Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्वाति maliwal Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्वाति maliwal from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्वाति maliwal.

    LatestPopularVideo

SONU SUTHAR

स्वाति #कविता

read more
नाम है तुम्हारा स्वाति
घर में चिड़िया की तरह खूब चहचहाती
तुम्हारे घर में होने से एक अलग ही रौनक है आती
बेटा तुम विश्व स्तर पर प्राप्त करो ख्याति
हमेशा खुश रहो दिल में यही दुआ है आती
हमेशा तुम्हारे स्वास्थ्य की मंगल कामना चाहे
तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

©SONU SUTHAR स्वाति

Parasram Arora

स्वाति नक्षत्र #friends #कविता

read more
तुम तट पर खडे हो
और सागर की लहरे उद्वेलित है
तुम्हे प्यास लगी है 
फिर भी तुम प्यासे  हो
क्यों कि तु म चातक  हो  चकोर हो
सागर के जल से नही बुझेगी तुम्हारी प्यास
तुम्हे प्रतिक्षा करनी होगी  स्वाति की.
तुम्हे प्रयीक्षा करनी होगी
उस महत्त. क्षण. की

©Parasram Arora स्वाति नक्षत्र 

#friends

Swati kashyap

Swati- A nakshtra

स्वाति निस्तेज है
रश्मियां तो आने दो
 हे भास्कर भुवन

©Swati kashyap #स्वाति#mywords#nojotohindi

Dhruv Rathee

AAP vs Swati Maliwal Controversy Explained in 2 mins #चुनाव

read more

Poemaholic

आधी जमीन
आधा आसमान है
ये जहान भी कहाँ
पूरा अपने आप है

वैसे ही मैं
वैसे ही तुम हो
स्वाति का मोती मैं
बारिश की पहली 
बूँद तुम हो #मेंऔरतुम #स्वाति #अधूरे

शुभम गर्ग

Jyoti स्वाति झा #story

read more
आज कल के लड़के। आज कल के लड़के।।
बीबी के जाल में रहने लगे।
माँ बाप को छोड़ कर।। 
माँ बाप को छोड़ कर।
ससुराल में रहने लगे।।
               शुभम Raj Jyoti स्वाति झा

Deepak "New Fly of Life"

#स्वाति-ए-आशियाना

read more
आँखें कर रही हैं 
बगावत!
क्योंकि उसने बसाया था
किसी को!
दिमाग़ की भी न सुनी जबकि 
हक़ीक़त पता थी इसको!
हो गया आशियाना अब
किसी और का भले ही!
मग़र भुलाये नहीं भूलते
वो दिल-ए-बुनियाद उसकी!

लेकिन सँभाल के
एहसासों को अब कुछ
नया करना है!!
रोना नहीं है! प्यारी सी है जिंदगी!
इक बार ही तो! मिली है जिंदगी!
तो हँसना है!!
कर के भरोसा हुनर! पे अपने
फिर इक आशियाना बनाना है!!

©Deepak Bisht #स्वाति-ए-आशियाना

Chetanya Jagarwad

#YourQuoteAndMine Collaborating with स्वाति भारद्वाज

read more
दिल टूटने की आवाज दूर तक जाती है।
कुछ कहते-कहते अक्सर आवाज भर्रा जाती है।
हालात कोई समझे तो वाकई समझने वाला चाहिए,
चेहरे की रौनकें, आंखों तले काले घेरों में बदल जाती है।।  #YourQuoteAndMine
Collaborating with स्वाति भारद्वाज

Monika Tigraniya

स्वाति झा @गजलगजल@dost #poem

read more
प्यार के इस शहर की ऐसी रीत क्यों
हर दफा क्यों मैं ही हारूँ हर दफा तेरी जीत क्यों स्वाति झा @गजल#गजल@dost

साहस

#YourQuoteAndMine Collaborating with स्वाति भारद्वाज

read more
लोग बदलते रहे जमाने में इतना शुक्र है।
इश्क था नहीं,तो नफ़रत में कहां फक्र है।।  #YourQuoteAndMine
Collaborating with स्वाति भारद्वाज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile