Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुसाफिर हूँ यारों लिरिक्स Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुसाफिर हूँ यारों लिरिक्स from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुसाफिर हूँ यारों लिरिक्स.

    LatestPopularVideo

Abdul hakim

मुसाफिर हूँ यारों #शायरी

read more
चला हूँ नयी दिशा की ओर
कभी तो होगी नयी भोर मुसाफिर हूँ यारों

Ayushi Porwal

मुसाफिर हूँ यारों #peace

read more
कहाँ आँसूओं की यह सौगात होगी,
नए लोग होंगे नयी बात होगी,

मैं हर हाल में मुस्कराती रहूँगी
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी,

चरागों को आँखों से महफूस रखना,
बड़ी दूर तक रात ही रात होगी,

वक़्त बेवक़्त की बात होगी 
उसमे कुछ पुरानी याद होगी 

कुछ तुम मिलन की चाह रखना 
खुशियों के शोर में बात होगी 

खामोशिया भी गुनगुनायी जाएगी 
यादों की धूल साफ होगी

जजबात और अल्फाज़ो का साथ होगा
हर सायें पर कदमों की आहट होगी

मुसाफिर हैं हम भी मुसाफिर हो तुम भी,
किसी मोड़ पे फिर मुलाक़ात होगी मुसाफिर हूँ यारों 
#peace

Monika jayesh Shah

#मुसाफिर हू यारों #कविता

read more

DANVEER SINGH DUNIYA

मुसाफिर हूं यारों #शायरी

read more
ओ प्यारे मैंने कभी नहीं किया था भेदभाव
बेशक रहा हो मुझ पर खुशियों का अभाव
मेरी मजबूरी का फायदा उठाएं ये जमाना
मान भी जाओ अब मत खाओ इतना भाव

©DANVEER SINGH DUNIYA मुसाफिर हूं यारों

M K

# मुसाफिर हू यारों #कविता

read more

Azaan Ali

मुसाफिर हू यारों

read more
बेवक्त का मुसाफिर ना जाने कहां चला जा रहा हूं एक तलाश मे तेरी,
ये जानते हैं हम भी 
तू मिल भी गई तो मुक़द्दर मे होगी मुसाफिर हू यारों

poetic soul shashi

#myquote #mylife #myjourney #myDestination मुसाफिर हूँ यारों..... 💕💕💕 #शायरी

read more
ख़ुद की ही तलाश में मैं ,, 
इस कदर से गुजरा हूँ ,, 
हर मुसाफिर से पूछा पता अपना ,,
जिस भी शहर से गुजरा हूँ,, #myquote #mylife #myjourney #mydestination

मुसाफिर हूँ यारों..... 💕💕💕

Dhaniram

मुसाफिर हूँ....?

read more
"मैं मुसाफिर हूँ।
हर बार नया रास्ता खोज लूंगा।
अबे रेडीमेड 
अंधेरे से क्यों डरते हो,
मैं पैदा ही गहरी रात में हुआ हूँ।
फिर तूफां का खौफ कैसा ,
तिमिर का डर किसे ।
जिस दिन झांक ली अपनी गिरेबां,
उस दिन मैं 
मेरी मंजिल की तरफ जा रहे, उस हर रास्ते को मोड़ दूंगा
मैं मुसाफिर हूँ।
हर बार नया रास्ता खोज़ लूंगा।"
DRP. मुसाफिर हूँ....?

DEVENDRA KUMAR

# मुसाफ़िर हूँ यारों #संगीत

read more

sk singh

मुसाफिर हूँयारो

read more
माँ
मेरी कमीयो को वो हर किसी से बताती नही,
एक माँ ही है,जो कुछ जताती नही।।

तिनका तिनका जोड़ कर वो घर बनाती है,
एक माँ ही है जो जीवन को खुश रंग बनाती है।।

पाई पाई जोड़ कर वो घर चलाती है,

वो माँ है,जो अपने हिस्से की रोटी मुझे खिलाती है।।

उसकी सूरत देख मैं निखर जाता हूँ,
माँ के चरणों को छू मैं सँवर जाता हूँ।।

मैं सफर में होता हूँ तो, वो शिकन में होती है,
मेरी सलामती की खातिर माँ अपने अश्को से
तीनो भुवन धोती है।।
#''एक माँ ही तो है,जो घर बनाती है''#

सन्देश सिंह(मुसाफिर हूँ यारो) #मुसाफिर #हूँ#यारो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile