Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खरीदारी रेत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खरीदारी रेत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खरीदारी रेत.

Prakash writer05

बस एक लहर आने तक चलेगी कहानी मेरी !! मै,समुंदर किनारे की रेत पर लिखा एक नाम हूंँ !! मोटिवेशनल कोट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

read more
बस एक लहर आने तक चलेगी कहानी मेरी !!
मै,समुंदर किनारे की रेत पर लिखा एक नाम हूंँ !!

©Prakash writer05 बस एक लहर आने तक चलेगी कहानी मेरी !!
मै,समुंदर किनारे की रेत पर लिखा एक नाम हूंँ !! मोटिवेशनल कोट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

theABHAYSINGH_BIPIN

#sad_qoute एक अधूरा सफ़र एक सफ़र अधूरा रहा, ख्वाहिशों का साथ छूट गया। मंज़िल मेरी रूठ गई, मैं खुद से ही तो रूठ गया।

read more
White एक अधूरा सफ़र

एक सफ़र अधूरा रहा,
ख्वाहिशों का साथ छूट गया।
मंज़िल मेरी रूठ गई,
मैं खुद से ही तो रूठ गया।

दरिया में कश्ती डूब गई,
पतवार मेरी टूट गई।
मैं खुद से ही तो रूठ गया,
मैं खुद से ही तो टूट गया।

ख़्वाब सजाए आँखों ने,
एक पल में सब टूट गया।
सफ़र पर निकला जब,
खुद ही रास्ता भटक गया।

रुका मैं अभिलाषा में,
मुश्किल दौर से गुज़र गया।
माया के भंवर में फँसकर,
भरी ज्येष्ठा में सर्द सा सिहर गया।

एक महल बनाया रेत सा,
जो पल भर में ढह गया।
ख़्वाबों की दीवारें टूटीं,
और दिल भी कहीं बह गया।

साथ किसी का छूट गया,
दर्द सा दिल में बैठ गया।
मैं खुद से ही तो रूठ गया,
मैं खुद से ही तो टूट गया।

दिल मासूम फिर से टूट गया,
मंज़िल मेरी फिर छूट गई।
महबूब मुझसे रूठ गया,
मैं खुद से ही तो टूट गया।
मैं खुद से ही तो रूठ गया।

©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_qoute  
एक अधूरा सफ़र

एक सफ़र अधूरा रहा,
ख्वाहिशों का साथ छूट गया।
मंज़िल मेरी रूठ गई,
मैं खुद से ही तो रूठ गया।

Ghumnam Gautam

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset रेत पर लिखा था पर मिटा उसे लहर गई
फिर तो मैंने हर लहर पे नाम तेरा लिख दिया

©Ghumnam Gautam #SunSet #रेत 
#लहर 
#नाम
#तेरा_नाम 
#ghumnamgautam

theABHAYSINGH_BIPIN

#love_shayari वक़्त के तराजू पर कब तक तौलते, बुरे वक्त की आहट को कब तक टालते। एहसासों को रखकर हाशिये पर, प्यार से यूँ ही कब तक भागते। हर

read more
White वक़्त के तराजू पर कब तक तौलते,
बुरे वक्त की आहट को कब तक टालते।
एहसासों को रखकर हाशिये पर,
प्यार से यूँ ही कब तक भागते।

हर दर्द के पीछे कोई बात होती है,
हर खामोशी में एक आवाज़ होती है।
पलकों के साए से कब तक छिपोगे,
दिल की पुकार से कब तक बचोगे।

प्यार बुरा है, ये बहाना कब तक,
खुद से दूरी का फसाना कब तक।
वक्त की इस रेत पर नाम लिखो,
एक बार प्यार से अपनी राह चुनो।

©theABHAYSINGH_BIPIN #love_shayari 

वक़्त के तराजू पर कब तक तौलते,
बुरे वक्त की आहट को कब तक टालते।
एहसासों को रखकर हाशिये पर,
प्यार से यूँ ही कब तक भागते।

हर

Satish Kumar Meena

रेत

read more
Red sands and spectacular sandstone rock formations रेत पर बने पदचिन्ह संकेत दिया करते हैं कि रास्ता सटीक और मंजिल भी सही है जो गंतव्य तक पहुंचा सकती है।

©Satish Kumar Meena रेत

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर रिश्तों का मकां पत्थरों से नहीं बनता, भरोसे के बिना ये कभी नहीं टिकता। झूठ की दरारें जो इसमें पड़ जाएं, तो हर एहसास रेत में धीर

read more
White रिश्तों का मकां पत्थरों से नहीं बनता,
भरोसे के बिना ये कभी नहीं टिकता।
झूठ की दरारें जो इसमें पड़ जाएं,
तो हर एहसास रेत में धीरे-धीरे सिसकता।

प्यार से सींचो, तो ये फूल खिलते हैं,
वरना हर रिश्ता कांटे जैसा चुभते हैं।
प्यार से सींचो, तो ये अमर हो जाते हैं,
वरना ये जख्म बनकर सदा रुलाते हैं।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
रिश्तों का मकां पत्थरों से नहीं बनता,
भरोसे के बिना ये कभी नहीं टिकता।
झूठ की दरारें जो इसमें पड़ जाएं,
तो हर एहसास रेत में धीर

Shivkumar barman

!! दिसंबर आभार करने का महीना है !! दिसंबर आभार करने का महीना है ये साल भर के तजुर्बों की पोटली है जिसमें 11 महीने लंबी डोरी से गाँठ लग

read more
!! दिसंबर आभार करने का महीना है !!

दिसंबर आभार करने का महीना है 
ये साल भर के तजुर्बों की पोटली है 
जिसमें 11 महीने लंबी डोरी से गाँठ लगी है 

दिन छोटे हो जाते हैं ,
पर दिल बड़े होते हैं इस महीने में 
जनवरी की शुरूआत में ख़ुद से किए गए 
वादों का अब हिसाब किताब होता है ..

.. जो पूरे हुए उन पर गुमान होता है ,
और जो नहीं हो पाये 
उनको कुछ बदलाव के साथ 
अगले साल फिर डायरी में लिख लिया जाता है !! 

पूरे साल की रील मानो सामने घूमती है और कभी थोड़ी
 सी मुस्कुराहट और कभी थोड़ी उदासी ले आती है चेहरे पर।

अच्छा बुरा जैसा भी समय निकला 
पर उस की रेत बजरी समेट कर
 उम्मीद के सीमेंट में मिला कर फिर
 एक नया मकान बनाना है .. अगले साल का 

यूँ तो जनवरी और दिसंबर में
 एक दिन की ही दूरी है पर फ़ासला एक साल का।

ऐसा लगता है जैसे जनवरी धरती है और दिसंबर है अंबर,
 और क्षितिज पर ये दूर से एक रात के लिए मिलते दिखते हैं।

31 तारीख़ को ….तुम छोड़ जाओगे दिसंबर की तरह 
और हम बदल जायेगें जनवरी की तरह...।

©Shivkumar barman  !! दिसंबर आभार करने का महीना है !!

दिसंबर आभार करने का महीना है 
ये साल भर के #तजुर्बों  की पोटली है 
जिसमें 11 महीने लंबी डोरी से गाँठ लग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile