Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नाकामयाब Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नाकामयाब from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नाकामयाब.

    LatestPopularVideo

प्रेM लखनवी

     नाकामयाबी से कामयाबी तक का सफर

पता है,कि इक दिन,ये जिंदगी साथ छोड़ जायेगी,फिर भी जीने की चाह है।
पता है,कि इक दिन,तू मुझे तोड़ जायेगी,फिर भी पाने की चाह है।

कल की मौत के डर से, आज कीे जिंदगी का,साथ कैसे छोड़ दूं।
कल के नाकामयाब इश्क के डर से, आज के कामयाब इश्क की,आस कैसे छोड़ दूं।

खूबसूरत जिंदगी के,इक इक पल को,खुशियों से सजा रहा हूं।
कामयाब इश्क के,इक इक नुस्खे को,तुझ पर आजमा रहा हूं।

जिंदगी मेरा साथ देगीे या नहीं,ये मैंने इस पर छोड़ा है।
तू अपना हाथ देगी या नहीं, ये मैंने तुझ पर छोड़ा है।

इस लाजवाब जिंदगी का, मैं साथ कभी न छोड़ पाऊंगा।
ख्वाब में ही सही तेरा, मैं हाथ कभी न छोड़ पाऊंगा।

जिंदगी आज न सही,पर इक दिन,मेरा जिद्दी हौसला देखकर मान जायेगी।
तू आज न सही, पर इक दिन, कामयाब इश्क का फैसला,मेरे हक में डाल जायेगी।

वो पल,जिन्दगी का सबसे हसीन पल होगा,जिस पल को जीना सफल हो जायेगा।
वो पल, हमारा सबसे हसीन पल होगा,जिस पल को इश्क मुकम्मल हो जायेगा।

आखिर में जिन्दगी साथ छोड़ जायेगी, मौत गले लगाएगी।
आखिर में तू मुझे तोड़ जायेगी, तेरी यादें गले लगाएगी।

जूझता रहूंगा आखिरी सांस तक, जिंदगी के साथ के लिए।
जूझता रहूंगा आखिरी सांस तक,बस तेरे हाथ के लिए।

नाकामयाबी से कामयाबी तक के सफर के लिए जूझना और लड़ना ही जिंदगी है।


 #नाकामयाबी_से_कामयाबी_तक_का_सफर

mast malang

गौरतलब देखते हैं मुझे ,
कमियां मुझमें तांकने लगे हैं,,
जो सिर मेरा झुका ना सके ,
वो पाँव मेरे काटने लगे हैं,,,, #नाकामयाबबाहुनर

_PsychoWriter2408_

पहले भरोसा जिता है, फिर तोड़ दिया है,
एक लड़की है जिसने मुझे चाह के छोङ दिया है..!

🖤🖤🖤 #नाकामयाब_मोहब्बत #Nojoto #सपने

Naveen Ojha

नाकामयाब

read more
बाते तो गहराइयो तक डुबी थी
ये तो सोच थी, जो थोड़ी नाकामयाब थी ।। नाकामयाब

Vj Shai (साहब)

नाकामयाब

read more
सफलता नाकामयाब हैं इसलिए 
हम अनाथ हैं साहब !
गर जो कामयाब होते
हमारे भी रिश्तेदार होतें !! नाकामयाब

AJ BADETIA

Parasram Arora

नाकामयाबी..... #ज़िन्दगी

read more
आइना  भी  हैरान है मुझे देख कर कि
क्यों बदले बदले  मेरे सरकार नजर आते है
वक़्त को  मेरी  किस्मत से  परहेज़ है शायद
कामयाबी  से हम  खुद को अभी भी दूर पाते है
कई  बार बुलंदियों छूने से पहले हम  गिर चुके है
फिर भी  कदम बढ़ाने  से  हम खुद को रोक नही पाते है

©Parasram Arora नाकामयाबी.....

Pankaj K Bhagat

नाकामयाबी.....

read more
बहुत नाकामियों पर आप अपनी नाज करते है।
अभी देखी कहां है आपने नाकामयाबी मेरी... नाकामयाबी.....

Deepak Sharma

नाकामयाबी इंसान को तोड़ देती हैँ
ना चाहते हुवे भी नेगेटिब बना देती हैँ
हर कोई आज देता हैँ सलहा हमको
दुनियाँ कि नजर नाकारा बना देती हैँ
ये नहीं कि दुबारा खड़ा हो नहीं सकता
पर दुनियाँ कि नजर मुझे हारा समझ लेती हैँ


अब नहीं डरना मुझे, अब नहीं समझना मुझे
हो कितनी मुश्किल राह पर अब रुकना नहीं मुझे
लाख रोड़े अब आए चाहे मंजिल पाने में मेरी
अब मेरी मेहनत ही बनाएंगी किस्मत मेरी

© Deepak Sharma #नाकामयाबी

अशुनुराग

जीत गया मैं, हर दर्द से

बस तुझे भुलाने की कोशिशें ,नाकामियाब रही! #NojotoQuote #नाकामयाबी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile