Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तीज का कथा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तीज का कथा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तीज का कथा.

Stories related to तीज का कथा

    LatestPopularVideo

Nina

PRIYA SINHA

#तीज

read more
ये सोच के दिल ❤️ मेरा जोड़ों से धड़कता है
किसी और के छत 🏢 पर क्यों 🤔
मेरा चाँद 🌙 चमकता है ????🥺😔😔😔🥺

उन सभी को भी तीज की हार्दिक शुभकामनाएँ जिनके 🌙 उनके साथ हैं और उनको भी जो किसी और के छत पर चमक रहें हैं आई मीन अब वो किसी और के हैं  ! 🙏🏻💑🙏🏻💐😁😂😁😂😁

©PRIYA SINHA #तीज

Charlie Danu

पहाड़ियों का बिंदु कथा

read more

Geeta Sharma pranay

हाथों मे लगाई मेहँदी 
सजना तेरे नाम की,, 
तू मेरे तीज का चमकता 
हुआ चाँद बनकर आ, 
या फिर सावन के 
झुलें के हिलोरे,,,,, 
बस तेरे लिए ही मेरा ये 
सोलह श्रृंगार हैं, 
और सत्रवा तेरी मुस्कान 
मेरे लबों पर सजी हैं,,, 
बस!  तेरी ये भोली-भाली 
सुरत मुझे सम्पूर्ण कर देती हैं |
मेरी हर प्रार्थना में ,
तेरी जिंदगी की लम्बी आयु का 
वर मांगा हैं ईश्वर से,, |
तू हर वर्ष मेरे सावन की तीज़ का
श्रृंगार बनकर मेरे प्रेम को
 सार्थकता प्रदान करता रहे...|
तेरी एक खुशी के लिए 
मेरी सारी खुशियाँ तुम पर 
निसार हैं,,,, |
मेरे सम्पूर्ण जीवन की पुंजी
बस तुम ही तुम हो,,, |
      गीता शर्मा प्रणय #तीज

सुकून

savi soni

तीज #Life

read more
आप जीवन मेरे 
हो हिया में मेरे।
आप राम मेरे
मैं सिया हूं तेरी ।।
आप सभी सौभाग्यवति नारियों का 
सुहाग सलामत रहे
आप सभी को तीज़ की हार्दिक शुभकामनाएं

©savi soni तीज

Lovely Spreet Sushmita

#तीज

read more
💛💛love💛💛 #तीज

भगवा वैरागिनी

तीज #nojotovideo

read more

Anil Rameshwar

#तीज

read more
हंसते गाते गीतों की सौगात लाई है
सावन की मेघा का परचम लहराने आईं है
मुरझाए हुए फूलों को फिर से महकाने आई है
देखो देखो रंग बिरंगी तीज आई है



इक दूसरे के दिलो बहलाके ये अमन और शांति बनाने आई है
सबको प्यार से मिलकर रहने का पाठ पढ़ाने आई है
आस पास बस खुशबू ही खुशबू ही फैलाने आई है
देखो देखो रंग बिरंगी तीज आई है

सब गमो को भुलाकर बस प्यार से रहना है
ये खूबसूरती ही तो गुड्डन का गहना है
और गम और खुशियां तो जीवन का इक हिस्सा है
समय जैसा भी ही रुकना नहीं बस चलते रहना है

मौसम बदलेंगे पतझड़ के बाद फिर नई कोपले आएंगी
रात के अंधियारे के बाद सुबह की रौशनी भी आएगी
अनिल लिखता रहेगा हमेशा युही प्यार भरी बातें
जैसे जैसे ये रंग बिरंगी तीज आएगी

बहुत गमो के बाद खुशियां आई है
देखो देखो रंग बिरंगी तीज आई है
ARS Grewal #तीज

Metro Agency Online Holsel Shop

हरियाली तीज #समाज

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile