Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बर्फ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बर्फ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बर्फ.

Related Stories

    LatestPopularVideo

DR. LAVKESH GANDHI

ना  भूलने वाली वो चाँदनी रात
कश्मीर की  बर्फीली वादियों में
आसमान के नीचे  हम और तुम
बर्फ के साथ करते  अठखेलियां
कभी नहीं भूल पाएंगे कश्मीर की
वह हसीन नैसर्गिक चाँदनी  रात  #बर्फीली वादिया
 #बर्फीलीबनावट #
#yqkashmir #yqkashmiripoetry

DR. LAVKESH GANDHI

बर्फ बर्फीलीवादियां # yqsair yqsafar # yqbaba yqdidi #

read more
सर्द मौसम में चलो कहीं सैर कर आएं
बांँहों में बाँह डाल चलो सैर कर आएं
ऊपर कुहासों से भरा क्षितिज होगा
नीचे फूलों का सजा बाग होगा
वहाँ अकेले हम और तुम होंगे  बर्फ
#बर्फीलीवादियां #
#yqsair #yqsafar #
#yqbaba #yqdidi #

alka mishra

Deepak Kandari

Sheel Sahab

वक़्त बे वक़्त तुझे याद करते हैं  बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा जाम में क्या गिरा,
कि बदनाम हो गया।
देता वो जब तक सफाई, खुद ही शराब हो गया।। #बर्फकाटुकडा

Arpit Dwivedi

एक और शख्स मेरे खाते से निकल ही गया समझो....
एक छोटी सी बात पर दिल दहल ही गया समझो.....!!
ना जाने कौनसी गर्मी लगी इस ठंडे मौसम में उसे.....
बर्फ टुकड़े में क्या हुआ पिघल ही गया समझो....!!!!
अर्पित द्विवेदी।
 #बर्फ_और_तुम

anonymous ❤️❤️

Amit Rawat

Winter and Snowfall  आज बर्फ का है यह मौसम सुहाना,
याद आ रहा उन दिनों हमारा दिल लगाना।


पिछले साल की वह बर्फ की मस्ती,
खिल उठती थी हमारी हर एक कस्ती।। #बर्फ_का_मौसम_सुहाना

CK JOHNY

बर्फानी

read more
बर्फ का टुकड़ा तेरी याद का
न जमता है न पिघलता है। 
खुशी की फिराक में यहाँ
तेरे इश्क़ का गम नया मिलता है। 
गुल तेरी मुहब्बत का सींचा किया
लहू से न मुर्झाता न खिलता है। 
तेरी बिरह का ये काठ कैसा
जो न तो जलता है न सुलगता है। 
कैसा अजीब रिश्ता बनाया तूने
जो न बिगड़ता है न निभता है। 
इस दिल का तू ही बता क्या करूँ
बिन तेरे न मानता है न ही लगता है। 
यूँ तो हर शय हासिल मुझे सिवा तेरे
सब वापिस लेले ओ मेरे महबूब  
तेरे बिन कुछ अच्छा नहीं लगता है। 
कैसे सखा हो प्रीत लगा के 
न तू बिछुड़ता है न मिलता है। 

बर्फ का टुकड़ा तेरी याद का
न जमता न पिघलता है। 

 बर्फानी

Roohi Bhargava

तुझे देख कर मेरी रूह को ठंडक है मिलती, 
कुछ वैसी जैसी बचपन में बर्फ का वो खट्टा मीठा गोला दिया करता था।  #बर्फगोला #YQDIDI
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile