Nojoto: Largest Storytelling Platform

New dosti ghazal Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about dosti ghazal from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

Satya Chandan

#ghazal

read more
White उस दर्दमंद शख्स को आराम क्या मिले
जिसको दवा मिले न किसी की दुआ मिले
हम लोग साथ साथ हैं तब तक ही ज़िंदगी
जब तक न मेरी मौत को मेरा पता मिले
तुझको भी इंतजार है चाहत के अक्स का
मुझको भी है तलाश कोई आइना मिले
ये क्या कि रोज़ इश्क़ ओ मुहब्बत पे बात हो
अब गुफ्तगू का कोई तो पहलू नया मिले
अपनी उदासियां न किसी को दिखाइए
दुनिया तो चाहती है कोई मुददआ मिले
अहसाँ के तौर पर न मुआफी कुबूल है
मैं हूं गुनाहगार तो मुझको सज़ा मिले
अश्कों की इस किताब को रखिए संभाल करऔर तब दिखाइए जब इसे पारसा मिले
सत्य चंदन

©Satya Chandan #ghazal

RUPESH Kr SINHA

#Dosti

read more
White संपति के लिए भाई-भाई के बीच 
झगड़ा होने से 
लाख गुना बेहतर है संपति का
 ना होना🌪️🌪️🌪️

©RUPESH Kr SINHA #Dosti

MSA RAMZANI

Ghazal

read more
मुल्क में फिरका परस्ती को हवा दी तुमने 
यानि अंग्रेज की फिर याद दिला दी तुमने

चादर असमत की कभी सर पे जला दी तुमने 
कभी मजलूम की गर्दन भी उड़ा दी तुमने 

रूह जब छोड गई तन तो सदा दी तुमने 
ए मसीहाओ बहुत देर लगा दी तुमने

तुमने हमदर्दी व इख्लाक की कब्रे खोदी 
अपने ही मुल्क की तहजीब गवां दी तुमने

जिस कहानी से तफरीक की बू आती है 
क्या कयामत है कि वो बच्चों को सुना दी तुमने

हम अगर शमा मुहब्बत भी जलाये तो जलन हो तुमको 
सारे गुलशन में तो ऐ रमजानी आग लगा दी तुमने
17/6/15

©MSA RAMZANI Ghazal

MSA RAMZANI

Ghazal

read more
शहर ए उल्फत में जिसे देखा था 
हू-ब-हू वो तेरे जैसा था

तेरी यादे थी मेरी हमराही 
वरना मैं और घना सहरा था

भीगी भीगी थी निगाहें उसकी 
हिज्र में मेरे वो भी रोया था

आज भी दिल में बसा रखा है 
दर्दे उल्फत जो कभी पाया था

इश्क की तपती हुई राहो मे 
टूटी दीवार का मैं साया था

क्या मुहब्बत में महकते दिन थे 
टूटकर उसने मुझे चाहा था

महकी महकी है, फिजाय रमजानी
कौन ख्वाबो में मेरे आया था

14/10/15-

©MSA RAMZANI Ghazal

Rajneesh Kumar

#ghazal se

read more
White उसी रफ़्तार से चलती है गाड़ी
तुम्हारे प्यार से चलती है गाड़ी

©Rajneesh Kumar #ghazal se

अभी कुछ बाकी हैं

#Dosti

read more
White चाय रखी है टेबल पर इतवार पुराने ले आओ । हम केहे देंगे कल छुट्टी है तुम यार पुराने ले आओ  गाव की गलियों का मौसम रूमानी ले आओ ज़िन्दगी जीने का अंदाज पुराना ले आओ !

©अभी कुछ बाकी हैं #Dosti

Ankit yadav_30

#Dosti

read more
White सबने सुना महाकुंभ की घटना 
पर कोई जान न सका वहां की दूसरी घटना 
दो जगह हुई थी भगदड़ लेकिन केवल एक की आई खबर
और न जाने कितने अपने परिवार से गए होंगे बिछड़ 

लाखों लोग चिल्ला रहे थे
अपनी जान की गुहार लगा रहे थे
लेकिन लोग एक दूसरे के ऊपर ही चढ़े जा रहे थे

किसी के टूटे दांत , तो किसी के छूटे श्वास
कुछ हो रहे थे बेहोश , तो कुछ को लगी थी प्यास 
कोई तो उन्हें पानी पिलाता यही थी उन्हें आश 

दबते मरते रह गए बुजुर्ग, बच्चे , पुरुष और महिला
पर किसी प्रकार का  उनको मदद नहीं मिला 
कुछ ऐसे थे वहां के हालात 
पर मीडिया से लेकर प्रशासन था इस घटना से अज्ञात 

कोई जान बचाने के लिए चढ़ा टावर पर तो कोई चढ़ा पहाड़ पर
सबका एक ही सवाल था क्यों नहीं थे तैनात सुरक्षाकर्मी वहां पर ।।

©Ankit yadav #Dosti

a̶a̶j̶a̶d̶ p̶a̶r̶i̶n̶d̶e

#Dosti

read more
White थि मुझको जरुरत बहोत ज़ब तुम्हारी 
यार तुम भूल न जाना 
तुम भी लापता थे।
दुवा करो इस बात को में दिल से न लगाऊ 
 हुवा जिक्र तुम्हारा
तो तुम भी लापता थे।

© a̶a̶j̶a̶d̶ p̶a̶r̶i̶n̶d̶e #Dosti

Ravinder kumar

#Dosti

read more
White यदि जिंदगी में दोस्त,
 ना हो तो यह जिंदगी,
अधूरी सी लगती है।
 इसलिए जिंदगी में कुछ,
 हो या ना हो दोस्तों का,
होना बहुत जरूरी है।

©Ravinder kumar #Dosti

Teju.bhavsar

DOSTI

read more
Teju.Bhavsar

©Teju.bhavsar DOSTI
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile