Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दौर_ए_ज़िन्दगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दौर_ए_ज़िन्दगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 11 Followers
  • 11 Stories

Vijay Kumar

Chandni

अपनो के ही कॉल आते है जब।
तब देख के भी कॉल अनदेखा कर देते है।
अब बताओ हम कौन से दौर से गुजर

©Chandni #दौर_ए_ज़िन्दगी

पूर्वार्थ

इश्क़ का दौर था तब भी,
इश्क़ का दौर है अब भी ।
कसक कुछ और थी तब भी,
दिल का शौर है अब भी ।
मैं चाहत को नगमो में सुना देता
मगर सुन ले.
#झूठा_यार_मेरा_था
किस्सा जो तुम्हारा था
वो पुरा हो नही पाया  था ।।
राधा सा अधूरा है
मीरा सा वो पागल है ।
गीतासार सा पुरा है
गंगा सा वो निर्मल है ।

बस तुम जान लो मेरे प्रेम
की वो परिभाषा
तुलसी सा वो पावन है
कान्हा सा वो चंचल है ।।

मैं अपने गीत गजलो से तुम्हे
पैगाम करता हूँ ।
#नजराना_प्यार_का लिखकर मै
सुबह ओ शाम करता हूँ ।
मैं गाता हूँ, मैं लिखता हूँ, 
भटकता हूँ मोहब्बत मे
और दुनिया ये समझती है कि
मैं भी आशिकी करता हूँ..!!

©पूर्वार्थ #इश्क
#दौर_ए_ज़िन्दगी
#नोजोटोहिन्दी

Aparna Dubey

वो दौर कुछ और था ,ये दौर कुछ और है
उस वक़्त में तु था ,इस वक़्त में "मैं "हुँ।
समय बीतता गया और ख़्वाहिशें बदलती गई
उस वक़्त ख्वाहिशों में सिर्फ तू था
अब ख़्वाहिशों में भी "सिर्फ मैं" हूं, सिर्फ "मैं"
ऐसा नहीं है कि जज़्बात बदल गये
पर यारा जीने के अंदाज़ बदल गये
खुशियों के साज बदल गये, रोशनी के मिज़ाज बदल गए
मुक़ाम तो अब भी वही है ,पर जाने के रास्ते ही बदल गये
मिलेंगें कभी हम तो तुम पाओगे हमारे तो अल्फ़ाज बदल गये
इन नज़रों के गुनाहगार बदल गये, करीम हमपर उस ईस्वर का हुआ कि आज मोतियाँ भी कोड़ियों के दाम बिक गये।

©Aparna Dubey #दौर#दौर_ए_ज़िन्दगी

GULSHAN BODHISATVA

Neetish Patel

सोया है कुछ मुझ में इतना 
की मै रातों में जागा हूं

छूट गए कुछ रिश्ते पीछे 
किस्मत का मै मारा हूं

मंजिल का जब पता नही 
उस दौड़ मे भी भागा हूं

सोया है कुछ मुझ में इतना 
की मै रातों में जागा हूं #किस्मत #दौर_ए_ज़िन्दगी #रिश्ते #yqbaba #yqdidi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile