Find the Latest Status about हृदय गति का तेज होना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हृदय गति का तेज होना.
Ram Prakash
White हृदय में वो सुकून है एकांत है हर दर्द वहां मौन है शांत है ©Ram Prakash #Sad_Status हृदय
#Sad_Status हृदय
read moreSopiya_Uday
Unsplash तुम किसी आनेवाले का ख़्वाब हो, किसी जानेवाले पर बबाद मत होना ।। ©Sopiya_Uday #traveling तुम किसी आनेवाले का ख़्वाब हो, किसी जानेवाले पर बबाद मत होना ।।
#traveling तुम किसी आनेवाले का ख़्वाब हो, किसी जानेवाले पर बबाद मत होना ।।
read moreअभागा संजय
White माना सफ़र मे हमसफर बड़ी मुश्किल से मिलते हैं ... गोरे गालों पर काले तिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं... यू तो जरूरी नही कि हर बार इश़्क मे हुस्न देखा जाए... कभी कभी उम्दा लहजे से भी सीधे दिल मिलते हैं... ©अभागा संजय हृदय तल की बात💔
हृदय तल की बात💔
read moreRadhe Radhe
इश्क तुझसे है सनम नित्य निरंतर सत्य है पूजा करती हूं अपने हृदय में पुष्प हृदय दान कर। जय श्री राधे ©Radhe Radhe हृदय दान कर
हृदय दान कर
read moreseema patidar
हृदय की चाह है..... तुम्हे हृदय से लगाऊ तुम्हे सोचूं और ..... तुम्ही में खो जाऊं ..... ©seema patidar हृदय की चाह ❣️
हृदय की चाह ❣️
read morevksrivastav
White करीबी रिश्तों का होना बहोत ज़रूरी है मगर रिश्तों में करीबी हो ये ज़रूरी नही ©Vk srivastav करीबी रिश्तों का होना बहोत ज़रूरी है #Quotes #Love #Poetry #Life #Shayari #vksrivastav
करीबी रिश्तों का होना बहोत ज़रूरी है Quotes Love Poetry Life Shayari vksrivastav
read moreविजय कुमार सुतेड़ी
White द्वंद लिए सौ मन मंदिर में मुग्ध हंसी भावों को लेकर जो चलते निष्काम जगत में चैतन्य खोज ही लाते हैं। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। संशय और बंधन से उठकर काम, लोभ और मोह कुचलकर कलि के क्लिष्ट कालचक्र में भी जो धरम ध्वजा लहराते हैं। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। घोर दंश और प्रतिकारों में जो वैरागी बने सहज मन इंद्रजीत सी आभा लेकर चिरंजीव बन जाते है। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। लौकिक आडम्बर की जड़ता भाव शून्य में अर्पण करते जो श्लाघा की क्षुधा भुलाकर परहित मंगल गाते है। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। जीव तत्व का दर्शन शिव में जिन्हें मिला है अंतर्मन में जगत बोध और अनुभव पाकर जो तारतम्य तर जाते है। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं।। ©विजय कुमार सुतेड़ी अभय होना
अभय होना
read moreShashi Bhushan Mishra
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset आदत से मज़बूर हुआ, गिरा तो चकनाचूर हुआ, प्रेम की संकरी गलियों में, ख़ुद से कितना दूर हुआ, गफ़लत में फुंसी समझा, बढ़ा तो फ़िर नासूर हुआ, जिस घर में था अंधियारा, जला दीप पुरनूर हुआ, चढ़ा नशा जब भक्ति का, आठों याम सुरूर हुआ, मंज़िल मिली मुसाफ़िर से, ग़म दिल से क़ाफूर हुआ, देख घटाओं की शोखी, 'गुंजन' हृदय मयूर हुआ, -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #'गुंजन' हृदय मयूर हुआ#
#'गुंजन' हृदय मयूर हुआ#
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
हम दोनों हमेशा पागलों की तरह लड़ते है कभी छोटी बातों पर तो कभी बिना वजह, फिर भी, हमारे बीच एक ऐसा गहरा जुड़ाव है कि एक-दूसरे से दूर रहना नामुमकिन है, झगड़े के बाद भी हम एक-दूसरे की परवाह करते है, मानो हमारी लड़ाई सिर्फ दिखावा हो, चाहे जितनी भी मुश्किलें आएँ, हमारे बीच की इस अटूट समझ और प्यार हमें हमेशा एक साथ बनाए रखता है, जैसे हम एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।... ©Matangi Upadhyay( चिंका ) प्यार में झगड़े लड़ाई का होना अच्छा है🥰 #matangiupadhyay #Nojoto #Love #thought
प्यार में झगड़े लड़ाई का होना अच्छा है🥰 #matangiupadhyay Love #thought
read moreधाकड़ है हरियाणा