Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हर किसी के दिल में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हर किसी के दिल में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हर किसी के दिल में.

Harshit Tyagi

हर घर के आंगन में तुलसी होनी चाहिए ।

read more
आप सभी को तुलसी पूजन 
की हादिक शुभकामनाएं
🙏

©Harshit Tyagi हर घर के आंगन में तुलसी होनी चाहिए ।

Himanshi Bharti

#Book हर किताब के नसीब में गुलाब नहीं होता...।। 🌹

read more
Unsplash हमारी तरह हमारी किताब को भी तड़पना पड़ा
तुम्हारा दिया हुआ गुलाब इसकी
किस्मत में न था
हमने जब भी सिसकियाँ भरकर तुम्हें याद किया 
तुम्हारे दिल को पता तक न चला

शायद हमारा ही प्यार कमजोर था
जो तुम्हारी मौजूदगी को हकीकत न बना सका
अब अलविदा कह देंगे तुम्हें भी
इस ढलते साल के साथ
लेकिन तुम साथ नहीं ये दिल अब तक मान न सका।।

©Himanshi Bharti #Book हर किताब के नसीब में गुलाब नहीं होता...।। 🌹

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर इश्क़ के बाज़ार में हर कोई खरीदार नहीं होता, कुछ तो टूटे दिल लिए मुफ्त ही बिखर जाते हैं।

read more
Unsplash इश्क़ के बाज़ार में हर कोई खरीदार नहीं होता,
कुछ तो टूटे दिल लिए मुफ्त ही बिखर जाते हैं।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
इश्क़ के बाज़ार में हर कोई खरीदार नहीं होता,
कुछ तो टूटे दिल लिए मुफ्त ही बिखर जाते हैं।

MOHIT PAL BHAL

राधा कृष्ण के भजन हर हर महादेव

read more

UP 77 KING OFF GOLU PAL

राधा कृष्ण के भजन हर हर महादेव

read more

Abhay Shaw (8100233007)

#poetryunplugged #LIFENEVERDIES किसी के दिल में प्यार हमेशा के लिए रहता है ...!! Love ❤️

read more

नवनीत ठाकुर

हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।

read more
भाईचारा हो जहां, वहां अमन का राज है,
सपनों से सजी दुनिया का यही आगाज़ है।

आओ इस अनमोल जज़्बे को और फैलाएं,
इंसानियत के फूल हर बगिया में खिलाएं।
हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।

©नवनीत ठाकुर हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।

नवनीत ठाकुर

मेरे दिल के हर कोने में है ग़म, मैं अगर न रहूं तो रोना मत।

read more
मेरे दिल के हर कोने में है ग़म,
अगर मैं न भी रहूं तो रोना मत।
मेरे बाद भी तुम मुस्कुराना,
याद आ भी जाए तो खोना मत।

©नवनीत ठाकुर मेरे दिल के हर कोने में है ग़म,
मैं अगर न रहूं तो रोना मत।

Nurul Shabd

वो #हर #दर्द #को #अपने #दिल में छुपाकर #Motivational Shayari

read more

नवनीत ठाकुर

#हर दिल में बसता हिंदुस्तान है

read more
हिमालय की ऊँचाई से, गंगा की पावन धार,
थार के रेगिस्तान में, रेत का अद्भुत संसार।
केदारनाथ-बद्रीनाथ की भूमि का आशीर्वाद,
अमरनाथ के मेले में उमड़ी श्रद्धा की याद।
काशी की दीयों वाली दिवाली, प्रेम की सौगात,
अमृतसर के लंगर में, भक्ति की होती बात।
ब्रज की होली में रंगों का मस्ती भरा शोर,
दुर्गा पूजा की रौनक से सजा कोलकाता का हर छोर।
पुष्कर का मेला और कुंभ का स्नान,
बैसाखी, लोहड़ी, पोंगल, बसा सबका सम्मान।
हर पर्व में झलके संस्कृति का एक ताज,
इस विविधता पर हर दिल को है नाज़।
तमिल में मिठास, संस्कारों का मान,
बंगाली की पूजा, भक्ति का वरदान।
मराठी की जय-जयकार, बाप्पा का सजीला रूप,
पंजाबी लोहड़ी की धुन, संग खुशियों की धूप।
भरतनाट्यम, कथक, ओडिसी, सबका सुंदर संगम,
बिहू की थाप पे थिरके असमिया मन का रंगम।
गरबा, घूमर, लावणी से सजी ये धरती महान,
इस विविधता में एकता, यही है हिंदुस्तान।
त्योहार, मेला, भाषा-नृत्य, सब है भारत की शान,
संस्कृति के हर रंग में बसता ये हिंदुस्तान।

©नवनीत ठाकुर #हर दिल में बसता हिंदुस्तान है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile