ जाता था । कुछ घंटो तक तो जोश रहा पर फिर मन नही लगता था अक्सर ऐसा ही होता वक्त के साथ अगर ख्वाहिशे मुकम्मल ना हो तो हम  अफसोस और शोक दोनो ही जताना छोड़ देते है। कुछ ऐसा ही होता था मेरे साथ उन दिनों, जनवरी की कडकड़ाती सर्दी में हम हॉस्टल की छतो पर घूमते थे ,बाते बताते थे दोस्तो को अपने दिन के बारे में आज हमारा दोस्त अर्नब हल्का उदास था हम लोग उसके मजे ले रहे थे तभी उसकी आँख से आसुं निकल आये आज पहली बार हुआ था जब अर्नब को हमने रोता हुआ देखा था क्युकी ये वही अर्नब था जो सबको हँसाता था पूछने पर पता चला कि आज उसका ब्रेकअप हुआ है ब्रेकअप शब्द में ही कुछ टूटने का एहसास होता है पर ब्रेकअप में दिल नही टूटता, टूटता है विश्वास और वादे जो हम एक अंजान शक्स से कर लेते है और अर्नब तो अंतिमा के लिए पागल था अर्नब ही क्यों अंतिमा भी तो उसका कितना ख्याल रखती थी एक बार तो अर्नब ने जब अंतिमा बीमार थी अपना पेपर भी छोड़ दिया था। और उसके बदले अंतिमा ने क्या दिया उसे आँसू, पर अंतिमा की भी तो कुछ भावनाए रही होंगी अर्नब को लेकर वो गलत है ये कहना शायद किसी के मौलिक अधिकारों का हनन है अक्सर ऐसा  ही होता है लड़कियां पहले किसी पर पूरा हक जताती
फिर तुम किस बात का हक जता रहे हो कहकर सब भुला देती है क्या इतना आसान होता है भूलना या भुलाना। हमने  अर्नब को सम्भाल लिया था। उसके दर्द को उस वक्त हमने नही संभाला था। उस रात रजाई मे  सोते वक्त जब मेरे मोबाइल पर मेसेज आया तो मेरे चेहरे पर एक हल्की मुस्कान आ गयी थी क्युकी अवनि ने आज मुझे पहली बार  ❤ वाली  इमोजी भेजी थी। अचानक मै  उदास हो गया क्युकी मेरे सामने अर्नब के आँसू वाली तस्वीर और उसकी बात "क्यों लडकियां प्यार और व्यापार में अंतर नहीं कर पाती ?"
...... #जलज राठौर उसकी हंसी कुछ ऐसी ही थी कि  अपने गम को भूलना शायद कोई बडी बात नही तो हैं दोस्तों मैं स्वप्निल आपको बता रहा हूँ कहानी अपनी सफल हुई असफलता की

Meenakshi Sharma

मोबाइल पर #शायरी

read more
तेरे आने से बदला बदला  लग रहा समा है ,
 जहां बात नहीं होती थी सालों साल अब हो रही है हर घड़ी हर पल


दूर रहकर भी सबको पास पाते हैं हम तेरे साथ के कारण
दूर की आवाज भी सुन पाते हैं हम ।
Meenakshi Sharma मोबाइल पर

Ram Pujari

कितने लोगों की मोबाइल स्क्रीन पर अपना Nojoto विराजमान है। मेरे मोबाइल स्क्रीन पर तो है।

read more
 कितने लोगों की मोबाइल स्क्रीन पर अपना Nojoto  विराजमान है।
मेरे मोबाइल स्क्रीन पर तो है।

Dinesh Singh Bhokta

मोबाइल पर लेख #शायरी

read more

ALI HAMID

#हातिम मोबाइल पर उपलब्ध #nojotovideo

read more

Sushmagupta

मेरे भोले बाबा ने मोबाइल मंगाया है #कविता

read more

Sanu Chauhan Spn

बुथ पोलिंग पर मोबाइल फोन बैन:

read more
बूथ पोलिंग पर मोबाइल फ़ोन बैन:
1. एजेंट की होगी कड़ी चेकींग मोबाइल फ़ोन नही रख सकेंगे।
2. कोई भी मतदाता अपने साथ मोबाइल नही ले जा सकेगा।
3. मतदान स्थल से सौ मिटर की दूरी तक मोबाइल का प्रयोग रहेगा वर्जित।
4. मतदान स्थल पर पिटासीन अधिकारी भी नही रख सकेंगे फ़ोन ऐसा ना होने पर मोबाइल फ़ोन किये जायेंगे जब्त.....

Sanu Singh Chauhan
कवरेज इण्डिया न्यूज
9005729520 बुथ पोलिंग पर मोबाइल फोन बैन:

Prabhakar More

आपके मोबाइल पर होते है लाखो कीटाणु #विचार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile