Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिल तोड़ के हंसती हो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिल तोड़ के हंसती हो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिल तोड़ के हंसती हो.

Stories related to दिल तोड़ के हंसती हो

Radhe Radhe

दिल के गहराई में,,,

read more
कह दो ना वो सनम 
तेरे है तेरे हम 
दिल के गहराई में 
बहके बहके कदम
जय श्री राधे

©Radhe Radhe दिल के गहराई में,,,

Shashi Bhushan Mishra

#अपने दिल के कैदखाने का#

read more
मुहब्बत को नजर लग जाए ना ज़ालिम ज़माने का,
लगा  रखी है  कुंडी  अपने  दिल  के कैदखाने का,

गुज़रना,घूरना,ताकना सदा ही एक खिड़की पर,
दिखा सकता है तुमको रास्ता भी जेल खाने का,

बड़े  मायूस  होगे  टूटा दिल  जब  साथ लाओगे,
जन्म भर की तड़प बेचैनियां ज्युं पागल खाने का,

न  दौड़ो  तेज़  संकड़ा  रास्ता  है  ये  बहुत  नाज़ुक,
निकलना भी बहुत मुश्किल है ख़तरा जान जाने का,

जो डूबे हैं  निकलने का  सलीका भी उन्हें आता,
ये पुल है दो दिलों के बीच केवल आने-जाने का,

है जिनका शौक़ हरदम खेलना ख़तरों से ही "गुंजन",
उन्हें  मालूम  है  दरिया  के  भी  उस  पार जाने का,
  ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' 
        प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #अपने दिल के कैदखाने का#

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर मुंह पर बनते हो मीठे, पीठ पीछे ज़हर घोल ही देते हो। रिश्तों का ये कैसा फ़रेब, हर बार दिल तोड़ ही देते हो। क्या दोस्ती का बस यह

read more
White मुंह पर बनते हो मीठे,
पीठ पीछे ज़हर घोल ही देते हो।
रिश्तों का ये कैसा फ़रेब,
हर बार दिल तोड़ ही देते हो।

क्या दोस्ती का बस यही मतलब है?
हर ख़ुशी पर तुम सवाल छोड़ ही देते हो।
हाले दिल जिक्र  करते हैं अपना समझ के,
तुम वक्त बेवक्त, गाहे-अगाहे यूं ही मुंह खोल देते हो।

सच को नकाब पहनाकर,
हर बार झूठ का दरिया बहा देते हो।
जो दिखते हो, वो हो नहीं,
हर साए में अपनी असलियत छुपा जो लेते हो।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
मुंह पर बनते हो मीठे,
पीठ पीछे ज़हर घोल ही देते हो।
रिश्तों का ये कैसा फ़रेब,
हर बार दिल तोड़ ही देते हो।

क्या दोस्ती का बस यह

seema patidar

खूबसूरत दिल, अल्फाज़ दिल के ❣️

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset अगर मैने खुद को बदल लिया तो
फिर मुझमें मुझसा कोन रहेगा
ओरो की तरह सजने संवरने का शोक नहीं 
आखिर सजावट का मुखौटा कहा तक निखरेगा 
एक उम्र बाद तो ढल जाती ही है चेहरे की रोनक
सादगी से भरा जीवन ही एक सा सदा रहेगा
कब तक रीझ सकता है ,सुंदर चेहरे पर कोई
असली सुंदरता इंसान के मन की है
यही एक सत्य है जो हमेशा से था
और रहेगा ।

©seema patidar खूबसूरत दिल, अल्फाज़ दिल के ❣️

Ajun

दिल धड़कन में हो तुम

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दिल की धड़कन
हो तुम
हर जगह
हर सासों में 
बसी हो
तुम

©Ajun दिल धड़कन में हो तुम

Parasram Arora

दिल के नज़दीक

read more
White यू तो बहूत हैँ मेरे नज़दीक 
लेकिन मेरे दिल के नज़दीज कोई नहीं हैँ

कई बार की हैँ कोशिश राख़ मे टटोल कर देखने की 
मगर अंगार आज तक कभी  दिखा नहीं हैँ

©Parasram Arora दिल के नज़दीक

Anamika Raj

किसी का दिल ना दुखाओ, क्योंकि तुम भी दिल रखते हो

read more
किसी का दिल ना दुखाओ,
 क्योंकि तुम भी दिल रखते हो

©Anamika Raj किसी का दिल ना दुखाओ, क्योंकि तुम भी दिल रखते हो

Nurul Shabd

#तुम्हारी #दुआओं से ही तो #हमारी #दुनिया हंसती है

read more

Himanshu Prajapati

#bike_wale क्या सुनाऊं शायरी, क्या सुनाऊं कविता, जब दिल तोड़ के चली ही गई बबिता..! #36gyan #hpstrange

read more
White क्या सुनाऊं शायरी,
 क्या सुनाऊं कविता, 
जब दिल तोड़ के 
चली ही गई बबिता..!

©Himanshu Prajapati #bike_wale क्या सुनाऊं शायरी,
 क्या सुनाऊं कविता, 
जब दिल तोड़ के 
चली ही गई बबिता..!
#36gyan #hpstrange

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर ज़ख़्म भरते ही नहीं इस दिल के हालातों के, और बढ़ जाता है दर्द, आराम हो जाने के बा'द। ख़्वाब टूटे हैं कई पलकों के दरवाज़े पे, क

read more
ज़ख़्म भरते ही नहीं इस दिल के हालातों के,
और बढ़ जाता है दर्द, आराम हो जाने के बा'द।

ख़्वाब टूटे हैं कई पलकों के दरवाज़े पे,
कुछ नहीं बचता कोई अंज़ाम हो जाने के बा'द।

रूह में जलती रहीं यादों की परछाइयाँ,
और ख़ाली हो गया पैग़ाम हो जाने के बा'द।

एक मंज़र है अधूरे चाँद सा दिल में कहीं,
और गहरा हो गया अंधेरा तमाम हो जाने के बा'द।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
ज़ख़्म भरते ही नहीं इस दिल के हालातों के,
और बढ़ जाता है दर्द, आराम हो जाने के बा'द।

ख़्वाब टूटे हैं कई पलकों के दरवाज़े पे,
क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile