Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दौरान के Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दौरान के from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दौरान के.

    PopularLatestVideo

Rajnikant Chaurasiya

एक शिक्षक के रूप में लगातार 7 साल जुड़े रहने के बाद डायनामिक कोचिंग से मेरी विदाई के दौरान के भावुक पल..... nojoto #TalkOnline #farewell

read more
mute video

Ravendra

मण्डी में संचालित गेहूॅ क्रय केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण बहराइच 18 अप्रैल। रबी विपणन वर्ष 2022-23 समर्थन मूल्य योजना के तहत जनपद में #न्यूज़

read more
mute video

N S Yadav GoldMine

#City सत्यवती के विवाह के पश्चात वहाँ भृगु जी ने आकर अपने पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया और उससे वर माँगने के लिये क्या कहा जानिए !! 👸👸 {Bolo Ji #पौराणिककथा

read more
सत्यवती के विवाह के पश्चात वहाँ भृगु जी ने आकर अपने पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया और उससे वर माँगने के लिये क्या कहा जानिए !! 👸👸
{Bolo Ji Radhey Radhey}
भगवान परशुराम की कथा :- 🌹 परशुराम रामायण काल के दौरान के मुनी थे। पूर्वकाल में कन्नौज नामक नगर में गाधि नामक राजा राज्य करते थे। उनकी सत्यवती नाम की एक अत्यन्त रूपवती कन्या थी। राजा गाधि ने सत्यवती का विवाह भृगुनन्दन ऋषीक के साथ कर दिया। सत्यवती के विवाह के पश्चात वहाँ भृगु जी ने आकर अपने पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया और उससे वर माँगने के लिये कहा। इस पर सत्यवती ने श्वसुर को प्रसन्न देखकर उनसे अपनी माता के लिये एक पुत्र की याचना की। सत्यवती की याचना पर भृगु ऋषि ने उसे दो चरु पात्र देते हुये कहा कि जब तुम और तुम्हारी माता ऋतु स्नान कर चुकी हो तब तुम्हारी माँ पुत्र की इच्छा लेकर पीपल का आलिंगन करें और तुम उसी कामना को लेकर गूलर का आलिंगन करना। फिर मेरे द्वारा दिये गये इन चरुओं का सावधानी के साथ अलग अलग सेवन कर लेना। 

🌹 इधर जब सत्यवती की माँ ने देखा कि भृगु जी ने अपने पुत्रवधू को उत्तम सन्तान होने का चरु दिया है तो अपने चरु को अपनी पुत्री के चरु के साथ बदल दिया। इस प्रकार सत्यवती ने अपनी माता वाले चरु का सेवन कर लिया। योग शक्ति से भृगु जी को इस बात का ज्ञान हो गया और वे अपनी पुत्रवधू के पास आकर बोले कि पुत्री! तुम्हारी माता ने तुम्हारे साथ छल करके तुम्हारे चरु का सेवन कर लिया है। इसलिये अब तुम्हारी सन्तान ब्राह्मण होते हुये भी क्षत्रिय जैसा आचरण करेगी और तुम्हारी माता की सन्तान क्षत्रिय होकर भी ब्राह्मण जैसा आचरण करेगा। इस पर सत्यवती ने भृगु जी से विनती की कि आप आशीर्वाद दें कि मेरा पुत्र ब्राह्मण का ही आचरण करे, भले ही मेरा पौत्र क्षत्रिय जैसा आचरण करे। भृगु जी ने प्रसन्न होकर उसकी विनती स्वीकार कर ली। 
{Rao Sahab N S Yadav}
🌹 समय आने पर सत्यवती के गर्भ से जमदग्नि का जन्म हुआ। जमदग्नि अत्यन्त तेजस्वी थे। बड़े होने पर उनका विवाह प्रसेनजित की कन्या रेणुका से हुआ। रेणुका से उनके पाँच पुत्र हुये जिनके नाम थे रुक्मवान, सुखेण, वसु, विश्वानस और परशुराम। एक बार रेणुका सरितास्नान के लिये गई। दैवयोग से चित्ररथ भी वहाँ पर जल-क्रीड़ा कर रहा था। चित्ररथ को देख कर रेणुका का चित्त चंचल हो उठा। इधर जमदग्नि को अपने दिव्य ज्ञान से इस बात का पता चल गया। इससे क्रोधित होकर उन्होंने बारी-बारी से अपने पुत्रों को अपनी माँ का वध कर देने की आज्ञा दी। रुक्मवान, सुखेण, वसु और विश्वानस ने माता के मोहवश अपने पिता की आज्ञा नहीं मानी, किन्तु परशुराम ने पिता की आज्ञा मानते हुये अपनी माँ का सिर काट डाला। अपनी आज्ञा की अवहेलना से क्रोधित होकर जमदग्नि ने अपने चारों पुत्रों को जड़ हो जाने का शाप दे दिया और परशुराम से प्रसन्न होकर वर माँगने के लिये कहा। इस पर परशुराम बोले कि हे पिताजी! मेरी माता जीवित हो जाये और उन्हें अपने मरने की घटना का स्मरण न रहे। परशुराम जी ने यह वर भी माँगा कि मेरे अन्य चारों भाई भी पुनः चेतन हो जायें और मैं युद्ध में किसी से परास्त न होता हुआ दीर्घजीवी रहूँ। जमदग्नि जी ने परशुराम को उनके माँगे वर दे दिये।

🌹 इस घटना के कुछ काल पश्चात एक दिन जमदग्नि ऋषि के आश्रम में कार्त्तवीर्य अर्जुन आये। जमदग्नि मुनि ने कामधेनु गौ की सहायता से कार्त्तवीर्य अर्जुन का बहुत आदर सत्कार किया। कामधेनु गौ की विशेषतायें देखकर कार्त्तवीर्य अर्जुन ने जमदग्नि से कामधेनु गौ की माँग की किन्तु जमदग्नि ने उन्हें कामधेनु गौ को देना स्वीकार नहीं किया। इस पर कार्त्तवीर्य अर्जुन ने क्रोध में आकर जमदग्नि ऋषि का वध कर दिया और कामधेनु गौ को अपने साथ ले जाने लगा। किन्तु कामधेनु गौ तत्काल कार्त्तवीर्य अर्जुन के हाथ से छूट कर स्वर्ग चली गई और कार्त्तवीर्य अर्जुन को बिना कामधेनु गौ के वापस लौटना पड़ा।

🌹 इस घटना के समय वहाँ पर परशुराम उपस्थित नहीं थे। जब परशुराम वहाँ आये तो उनकी माता छाती पीट-पीट कर विलाप कर रही थीं। अपने पिता के आश्रम की दुर्दशा देखकर और अपनी माता के दुःख भरे विलाप सुन कर परशुराम जी ने इस पृथ्वी पर से क्षत्रियों के संहार करने की शपथ ले ली। पिता का अन्तिम संस्कार करने के पश्चात परशुराम ने कार्त्तवीर्य अर्जुन से युद्ध करके उसका वध कर दिया। इसके बाद उन्होंने इस पृथ्वी को इक्कीस बार क्षत्रियों से रहित कर दिया और उनके रक्त से समन्तपंचक क्षेत्र में पाँच सरोवर भर दिये। अन्त में महर्षि ऋचीक ने प्रकट होकर परशुराम को ऐसा घोर कृत्य करने से रोक दिया। अब परशुराम ब्राह्मणों को सारी पृथ्वी का दान कर महेन्द्र पर्वत पर तप करने हेतु चले आये हैं।

©N S Yadav GoldMine #City सत्यवती के विवाह के पश्चात वहाँ भृगु जी ने आकर अपने पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया और उससे वर माँगने के लिये क्या कहा जानिए !! 👸👸
{Bolo Ji

khushboo subraj tiwari

गुफ़्तगू के दौरान.....

read more
बड़ी बड़ी हस्ती मिट्टी में मिल जाती है,
जब भी कलम की श्याही कोरे पन्नों से  गुफ़्तगू के दौरान कुछ फ़रमाती है ।। गुफ़्तगू के दौरान.....

pintu bihari

दोस्ती के दौरान

read more
दुश्मन जैसे दोस्त मैंने उनसे दोस्ती की ! 
कि अपने  गम को दुर करू 
लेकिन उन्होंने गम को और 
बठाया दोस्ती के दौरान

Pradeep kannaujiya

ट्रेनिंक के दौरान #विचार

read more
mute video

Vikas samastipuri

नींद के दौरान, #bharat

read more
mute video

Vikas samastipuri

निंद के दौरान। #Trees #कविता

read more
शीर्षक, निंद के दौरान ।

जब सो रहे थे क्या कमाल हुआ
कई लोग आए सबाल हुआ
उसी दौरान दिल्ली में भी बबाल हुआ
घर के सामने रोड जाम

फिर मंत्री जी से सबाल हुआ
दुर्घटना का कैसा अंजाम हुआ
उसी दौरान हवाई जहाज
मंत्री जी को ले खिसक गई
यह कैसा संजोग हुआ

कितनों इस धरातल पे आये
और कितनों स्वर्गवास को गयें
फिर पापा की डांट सुनाई दी
विकास तुम्हें न असर हुआ
रखवाली वाले खेतों को
जानवरों ने पुरा साफ किया

यह तो बहुत बुरा हुआ
निंद हमारी तब तक जुड़ा हुआ
निंद हमारी तब तक जुड़ा हुआ।

कवि, विकास
शोभन बड़गॉंव समस्तीपुर
बिहार।

©kavi vikash निंद के दौरान।

#Trees

Ajay Kumar

भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान। #nojotophoto

read more
 भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान।

RAHUL xyz TEOTIA

संघर्ष के दौरान काम करना

read more
समाज में जब तक शिक्षा का मतलब नोकरी पाना है तब तक नौकर। ही पेदा  होगे ########@राहुल तेवतिया संघर्ष के दौरान काम करना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile